KBC 17 की वापसी से खुश हुए अभिषेक बच्चन, पापा अमिताभ को कह दिया Boss

अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से लोगों को 82 साल की उम्र में भी खूब इंप्रेस कर रहे हैं. फिल्मों के साथ वो अपने रियलिटी शो से भी लोगों को खूब इंप्रेस कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन आ रहा है. केबीसी 17 का पहला प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गया है और इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की वापसी कंफर्म हो गई है. अमिताभ बच्चन की वापसी से फैंस के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी बहुत खुश हैं. अभिषेक ने अपने पापा के कमबैक पर खुशी जाहिर की है. अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर केबीसी का नया प्रोमो शेयर किया है और अपने पापा की तारीफ की है. अभिषेक ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- द बॉस, वो वापस आ गए हैं. केबीसी के साथ अपिनमेंट, इंग्लिश बोलता है.           View this post on Instagram                       A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) ये सीजन होगा खासकौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन और खास होने वाला है क्योंकि शो ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं. शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को आया था. उसके बाद से केबीसी एक क्विज शो से बहुत ज्यादा बन चुका है. शओ में हर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है. शो के 25 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- आज 3 जुलाई, 2025 को, मैं इस साल के केबीसी सीजन पर काम कर रहा हूं. मुझे केबीसी की टीम ने बताया था कि 3 दुलाई 2000 को केबीसी का पहला ब्रॉडकास्ट हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. उसके बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. वो जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं अभिषेक की बात करें तो हाल ही में उनकी कालीधर लापता रिलीज हुई है. अब वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ किंग में नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने झेला ब्रेकअप का दर्द, शादी से भी उठ गया भरोसा, 38 साल की उम्र में हैं सिंगल, बोलीं- 'अनलकी हूं'

Jul 16, 2025 - 13:30
 0
KBC 17 की वापसी से खुश हुए अभिषेक बच्चन, पापा अमिताभ को कह दिया Boss

अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से लोगों को 82 साल की उम्र में भी खूब इंप्रेस कर रहे हैं. फिल्मों के साथ वो अपने रियलिटी शो से भी लोगों को खूब इंप्रेस कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन आ रहा है. केबीसी 17 का पहला प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गया है और इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की वापसी कंफर्म हो गई है. अमिताभ बच्चन की वापसी से फैंस के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी बहुत खुश हैं. अभिषेक ने अपने पापा के कमबैक पर खुशी जाहिर की है.

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर केबीसी का नया प्रोमो शेयर किया है और अपने पापा की तारीफ की है. अभिषेक ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- द बॉस, वो वापस आ गए हैं. केबीसी के साथ अपिनमेंट, इंग्लिश बोलता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

ये सीजन होगा खास
कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन और खास होने वाला है क्योंकि शो ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं. शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को आया था. उसके बाद से केबीसी एक क्विज शो से बहुत ज्यादा बन चुका है. शओ में हर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है. शो के 25 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- आज 3 जुलाई, 2025 को, मैं इस साल के केबीसी सीजन पर काम कर रहा हूं. मुझे केबीसी की टीम ने बताया था कि 3 दुलाई 2000 को केबीसी का पहला ब्रॉडकास्ट हुआ था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. उसके बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. वो जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं अभिषेक की बात करें तो हाल ही में उनकी कालीधर लापता रिलीज हुई है. अब वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ किंग में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने झेला ब्रेकअप का दर्द, शादी से भी उठ गया भरोसा, 38 साल की उम्र में हैं सिंगल, बोलीं- 'अनलकी हूं'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow