तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 8 साल से नहीं दिखीं दिशा वकानी, को-एक्टर दिलीप जोशी ने अब कह दिया ये

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो को 28 जुलाई को 17 साल हो गए. इस मौके पर शो की टीम ने जश्न मनाया. मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्सफ्रेंस भी रखी. यहां सभी एक्टर्स ने शो से जुड़ी अपनी यादें शेयर की. शो में दिशा वकानी दायबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन 2017 में वो मैटरनिटी लीव पर गई और फिर शो में वापसी नहीं की. मेकर्स ने अभी तक उनकी जगह किसी और को कास्ट नहीं किया है. अब दयाबेन को लेकर को-एक्टर दिलीप जोशी ने रिएक्ट किया है. मीडिया से बातचीत में दिलीप जोशी से जब दयाबेन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो दिशा वकानी को मिस करते हैं.  दिशा वकानी को मिस करते हैं दिलीप जोशी उन्होंने कहा, 'हमने 2008 से 2017 तक काम किया है. तो निश्चित रूप से मैं उन्हें मिस करता हूं. ये लंबा समय था और हमने साथ में कई आईकॉनिक सीन किए है. हम दोनों ही थिएटर बैकग्राउंड से हैं. इसीलिए पहले ही दिन से हमारी कैमिस्ट्री बहुत अच्छी थी. पर्सनली को-एक्टर के तौर पर मैं उन्हें निश्चित ही मिस करता हूं क्योंकि उनके साथ सीन बहुत एंजॉय करने वाले थे.' शो में दिशा वकानी के भाई मयूर भी काम करते हैं. वो शो में दयाबेन के भाई सुंदर बने हैं. वो दिशा को याद करते हुए इमोशनल हो गए.  मयूर ने कहा, 'मैं बचपन से अपनी बहन के साथ थिएटर में परफॉर्म कर रहा था. तो मैं असित मोदी सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें इस जर्नी को आगे बढ़ाने का मौका दिया. अपनी बहन के साथ ऐसी जर्नी शेयर करने का मौका किसे मिलता है? आज वो शो का हिस्सा नहीं है. लेकिन हमने दिशा के साथ काम करके एंजॉय किया. ऑडियंस ने हमें प्यार दिया और मैं बहुत आभारी हूं. मैं अपनी बहन को मिस करता हूं.' ये भी पढ़ें- Saiyaara box office collection Day 11: ‘सैयारा’ की दूसरे मंडे घटी कमाई, लेकिन 250 करोड़ के हुई पार, क्या 'छावा' को छोड़ पाएगी पीछे?

Jul 29, 2025 - 09:30
 0
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 8 साल से नहीं दिखीं दिशा वकानी, को-एक्टर दिलीप जोशी ने अब कह दिया ये

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो को 28 जुलाई को 17 साल हो गए. इस मौके पर शो की टीम ने जश्न मनाया. मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्सफ्रेंस भी रखी. यहां सभी एक्टर्स ने शो से जुड़ी अपनी यादें शेयर की. शो में दिशा वकानी दायबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन 2017 में वो मैटरनिटी लीव पर गई और फिर शो में वापसी नहीं की. मेकर्स ने अभी तक उनकी जगह किसी और को कास्ट नहीं किया है.

अब दयाबेन को लेकर को-एक्टर दिलीप जोशी ने रिएक्ट किया है. मीडिया से बातचीत में दिलीप जोशी से जब दयाबेन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो दिशा वकानी को मिस करते हैं. 

दिशा वकानी को मिस करते हैं दिलीप जोशी

उन्होंने कहा, 'हमने 2008 से 2017 तक काम किया है. तो निश्चित रूप से मैं उन्हें मिस करता हूं. ये लंबा समय था और हमने साथ में कई आईकॉनिक सीन किए है. हम दोनों ही थिएटर बैकग्राउंड से हैं. इसीलिए पहले ही दिन से हमारी कैमिस्ट्री बहुत अच्छी थी. पर्सनली को-एक्टर के तौर पर मैं उन्हें निश्चित ही मिस करता हूं क्योंकि उनके साथ सीन बहुत एंजॉय करने वाले थे.'

शो में दिशा वकानी के भाई मयूर भी काम करते हैं. वो शो में दयाबेन के भाई सुंदर बने हैं. वो दिशा को याद करते हुए इमोशनल हो गए. 

मयूर ने कहा, 'मैं बचपन से अपनी बहन के साथ थिएटर में परफॉर्म कर रहा था. तो मैं असित मोदी सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें इस जर्नी को आगे बढ़ाने का मौका दिया. अपनी बहन के साथ ऐसी जर्नी शेयर करने का मौका किसे मिलता है? आज वो शो का हिस्सा नहीं है. लेकिन हमने दिशा के साथ काम करके एंजॉय किया. ऑडियंस ने हमें प्यार दिया और मैं बहुत आभारी हूं. मैं अपनी बहन को मिस करता हूं.'

ये भी पढ़ें- Saiyaara box office collection Day 11: ‘सैयारा’ की दूसरे मंडे घटी कमाई, लेकिन 250 करोड़ के हुई पार, क्या 'छावा' को छोड़ पाएगी पीछे?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow