Ex बॉयफ्रेंड ने खोली तान्या मित्तल की पोल, बोले- आध्यात्मिकता है दिखावा, 4 लड़के एक साथ पटाने की कहती है बात
बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है. इस सीजन के सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं तान्या मित्तल. शो में वो अपने एटीट्यूड की वजह से चर्चा में हैं. इसी बीच तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने उन पर कई तरह करे आरोप लगाए हैं. बलराज का कहना है कि तान्या फेक और दिखावा करने वाली हैं. बलराज ने कहा,' एक तरफ तो तान्या आध्यात्मिकता की बातें करती हैं और दूसरी तरफ चार-चार बॉयफ्रेंड एक साथ रखने की बातें करती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो अपने स्टाफ के संग भी बुरा बर्ताव करती है.' स्टैंडर्ड से मैच करने वाली चीजों की करती है तलाश बलराज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये सभी खुलासे किए हैं. बलराज का कहना है कि अपने ईगो को संतुष्ट करे के लिए तान्या रिश्ते निभाती है. उसका जब काम निकल जाता है तो वो लोगों को इस्तेमाल कर फेंक देती है. वो हमेशा ही अपने स्टैंडर्ड से मैच खाने वाली चीजों की तलाश में रहती है. View this post on Instagram A post shared by ???????????????????????? ???????????????????? (@talkwithbalraj) स्टाफ संग नहीं है अच्छा व्यवहार बलराज ने बताया,'वो कहती है कि चांदी के बर्तनों में पानी पीती हूं और सोने की थाली में खाती हूं.लेकिन, सच ये है कि वो एक सिंपल बोतल और गिलास से पानी पीती हैं. वो सिर्फ दिखावा करके अपनी इमेज बनाने की कोशिश करती है. अपने स्टाफ के संग भी उसका अच्छा व्यवहार नहीं है.' तान्या ने कहा- मुझे सब बॉस बुलाते हैं बलराज ने ये भी कहा कि वो किसी को ना तो नीचा दिखाना चाहते हैं और ना बेइज्जत करना चाहते हैं. बस वो चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. दऱअसल, बिग बॉस 19 में तान्या ने कहा कि उनके संग काम करने वाले सभी लोग उन्हें बॉस बुलाते हैं. चिढ़ गए बलराज ऐसे में शो के अंदर भी सभी लोग उन्हें बॉस बुलाएं. तान्या की इस बात से बलराज काफी चिढ़ गए. उन्होंने पोस्ट कर लिखा,'बॉस बोलते हो सब? पहले बॉस का लेवल तो लेकर आओ. क्या तुम्हारे अंदर वो ईमानदारी और संवेदनशीलता है जो एक बॉस बनने के लिए चाहिए.?' View this post on Instagram A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalfitness) उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा,'एक लड़की जो अक्सर कहती रहती है कि मैं बहुत ज्यादा आध्यात्मिक हूं और फिर स्टेज पर जाकर बोलती है कि अंदर चार लड़कों को पटाऊंगी..कभी भी वो आध्यात्मिक रूप से समर्पित नहीं हो सकती.' ये भी पढ़ें:-एक्स-हसबैंड के साथ गणपति बप्पा को घर लाईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- आप लोग दोबारा शादी कर लो

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है. इस सीजन के सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं तान्या मित्तल. शो में वो अपने एटीट्यूड की वजह से चर्चा में हैं. इसी बीच तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने उन पर कई तरह करे आरोप लगाए हैं.
बलराज का कहना है कि तान्या फेक और दिखावा करने वाली हैं. बलराज ने कहा,' एक तरफ तो तान्या आध्यात्मिकता की बातें करती हैं और दूसरी तरफ चार-चार बॉयफ्रेंड एक साथ रखने की बातें करती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो अपने स्टाफ के संग भी बुरा बर्ताव करती है.'
स्टैंडर्ड से मैच करने वाली चीजों की करती है तलाश
बलराज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये सभी खुलासे किए हैं. बलराज का कहना है कि अपने ईगो को संतुष्ट करे के लिए तान्या रिश्ते निभाती है. उसका जब काम निकल जाता है तो वो लोगों को इस्तेमाल कर फेंक देती है. वो हमेशा ही अपने स्टैंडर्ड से मैच खाने वाली चीजों की तलाश में रहती है.
View this post on Instagram
स्टाफ संग नहीं है अच्छा व्यवहार
बलराज ने बताया,'वो कहती है कि चांदी के बर्तनों में पानी पीती हूं और सोने की थाली में खाती हूं.लेकिन, सच ये है कि वो एक सिंपल बोतल और गिलास से पानी पीती हैं. वो सिर्फ दिखावा करके अपनी इमेज बनाने की कोशिश करती है. अपने स्टाफ के संग भी उसका अच्छा व्यवहार नहीं है.'
तान्या ने कहा- मुझे सब बॉस बुलाते हैं
बलराज ने ये भी कहा कि वो किसी को ना तो नीचा दिखाना चाहते हैं और ना बेइज्जत करना चाहते हैं. बस वो चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. दऱअसल, बिग बॉस 19 में तान्या ने कहा कि उनके संग काम करने वाले सभी लोग उन्हें बॉस बुलाते हैं.
चिढ़ गए बलराज
ऐसे में शो के अंदर भी सभी लोग उन्हें बॉस बुलाएं. तान्या की इस बात से बलराज काफी चिढ़ गए. उन्होंने पोस्ट कर लिखा,'बॉस बोलते हो सब? पहले बॉस का लेवल तो लेकर आओ. क्या तुम्हारे अंदर वो ईमानदारी और संवेदनशीलता है जो एक बॉस बनने के लिए चाहिए.?'
View this post on Instagram
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा,'एक लड़की जो अक्सर कहती रहती है कि मैं बहुत ज्यादा आध्यात्मिक हूं और फिर स्टेज पर जाकर बोलती है कि अंदर चार लड़कों को पटाऊंगी..कभी भी वो आध्यात्मिक रूप से समर्पित नहीं हो सकती.'
ये भी पढ़ें:-एक्स-हसबैंड के साथ गणपति बप्पा को घर लाईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- आप लोग दोबारा शादी कर लो
What's Your Reaction?






