दीपिका कक्कड़ की ट्यूमर सर्जरी के दौरान काटना पड़ा लिवर का हिस्सा, शोएब इब्राहिम को लेकर एक्ट्रेस बोलीं- 'घबराए हुए हैं'
Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. एक महीने पहले उनकी सर्जरी हुई थी जिसमें उनके लिवर से टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर रिमूव किया गया था. हाल में भी दीपिका पति शोएब इब्राहिम के साथ दोबारा हॉस्पिटल गई थीं. अब नए व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया है कि ट्यूमर सर्जरी के दौरान दीपिका के लिवर का कुछ हिस्सा भी काटना पड़ा था. नए व्लॉग में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे रुहान और भतीजे हैदर के लिए शॉपिंग करते नजर आते हैं. शॉपिंग के बाद घर लौटने पर दीपिका काफी थकी हुआ दिखती हैं जिसपर शोएब कहते हैं- 'थकान हो जाती है ना कभी-कभी और अभी जो भी हो एक महीना ही हुआ है सर्जरी को. इतना लिवर कटा है.' 'इतना बड़ा ट्यूमर और इतना लिवर गया...'शोएब इब्राहिम अपने हाथ से साइज बताते हुए आगे कहते हैं- 'इतना लिवर गया है इसका, इतना बड़ा ट्यूमर और इतना लिवर गया.' इसके बाद दीपिका कक्कड़ कहती हैं- 'आज मेरे स्टिचेस भी रिमूव हो गए हैं.' फिर शोएब कहते हैं- 'डॉक्टर बोल ही रहे थे कि कभी-कभी एक दिन ऐसा होता है कि आप बस आपको कुछ करने का दिल नहीं करेगा. और अभी तो नेक्स्ट वीक से जब वो (ट्रीटमेंट) स्टार्ट होगा तो पता नहीं कि अच्छा बॉडी कैसे रिएक्ट कर रही है उस चीज को लेकर.' 'ये घबराए हुए हैं अंदर ही अंदर'दीपिका कहती हैं- 'शोएब दिखाते नहीं है लेकिन मुझसे ज्यादा ये घबराए हुए हैं अंदर ही अंदर. क्योंकि झेलना तो इनको ही है, मुझे तो जो होना है हो जाएगा.' इस पर शोएब ने कहा- 'नहीं झेलने वाली बात नहीं है, लेकिन वो एक होता है ना कि यार घर में कोई भी एक फैमिली मेंबर हो, अगर वो अपसेट है किसी भी चीज को लेकर, चाहे वो फिजिकली, बॉडी को लेकर, तबीयत को लेकर, मूड को लेकर, मन को लेकर, तो वो ना अच्छा नहीं लगता. लगता है कि यार सब घर में अल्लाह के करम से हैप्पी हैप्पी रहें.' शोएब आगे कहते हैं- सब खुश रहें और स्पेशली फिजिकली किसी को कभी प्रॉब्लम ना हो. ऐसे प्रोफेशनली कुछ ऊंच-नीच, मुनाफा घाटा वो सब एक अलग बात है. लेकिन फिजिकली अल्लाह पाक सबको अच्छा रखे, वो बस एक रहता है कि यार सबको अच्छा रखे.

Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. एक महीने पहले उनकी सर्जरी हुई थी जिसमें उनके लिवर से टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर रिमूव किया गया था. हाल में भी दीपिका पति शोएब इब्राहिम के साथ दोबारा हॉस्पिटल गई थीं. अब नए व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया है कि ट्यूमर सर्जरी के दौरान दीपिका के लिवर का कुछ हिस्सा भी काटना पड़ा था.
नए व्लॉग में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे रुहान और भतीजे हैदर के लिए शॉपिंग करते नजर आते हैं. शॉपिंग के बाद घर लौटने पर दीपिका काफी थकी हुआ दिखती हैं जिसपर शोएब कहते हैं- 'थकान हो जाती है ना कभी-कभी और अभी जो भी हो एक महीना ही हुआ है सर्जरी को. इतना लिवर कटा है.'
'इतना बड़ा ट्यूमर और इतना लिवर गया...'
शोएब इब्राहिम अपने हाथ से साइज बताते हुए आगे कहते हैं- 'इतना लिवर गया है इसका, इतना बड़ा ट्यूमर और इतना लिवर गया.' इसके बाद दीपिका कक्कड़ कहती हैं- 'आज मेरे स्टिचेस भी रिमूव हो गए हैं.' फिर शोएब कहते हैं- 'डॉक्टर बोल ही रहे थे कि कभी-कभी एक दिन ऐसा होता है कि आप बस आपको कुछ करने का दिल नहीं करेगा. और अभी तो नेक्स्ट वीक से जब वो (ट्रीटमेंट) स्टार्ट होगा तो पता नहीं कि अच्छा बॉडी कैसे रिएक्ट कर रही है उस चीज को लेकर.'
'ये घबराए हुए हैं अंदर ही अंदर'
दीपिका कहती हैं- 'शोएब दिखाते नहीं है लेकिन मुझसे ज्यादा ये घबराए हुए हैं अंदर ही अंदर. क्योंकि झेलना तो इनको ही है, मुझे तो जो होना है हो जाएगा.' इस पर शोएब ने कहा- 'नहीं झेलने वाली बात नहीं है, लेकिन वो एक होता है ना कि यार घर में कोई भी एक फैमिली मेंबर हो, अगर वो अपसेट है किसी भी चीज को लेकर, चाहे वो फिजिकली, बॉडी को लेकर, तबीयत को लेकर, मूड को लेकर, मन को लेकर, तो वो ना अच्छा नहीं लगता. लगता है कि यार सब घर में अल्लाह के करम से हैप्पी हैप्पी रहें.'
शोएब आगे कहते हैं- सब खुश रहें और स्पेशली फिजिकली किसी को कभी प्रॉब्लम ना हो. ऐसे प्रोफेशनली कुछ ऊंच-नीच, मुनाफा घाटा वो सब एक अलग बात है. लेकिन फिजिकली अल्लाह पाक सबको अच्छा रखे, वो बस एक रहता है कि यार सबको अच्छा रखे.
What's Your Reaction?






