थिएटर्स में हारी थी 'ठग लाइफ', ओटीटी पर जीत गई, 'रेड 2' जैसी हिट पर भी भारी पड़ी कमल हासन की फिल्म!

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' थिएटर्स में कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है. थिएटर्स में जहां ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई, वहीं अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 5 ओटीटी फिल्मों की लिस्ट जारी की है. उस लिस्ट में 'ठग लाइफ' सबसे ऊपर है.  थिएटर में बुरी तरह फ्लॉप रही थी 'ठग लाइफ'‘ठग लाइफ’ को 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया था, लेकिन सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 97.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. लेकिन अब ओटीटी पर इसका प्रदर्शन बिलकुल अलग नजर आ रहा है. ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 5 लिस्ट में 'ठग लाइफ' पहले नंबर परऑरमैक्स मीडिया की इस हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ को 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. व्यूज के मामले में इसने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'रेड 2' से भी आगे निकली ‘ठग लाइफ’अजय देवगन की हिट फिल्म ‘रेड 2’ को भी ओटीटी पर अच्छी सफलता मिली है.  यह फिल्म 3.1 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन 'ठग लाइफ' ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है 'आप जैसा कोई' तीसरे नंबर पर है फिल्म ‘आप जैसा कोई’, जिसे 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं.  इस फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख की जोड़ी नजर आ रही है और इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. ‘हेड्स ऑफ स्टेट’हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स को साथ लेकर बनाई गई ‘हेड्स ऑफ स्टेट’, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने काम किया है, उसे 2.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ‘उप्पु कप्पुरंबु’इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है ‘उप्पु कप्पुरंबु’ जो एक रीजनल फिल्म है और इसे 2 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.  भले ही ‘ठग लाइफ’ थिएटर में फ्लॉप रही हो, लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. यह इस बात का इशारा है कि कुछ फिल्में थिएटर में नहीं चलतीं, लेकिन घर बैठे लोग उन्हें देखना पसंद करते है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर अब वो व्यूज और तारीफें मिल रही हैं, जो इसे थिएटर में नहीं मिल पाई थी. ठग लाइफ की वापसी ने ये बात तो साबित कर दिया है कि डिजिटल वर्ल्ड में फिल्मों को दूसरा मौका भी मिल सकता है और कभी-कभी वो मौका पहले से भी बड़ा साबित हो सकता है. 

Jul 14, 2025 - 23:30
 0
थिएटर्स में हारी थी 'ठग लाइफ', ओटीटी पर जीत गई, 'रेड 2' जैसी हिट पर भी भारी पड़ी कमल हासन की फिल्म!

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' थिएटर्स में कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है. थिएटर्स में जहां ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई, वहीं अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 5 ओटीटी फिल्मों की लिस्ट जारी की है. उस लिस्ट में 'ठग लाइफ' सबसे ऊपर है. 


थिएटर में बुरी तरह फ्लॉप रही थी 'ठग लाइफ'
‘ठग लाइफ’ को 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया था, लेकिन सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 97.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. लेकिन अब ओटीटी पर इसका प्रदर्शन बिलकुल अलग नजर आ रहा है.

ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 5 लिस्ट में 'ठग लाइफ' पहले नंबर पर
ऑरमैक्स मीडिया की इस हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ को 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. व्यूज के मामले में इसने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.


'रेड 2' से भी आगे निकली ‘ठग लाइफ’
अजय देवगन की हिट फिल्म ‘रेड 2’ को भी ओटीटी पर अच्छी सफलता मिली है.  यह फिल्म 3.1 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन 'ठग लाइफ' ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है


'आप जैसा कोई' 
तीसरे नंबर पर है फिल्म ‘आप जैसा कोई’, जिसे 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं.  इस फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख की जोड़ी नजर आ रही है और इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

‘हेड्स ऑफ स्टेट’
हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स को साथ लेकर बनाई गई ‘हेड्स ऑफ स्टेट’, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने काम किया है, उसे 2.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

‘उप्पु कप्पुरंबु’
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है ‘उप्पु कप्पुरंबु’ जो एक रीजनल फिल्म है और इसे 2 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. 

भले ही ‘ठग लाइफ’ थिएटर में फ्लॉप रही हो, लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. यह इस बात का इशारा है कि कुछ फिल्में थिएटर में नहीं चलतीं, लेकिन घर बैठे लोग उन्हें देखना पसंद करते है.

इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर अब वो व्यूज और तारीफें मिल रही हैं, जो इसे थिएटर में नहीं मिल पाई थी. ठग लाइफ की वापसी ने ये बात तो साबित कर दिया है कि डिजिटल वर्ल्ड में फिल्मों को दूसरा मौका भी मिल सकता है और कभी-कभी वो मौका पहले से भी बड़ा साबित हो सकता है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow