'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए अच्छी या बुरी पता नहीं कैसी है ये खबर, पर मेकर्स की तो चांदी हो गई है

क्या-क्या-क्या??? तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के बाद अब जेठालाल-बबीता जी की भी नहीं है जरुरत...??? क्यों पढ़कर झटका लगा ना. अरे भाई लगना भी चाहिए. 'हमारे जमाने के' तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इमेजिनेशन बिना दयाबेन, जेठालाल और बबीता जी के करना तारक मेहता फैंस के लिए किसी 'पाप' से कम नहीं है. पर अब शो के मेकर्स खुद इस बात को सच साबित करने में लगे हैं तो कोई कर भी क्या सकता है. शो में ऐसी कहानी लेकर आ गए हैं कि बिना जेठा-बबीता और दया के भी मेकर्स की चांदी ही चांदी है. फिर नंबर वन बना तारक मेहता का उल्टा चश्मादरअसल, पिछले दो हफ्ते से तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर जो टॉप रेटिंग्स की बारिश हो रही है उसे देखकर फैंस का तो चाय-पकौड़ों के साथ पार्टी करने का मन तो जरुर कर रहा होगा. शो में मेकर्स और राइटर्स मिलकर कुछ ऐसा ले आए हैं कि बिना बबीता जी और जेठालाल के भी शो टीआरपी में तूफान बना हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अनुपमा जैसे शोज को साइड सीट पर बैठा दिया है और एक परसेंट भी जेठालाल और बबीता जी की जरुरत महसूस नहीं हो रही है.  शो 26वें हफ्ते की टीआरपी में नंबर वन पर है. शो को 2.5 रेटिंग मिली है. वहीं 25वें हफ्ते में शो 2.3 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर था. 'डर ऐसा कि हंसी छूट जाएगी'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों हॉरर कॉमेडी चल रही है. वहीं शो में जेठालाल और बबीता जी भी नजर नहीं आ रहे हैं. शो में जेठालाल और बबीता जी का रोल निभाने वाले एक्टर्स दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता लीव पर गए हैं. ऐसे में मेकर्स ने भूतनी का ऐसा प्लॉट बनाया कि बस मुंह से क्या बात है ही निकल रहा है. 8 साल की दूरी...अब मिलन उतना जरुरी?बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी 2017 से नहीं दिख रही हैं. उस वक्त उन्होंने पहली प्रेग्नेंसी के लिए मैटरनिटी लीव ली थी. उसके बाद से वो शो में वापस ही नहीं आई हैं. अब वो दो बच्चों की मां बन गई हैं और उनकी देख-रेख कर रही हैं. उस वक्त लगा था कि बिना दयाबेन के शो कैसे चलेगा. लेकिन पिछले 8 साल से शो जबरदस्त चल रहा है. फैंस को उतना ही एंटरटेन कर रहा है. लोगों का कहना है कि दयाबेन के जाने के बाद शो का सारा दारोमदार जेठालाल के कंधे पर आ गया है. जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी ने भी जान भर दी. इसके बाद जेठालाल और बबीता जी के सीक्वेंस भी काफी दिखाए गए. दोनों जब स्क्रीन पर साथ होते हैं तो फैंस पसंद भी करते हैं. लेकिन अब शो बिना जेठालाल और बबीता जी के भी ऐसी सुनामी ला रहा है कि क्या कहने. फैंस को शो की कहानी बहुत जम रही है. बीच में शो की राइटिंग थोड़ी आलसी फील हो रही थी लेकिन अब फिर से वो ही पुरानी जान वापस आ गई है. भूतनी वाले ट्रैक के बाद तो लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या शो के मेकर्स पुराने राइटर्स को वापस ले आए हैं.  क्या है भूतनी वाला ट्रैक?शो में दिखाया गया कि गोकुलधाम सोसायटी वाले एक बंगले पर पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. इस पिकनिक में जेठालाल, बबीता जी, अय्यर और मिस्टर एंड मिसेज हाथी साथ नहीं है. गोकुलधाम वाले जिस बंगले में जाते हैं वो भूतिया है. इस भूतिया बंगले में सभी लोग 2 दिन ठीक से बिताते हैं लेकिन तीसरे दिन हालत खराब हो जाती है.  सबसे पहले आत्माराम को भूतनी के दर्शन होते हैं, जिसके बाद से आत्माराम की आत्मा डर से ही कहीं खो सी जाती है. उसके बाद सारे लोग भी भूतनी के डर का शिकार होते हैं. हालांकि, अब पोपटलाल ने भूतनी का खेल बिगाड़ दिया है. पोपटलाल के पत्रकार वाले दिमाग ने जो भूतनी पानी के ऊपर चल रही थी उसे पूरी तरह पानी में डुबो दिया है. दरअसल, जो लड़की भूतनी बनकर डरा रही थी वो भूतनी नहीं  चकोरी ही है. हालांकि, ये अभी सामने नहीं आया है कि चकोरी को ऐसा करने के लिए किसने कहा था. आने वाले एपिसोड में इस राज से भी पर्दा उठ जाएगा.

