ओटीटी से लेकर थिएटर तक, अगले 9 दिनों में क्या स्पेशल आने वाला है, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगस्त का महीना एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए काफी इंटरेस्टिंग था. इस महीने थिएटर्स समेत ओटीटी पर कई जबरदस्त फिल्मों ने ऑडियंस को इंप्रेस किया था. अब अगले 9 दिनों में कौन सी नई फिल्में रिलीज होने वाली है इसकी लिस्ट नोट कर लीजिए. कराटे किड्स लीजेंड्सइस फिल्म में जैकी चैन, राल्फ मैकियो, और बेन वांग मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जागरण के रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की हिंदी डबिंग में अजय देवगन ने जैकी चैन के किरदार को आवाज दी है तो वहीं उनके बेटे युग देवगन ने ली फोंग के किरदार को अपनी आवाज दी है. ये फिल्म 30 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी. नोबडी 2हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर ड्रामा नोबडी 2 इस महीने थिएटर्स में रिलीज होगी. आपको बात दें इस फिल्म को आप 22 अगस्त को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. ये 2021 की हिट फिल्म नोबडी का सीक्वल है.  इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन और रोमांचक कहानी का अदभुत मिश्रण देखने को मिलेगा. ब्रिंग हर बैक ये ऑस्ट्रेलियन सुपरनैचुरल फिल्म भी 22 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फैंस काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में सैली हॉकिन्स, बिल्ली बैरेट, सारा वोंग समेत कई बड़े कलाकार हैं. फाफे कुटनियां प्रेम सिंह सिद्धू द्वारा निर्देशित ये रोमकॉम फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसमें नीरू बाजवा, तानिया, अशोक तांगड़ी, अनीता मीत, गुरबाज सिंह और अन्य कई कलाकर हैं. फिल्म में आपको भरपूर ड्रामा और कॉमेडी के साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा  द क्रॉनिकल्स ऑफ 4.5 गैंगइस मलयालम वेब सीरीज में मुख्य भूमिका दर्शना राजेंद्रन ने निभाई है. इस सीरीज को आप 29 अगस्त से सोनी लिव पर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. इसकी सीरीज में आपको 5 माफियाओं की कहानी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही संजू शिवराम, जगदीश, इंद्रासन, प्रशांत अलेक्जेंडर, श्रीनाथ बाबू, निरंजन मणियनपिल्ला राजू, राहुल राजगोपाल, जिन्स शान, शंभू सुरेश, निरंजन और सचिन जोसेफ ने भी महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाई है. 

Aug 21, 2025 - 22:30
 0
ओटीटी से लेकर थिएटर तक, अगले 9 दिनों में क्या स्पेशल आने वाला है, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगस्त का महीना एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए काफी इंटरेस्टिंग था. इस महीने थिएटर्स समेत ओटीटी पर कई जबरदस्त फिल्मों ने ऑडियंस को इंप्रेस किया था. अब अगले 9 दिनों में कौन सी नई फिल्में रिलीज होने वाली है इसकी लिस्ट नोट कर लीजिए.

कराटे किड्स लीजेंड्स
इस फिल्म में जैकी चैन, राल्फ मैकियो, और बेन वांग मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जागरण के रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की हिंदी डबिंग में अजय देवगन ने जैकी चैन के किरदार को आवाज दी है तो वहीं उनके बेटे युग देवगन ने ली फोंग के किरदार को अपनी आवाज दी है. ये फिल्म 30 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी.


नोबडी 2
हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर ड्रामा नोबडी 2 इस महीने थिएटर्स में रिलीज होगी. आपको बात दें इस फिल्म को आप 22 अगस्त को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. ये 2021 की हिट फिल्म नोबडी का सीक्वल है.  इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन और रोमांचक कहानी का अदभुत मिश्रण देखने को मिलेगा.


ब्रिंग हर बैक 
ये ऑस्ट्रेलियन सुपरनैचुरल फिल्म भी 22 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फैंस काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में सैली हॉकिन्स, बिल्ली बैरेट, सारा वोंग समेत कई बड़े कलाकार हैं.

फाफे कुटनियां 
प्रेम सिंह सिद्धू द्वारा निर्देशित ये रोमकॉम फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसमें नीरू बाजवा, तानिया, अशोक तांगड़ी, अनीता मीत, गुरबाज सिंह और अन्य कई कलाकर हैं. फिल्म में आपको भरपूर ड्रामा और कॉमेडी के साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा 

द क्रॉनिकल्स ऑफ 4.5 गैंग
इस मलयालम वेब सीरीज में मुख्य भूमिका दर्शना राजेंद्रन ने निभाई है. इस सीरीज को आप 29 अगस्त से सोनी लिव पर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. इसकी सीरीज में आपको 5 माफियाओं की कहानी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही संजू शिवराम, जगदीश, इंद्रासन, प्रशांत अलेक्जेंडर, श्रीनाथ बाबू, निरंजन मणियनपिल्ला राजू, राहुल राजगोपाल, जिन्स शान, शंभू सुरेश, निरंजन और सचिन जोसेफ ने भी महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाई है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow