दीपिका कक्कड़ की ननद Saba Ibrahim के साथ हुआ स्कैम, खुशियों के बीच एक बार फिर बढ़ी टेंशन
Saba Ibrahim Hotel Booking Scam: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद सबा इब्राहिम पॉपुलर इंफ्लुएंसर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग वीडियोज बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने नए व्लॉग वीडियो में स्कैम के बारे में बताया. दरअसल, सबा और उनकी फैमिली लोनावला घूमने का प्लान बनाती है. सबा के साथ हुआ 50 हजार का फ्रॉड तो सबा के पति सनी और उनकी मैनेजर मिलकर होटल की बुकिंग करते हैं. लेकिन इस बुकिंग के दौरान उनके साथ स्कैम हो जाता है. वीडियो में सनी ने बताया, 'हमारे साथ में बहुत बड़ा फ्रॉड हो गया है. हमने मैनेजर आरती से रिसॉर्ट बुक करवाया था. लेकिन अब वो ये बोल रही है कि वो एक फ्रॉड था. हम पचास हजार रुपये भी डाल चुके थे. मेरे पास सारे स्क्रीनशॉट भी हैं. लेकिन वो फर्जी थी. अब वो फोन भी नहीं उठा रहा है. रिसॉर्ट के नाम से ही वेबसाइट बनाई हुई थी फ्रॉड करने वालों ने. तो जब बुकिंग करने गए तो उसी वेबसाइट से बुक हुआ और अब वो फोन नहीं उठा रहे हैं. हमारा दिमाग खराब हो गया है. हमारे साथ भी फ्रॉड हो गया.' सबा इब्राहिम ने मांगी मदद इसके बाद सबा के पति और मैनेजर ने दोबारा रिसॉर्ट की बुकिंग की. सभी लोग वहां घूमने जाएंगे. आखिर में सबा ने फ्रॉड को लेकर कहा, 'इस वीडियो में उतार- चढ़ाव थे. चीजें बहुत ऊपर नीचे रहीं. सनी के लिए बहुत उतार-चढ़ाव वाला था. क्योंकि उन्होंने पहली बार आरती के साथ मिलकर बुकिंग की और स्कैम हो गया. जब पहली बार स्कैम होता है तो समझ नहीं आता है. अगर आप जानते हो कि कैसे क्या कर सकते हैं, कैसे पैसे मिल सकते हैं तो प्लीज बताना. कोई अगर वकील हो प्लीज हमें बताना.' ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने झेला ब्रेकअप का दर्द, शादी से भी उठ गया भरोसा, 38 साल की उम्र में हैं सिंगल, बोलीं- 'अनलकी हूं'

Saba Ibrahim Hotel Booking Scam: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद सबा इब्राहिम पॉपुलर इंफ्लुएंसर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग वीडियोज बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने नए व्लॉग वीडियो में स्कैम के बारे में बताया. दरअसल, सबा और उनकी फैमिली लोनावला घूमने का प्लान बनाती है.
सबा के साथ हुआ 50 हजार का फ्रॉड
तो सबा के पति सनी और उनकी मैनेजर मिलकर होटल की बुकिंग करते हैं. लेकिन इस बुकिंग के दौरान उनके साथ स्कैम हो जाता है.
वीडियो में सनी ने बताया, 'हमारे साथ में बहुत बड़ा फ्रॉड हो गया है. हमने मैनेजर आरती से रिसॉर्ट बुक करवाया था. लेकिन अब वो ये बोल रही है कि वो एक फ्रॉड था. हम पचास हजार रुपये भी डाल चुके थे. मेरे पास सारे स्क्रीनशॉट भी हैं. लेकिन वो फर्जी थी. अब वो फोन भी नहीं उठा रहा है. रिसॉर्ट के नाम से ही वेबसाइट बनाई हुई थी फ्रॉड करने वालों ने. तो जब बुकिंग करने गए तो उसी वेबसाइट से बुक हुआ और अब वो फोन नहीं उठा रहे हैं. हमारा दिमाग खराब हो गया है. हमारे साथ भी फ्रॉड हो गया.'
सबा इब्राहिम ने मांगी मदद
इसके बाद सबा के पति और मैनेजर ने दोबारा रिसॉर्ट की बुकिंग की. सभी लोग वहां घूमने जाएंगे. आखिर में सबा ने फ्रॉड को लेकर कहा, '
इस वीडियो में उतार- चढ़ाव थे. चीजें बहुत ऊपर नीचे रहीं. सनी के लिए बहुत उतार-चढ़ाव वाला था. क्योंकि उन्होंने पहली बार आरती के साथ मिलकर बुकिंग की और स्कैम हो गया. जब पहली बार स्कैम होता है तो समझ नहीं आता है. अगर आप जानते हो कि कैसे क्या कर सकते हैं, कैसे पैसे मिल सकते हैं तो प्लीज बताना. कोई अगर वकील हो प्लीज हमें बताना.'
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने झेला ब्रेकअप का दर्द, शादी से भी उठ गया भरोसा, 38 साल की उम्र में हैं सिंगल, बोलीं- 'अनलकी हूं'
What's Your Reaction?






