दूल्हा बनने को तैयार हैं एल्विश यादव, राजस्थान में करेंगे डेस्टिनेश वेडिंग, भारती सिंह ने किया डेट का खुलासा
फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव हर दिन किसा ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस वक्त वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के मंच पर उनकी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. भारती सिंह ने एल्विश की सिर्फ शादी की तारीख ही नहीं बल्कि वेन्यू का भी खुलासा कर दिया है. जानिए वो कब बनेंगे दूल्हा ? ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुआ एल्विश की शादी का खुलासा दरअसल कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेमी फाइनल एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कृष्णा अभिषेक एल्विश से कहते हैं कि, ‘अब तुम अपने लिए एक खाना बनाने वाली. इसपर एल्विश बोलते हैं कि अरे मैं तो बता चुका हूं कि आ रही है.’ View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) भारती सिंह ने रिवील की एल्विश की शादी डेट कृष्णा और एल्विश की इस बातचीत में भारती सिंह भी कूद पड़ती हैं और वो एक्साइटिड होकर कहती हैं कि, ‘ 25 दिसंबर 2025 को शादी करने वाले हैं. तभी एल्विश भी अपनी वेडिंग वेन्यू का खुलासा कर देते हैं. एल्विश कहते हैं कि, हां उदयपुर में होगी यूट्यूबर की ये बात सुनकर सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस देने लगे बधाई सोशल मीडिया पर एल्विश का ये वीडियो छाया हुआ है. हालांकि ये बात एल्विश मजाक में कहते हैं या फिर वो शादी के लिए सीरियस है. ये तो आने वाला वक्त बही बताएगा. बता दें कि लाफ्टर शेफ्स 2 में एल्विश यादव एक्टर कऱण कुंद्रा के साथ कुकिंग करते हुए नजर आते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है और वो जज हरपाल सिंह से काफी स्टार भी जीत चुके हैं. View this post on Instagram A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav) प्रिंस संग झगड़े ने बटोरी थी सुर्खियां इस शो से पहले एल्विश यादव को ‘रोडीज:डबल क्रॉस’ में देखा गया था. एल्विश की टीम इस शो की विनर भी बनी थी. वहीं शो पर उनके प्रिंस नरूला के साथ काफी झगड़े भी हुए थे. दोनों का झगड़ा सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहा था. ये भी पढ़ें - ‘उन्हें किसी और के साथ देखना मुश्किल था...’ अनुराग कश्यप संग तलाक के सालों बाद छलका कल्कि कोचलिन का दर्द

फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव हर दिन किसा ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस वक्त वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के मंच पर उनकी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. भारती सिंह ने एल्विश की सिर्फ शादी की तारीख ही नहीं बल्कि वेन्यू का भी खुलासा कर दिया है. जानिए वो कब बनेंगे दूल्हा ?
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुआ एल्विश की शादी का खुलासा
दरअसल कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेमी फाइनल एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कृष्णा अभिषेक एल्विश से कहते हैं कि, ‘अब तुम अपने लिए एक खाना बनाने वाली. इसपर एल्विश बोलते हैं कि अरे मैं तो बता चुका हूं कि आ रही है.’
View this post on Instagram
भारती सिंह ने रिवील की एल्विश की शादी डेट
कृष्णा और एल्विश की इस बातचीत में भारती सिंह भी कूद पड़ती हैं और वो एक्साइटिड होकर कहती हैं कि, ‘ 25 दिसंबर 2025 को शादी करने वाले हैं. तभी एल्विश भी अपनी वेडिंग वेन्यू का खुलासा कर देते हैं. एल्विश कहते हैं कि, हां उदयपुर में होगी यूट्यूबर की ये बात सुनकर सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाई देता हुआ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस देने लगे बधाई
सोशल मीडिया पर एल्विश का ये वीडियो छाया हुआ है. हालांकि ये बात एल्विश मजाक में कहते हैं या फिर वो शादी के लिए सीरियस है. ये तो आने वाला वक्त बही बताएगा. बता दें कि लाफ्टर शेफ्स 2 में एल्विश यादव एक्टर कऱण कुंद्रा के साथ कुकिंग करते हुए नजर आते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है और वो जज हरपाल सिंह से काफी स्टार भी जीत चुके हैं.
View this post on Instagram
प्रिंस संग झगड़े ने बटोरी थी सुर्खियां
इस शो से पहले एल्विश यादव को ‘रोडीज:डबल क्रॉस’ में देखा गया था. एल्विश की टीम इस शो की विनर भी बनी थी. वहीं शो पर उनके प्रिंस नरूला के साथ काफी झगड़े भी हुए थे. दोनों का झगड़ा सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहा था.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