Jul 11, 2025 - 21:30
 0
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए अच्छी या बुरी पता नहीं कैसी है ये खबर, पर मेकर्स की तो चांदी हो गई है

क्या-क्या-क्या???

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के बाद अब जेठालाल-बबीता जी की भी नहीं है जरुरत...??? क्यों पढ़कर झटका लगा ना. अरे भाई लगना भी चाहिए. 'हमारे जमाने के' तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इमेजिनेशन बिना दयाबेन, जेठालाल और बबीता जी के करना तारक मेहता फैंस के लिए किसी 'पाप' से कम नहीं है. पर अब शो के मेकर्स खुद इस बात को सच साबित करने में लगे हैं तो कोई कर भी क्या सकता है. शो में ऐसी कहानी लेकर आ गए हैं कि बिना जेठा-बबीता और दया के भी मेकर्स की चांदी ही चांदी है.

फिर नंबर वन बना तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दरअसल, पिछले दो हफ्ते से तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर जो टॉप रेटिंग्स की बारिश हो रही है उसे देखकर फैंस का तो चाय-पकौड़ों के साथ पार्टी करने का मन तो जरुर कर रहा होगा. शो में मेकर्स और राइटर्स मिलकर कुछ ऐसा ले आए हैं कि बिना बबीता जी और जेठालाल के भी शो टीआरपी में तूफान बना हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अनुपमा जैसे शोज को साइड सीट पर बैठा दिया है और एक परसेंट भी जेठालाल और बबीता जी की जरुरत महसूस नहीं हो रही है. 

  • शो 26वें हफ्ते की टीआरपी में नंबर वन पर है.
  • शो को 2.5 रेटिंग मिली है.
  • वहीं 25वें हफ्ते में शो 2.3 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर था.


'डर ऐसा कि हंसी छूट जाएगी'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों हॉरर कॉमेडी चल रही है. वहीं शो में जेठालाल और बबीता जी भी नजर नहीं आ रहे हैं. शो में जेठालाल और बबीता जी का रोल निभाने वाले एक्टर्स दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता लीव पर गए हैं. ऐसे में मेकर्स ने भूतनी का ऐसा प्लॉट बनाया कि बस मुंह से क्या बात है ही निकल रहा है.

8 साल की दूरी...अब मिलन उतना जरुरी?
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी 2017 से नहीं दिख रही हैं. उस वक्त उन्होंने पहली प्रेग्नेंसी के लिए मैटरनिटी लीव ली थी. उसके बाद से वो शो में वापस ही नहीं आई हैं. अब वो दो बच्चों की मां बन गई हैं और उनकी देख-रेख कर रही हैं. उस वक्त लगा था कि बिना दयाबेन के शो कैसे चलेगा. लेकिन पिछले 8 साल से शो जबरदस्त चल रहा है. फैंस को उतना ही एंटरटेन कर रहा है. लोगों का कहना है कि दयाबेन के जाने के बाद शो का सारा दारोमदार जेठालाल के कंधे पर आ गया है. जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी ने भी जान भर दी. इसके बाद जेठालाल और बबीता जी के सीक्वेंस भी काफी दिखाए गए. दोनों जब स्क्रीन पर साथ होते हैं तो फैंस पसंद भी करते हैं.


लेकिन अब शो बिना जेठालाल और बबीता जी के भी ऐसी सुनामी ला रहा है कि क्या कहने. फैंस को शो की कहानी बहुत जम रही है. बीच में शो की राइटिंग थोड़ी आलसी फील हो रही थी लेकिन अब फिर से वो ही पुरानी जान वापस आ गई है. भूतनी वाले ट्रैक के बाद तो लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या शो के मेकर्स पुराने राइटर्स को वापस ले आए हैं. 

क्या है भूतनी वाला ट्रैक?
शो में दिखाया गया कि गोकुलधाम सोसायटी वाले एक बंगले पर पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. इस पिकनिक में जेठालाल, बबीता जी, अय्यर और मिस्टर एंड मिसेज हाथी साथ नहीं है. गोकुलधाम वाले जिस बंगले में जाते हैं वो भूतिया है. इस भूतिया बंगले में सभी लोग 2 दिन ठीक से बिताते हैं लेकिन तीसरे दिन हालत खराब हो जाती है. 

सबसे पहले आत्माराम को भूतनी के दर्शन होते हैं, जिसके बाद से आत्माराम की आत्मा डर से ही कहीं खो सी जाती है. उसके बाद सारे लोग भी भूतनी के डर का शिकार होते हैं. हालांकि, अब पोपटलाल ने भूतनी का खेल बिगाड़ दिया है. पोपटलाल के पत्रकार वाले दिमाग ने जो भूतनी पानी के ऊपर चल रही थी उसे पूरी तरह पानी में डुबो दिया है. दरअसल, जो लड़की भूतनी बनकर डरा रही थी वो भूतनी नहीं  चकोरी ही है. हालांकि, ये अभी सामने नहीं आया है कि चकोरी को ऐसा करने के लिए किसने कहा था. आने वाले एपिसोड में इस राज से भी पर्दा उठ जाएगा.


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow