'तुम मेरे बेटे हो, और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता...' अभिषेक बच्चन की तारीफ में बिग बी ने बांधे पुल
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों छाए हुए हैं. उनकी इस साल में अभी तक 3 फिल्में आ चुकी हैं और तीनों ही बिल्कुल अलग जॉनर की हैं. अभिषेक की फिल्में देखने के बाद उनके पिता अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं. उन्होंने अभिषेक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक की हर फिल्म देखते हैं और उसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी भी देते हैं. वो बेटे क तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. अब बेटे की तीनों फिल्मों की उन्होंने तारीफ की है. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिग बी ने की बेटे की तारीफ अमिताभ बच्चन ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- 'एक साल में तीन फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं - I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata .. और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार, कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है .. ऐसा, आज के युग में देखना , अलग बात, उसे स्वीकार करना, और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया !! मेरा हृदय से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार. हां हां हां ! तुम मेरे बेटे हो, और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता.' अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कमेंट करके लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. T 5444 - एक साल में तीन ( ३ ) फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकाएँ - I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata ..और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार ; कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है ..ऐसा, आज के युग में… — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2025 अभिषेक की फिल्में अभिषेक की इन तीनों फिल्मों की बात की जाए तो इन्हें सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर भी बहुत पसंद किया गया है. उनकी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक की बात करें तो ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन ओटीटी पर इसे बहुत पसंद किया गया. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. हाउसफुल 5 की बात करें तो ये जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में बहुत बड़ी स्टाकास्ट है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. ये फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हाल ही में अभिषेक की कालीधर लापता ओटीटी पर आई है. इस फिल्म को देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं. ये भी पढ़ें: जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, इस बॉलीवुड एक्टर ने की चौथी शादी

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों छाए हुए हैं. उनकी इस साल में अभी तक 3 फिल्में आ चुकी हैं और तीनों ही बिल्कुल अलग जॉनर की हैं. अभिषेक की फिल्में देखने के बाद उनके पिता अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं. उन्होंने अभिषेक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक की हर फिल्म देखते हैं और उसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी भी देते हैं. वो बेटे क तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. अब बेटे की तीनों फिल्मों की उन्होंने तारीफ की है. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिग बी ने की बेटे की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- 'एक साल में तीन फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं - I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata .. और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार, कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है .. ऐसा, आज के युग में देखना , अलग बात, उसे स्वीकार करना, और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया !! मेरा हृदय से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार. हां हां हां ! तुम मेरे बेटे हो, और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता.' अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कमेंट करके लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
T 5444 - एक साल में तीन ( ३ ) फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकाएँ - I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata ..
और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार ; कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है ..
ऐसा, आज के युग में… — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2025
अभिषेक की फिल्में
अभिषेक की इन तीनों फिल्मों की बात की जाए तो इन्हें सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर भी बहुत पसंद किया गया है. उनकी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक की बात करें तो ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन ओटीटी पर इसे बहुत पसंद किया गया. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
हाउसफुल 5 की बात करें तो ये जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में बहुत बड़ी स्टाकास्ट है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. ये फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हाल ही में अभिषेक की कालीधर लापता ओटीटी पर आई है. इस फिल्म को देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, इस बॉलीवुड एक्टर ने की चौथी शादी
What's Your Reaction?






