तनुश्री दत्ता का बड़ा आरोप- नाना पाटेकर सहित बॉलीवुड माफिया मुझे डरा रहे, परेशान कर रहे
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि घर में भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. तनुश्री ने अब एबीपी न्यूज से खास बातचीत में इस बताया कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है. बॉलीवुड गिरोह भी है शामिल तनुश्री दत्ता ने कहा- 'नाना पाटेकर की इन्वॉलमेंट है. इसमें वो अकेला नहीं है. बॉलीवुड माफिया, गिरोह भी इसमें शामिल है. हम सबको पता है कि सुशांत सिंह के साथ क्या हुआ था. उनके करीबी लोगों को हटाया गया था. ऐसा ही मेरे साथ भी हो रहा है. वो अकेला ऑपरेट नहीं कर रहा है.' तनुश्री ने कहा- 'इन सबको डर है कि मैंने कर लिया तो...ये लड़कियों को डराना चाहते हैं कि सारी लड़कियों को डराना चाहते हैं. वो खुद बोल चुका है कि वो एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता. वो अच्छा इंसान तो है नहीं. उसने अपना कैरेक्टर दिखा दिया है. इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ मुझे दिखता है. ये लोग फोन, ईमेल हैक कर रहे हैं. अकाउंट हैक कर रहे हैं. पैसे भी निकल गए थे.' चीप रियलिटी शो में नहीं जाना है तनुश्री ने आगे कहा- 'आज के दिन मेरे साथ कुछ हो जाता है, मेरी मौत हो जाती है तो...दूसरे किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं नाना पाटेकर के अलावा किसी का नाम लेना नहीं चाहती हूं. दूसरी हिरोइनों जैसे काम करती हैं, मुझे वो सब नहीं करना है. मुझे हीरो के फार्महाउस में नहीं जाना है. मुझे चीप रिएलिटी शो में नहीं जाना है. मैं कल जाउंगी पुलिस स्टेशन और बातें करुंगी कि क्या करना है. जो वीडियो देखा है वो मेरी फर्स्टेशन है. पांच साल से मैंने बहुत कुछ झेला है. मुझसे अब झेला नहीं जा रहा है. मुझे कल रोना आ गया.' View this post on Instagram A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial) 'दूसरी हिरोइनों जैसे काम करती हैं, मुझे वो सब नहीं करना है. मुझे हीरो के फार्म हाउस में नहीं जाना है. मुझे चीप रिएलिटी शो में नहीं जाना है. मैं कल जाउंगी पुलिस स्टेशन और बातें करुंगी कि क्या करना है. जो वीडियो देखा है वो मेरी फर्स्टेशन है. पांच साल से मैंने बहुत कुछ झेला है. मुझसे अब झेला नहीं जा रहा है. मुझे कल रोना आ गया.' उपसभापति नीलम गोर्हे ने वीडियो पर किया रिएक्ट विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने तनुश्री दत्ता के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घरेलू हिंसा का मामला बेहद गंभीर है और देश के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, कहीं महिलाओं को कुकर में पकाया जा रहा है. सिर्फ वीडियो देखकर इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, पुलिस इस पर निश्चित ही स्वतः संज्ञान लेगी. हमारे पास इस संबंध में कानून हैं, महाराष्ट्र में फैमिली कोर्ट भी मौजूद है. मैं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से अपील करूंगी कि वे इस वीडियो की जांच करें और तनुश्री दत्ता को राहत दें. मैं राज्य महिला आयोग से भी इस विषय पर बात करूंगी. ये भी पढ़ें: पीक पर छोड़ी एक्टिंग, विपश्यना की और फिर नाना पाटेकर पर केस किया, अब कहां हैं तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि घर में भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. तनुश्री ने अब एबीपी न्यूज से खास बातचीत में इस बताया कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है.
बॉलीवुड गिरोह भी है शामिल
तनुश्री दत्ता ने कहा- 'नाना पाटेकर की इन्वॉलमेंट है. इसमें वो अकेला नहीं है. बॉलीवुड माफिया, गिरोह भी इसमें शामिल है. हम सबको पता है कि सुशांत सिंह के साथ क्या हुआ था. उनके करीबी लोगों को हटाया गया था. ऐसा ही मेरे साथ भी हो रहा है. वो अकेला ऑपरेट नहीं कर रहा है.'
तनुश्री ने कहा- 'इन सबको डर है कि मैंने कर लिया तो...ये लड़कियों को डराना चाहते हैं कि सारी लड़कियों को डराना चाहते हैं. वो खुद बोल चुका है कि वो एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता. वो अच्छा इंसान तो है नहीं. उसने अपना कैरेक्टर दिखा दिया है. इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ मुझे दिखता है. ये लोग फोन, ईमेल हैक कर रहे हैं. अकाउंट हैक कर रहे हैं. पैसे भी निकल गए थे.'
चीप रियलिटी शो में नहीं जाना है
तनुश्री ने आगे कहा- 'आज के दिन मेरे साथ कुछ हो जाता है, मेरी मौत हो जाती है तो...दूसरे किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं नाना पाटेकर के अलावा किसी का नाम लेना नहीं चाहती हूं. दूसरी हिरोइनों जैसे काम करती हैं, मुझे वो सब नहीं करना है. मुझे हीरो के फार्महाउस में नहीं जाना है. मुझे चीप रिएलिटी शो में नहीं जाना है. मैं कल जाउंगी पुलिस स्टेशन और बातें करुंगी कि क्या करना है. जो वीडियो देखा है वो मेरी फर्स्टेशन है. पांच साल से मैंने बहुत कुछ झेला है. मुझसे अब झेला नहीं जा रहा है. मुझे कल रोना आ गया.'
View this post on Instagram
'दूसरी हिरोइनों जैसे काम करती हैं, मुझे वो सब नहीं करना है. मुझे हीरो के फार्म हाउस में नहीं जाना है. मुझे चीप रिएलिटी शो में नहीं जाना है. मैं कल जाउंगी पुलिस स्टेशन और बातें करुंगी कि क्या करना है. जो वीडियो देखा है वो मेरी फर्स्टेशन है. पांच साल से मैंने बहुत कुछ झेला है. मुझसे अब झेला नहीं जा रहा है. मुझे कल रोना आ गया.'
उपसभापति नीलम गोर्हे ने वीडियो पर किया रिएक्ट
विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने तनुश्री दत्ता के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घरेलू हिंसा का मामला बेहद गंभीर है और देश के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, कहीं महिलाओं को कुकर में पकाया जा रहा है. सिर्फ वीडियो देखकर इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, पुलिस इस पर निश्चित ही स्वतः संज्ञान लेगी. हमारे पास इस संबंध में कानून हैं, महाराष्ट्र में फैमिली कोर्ट भी मौजूद है. मैं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से अपील करूंगी कि वे इस वीडियो की जांच करें और तनुश्री दत्ता को राहत दें. मैं राज्य महिला आयोग से भी इस विषय पर बात करूंगी.
ये भी पढ़ें: पीक पर छोड़ी एक्टिंग, विपश्यना की और फिर नाना पाटेकर पर केस किया, अब कहां हैं तनुश्री दत्ता
What's Your Reaction?






