'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड देने पर भड़के सीएम पिनाराई विजयन, कहा- 'घोर बेइज्जत किया गया है'

2023 की हिट फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटिगिरी और बेस्ट डायरेक्शन कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नेशनल फिल्म अवॉर्ड जूरी पर भड़क गए हैं. उन्होंने इसे ऐसे राज्य की बेइज्जत करना बताया है जो हमेशा से सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ रहा है. सीएम पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसमें लिखा- 'केरल की छवि खराब करने और सांप्रदायिक नफरत के बीज बोने के साफ इरादे से, घोर गलत जानकारी फैलाने वाली एक फिल्म को सम्मानित करके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की जूरी ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा में निहित एक कथानक को वैधता दी है. ' By honouring a film that spreads blatant misinformation with the clear intent of tarnishing Kerala’s image and sowing seeds of communal hatred, the jury of the #NationalFilmAwards has lent legitimacy to a narrative rooted in the divisive ideology of the Sangh Parivar. Kerala, a… — Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) August 1, 2025 'इस फैसले से घोर बेइज्जत हुई है...'मुख्यमंत्री विजयन ने आगे लिखा- 'केरल, वो जमीन जो हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ सद्भाव और प्रतिरोध का प्रतीक रही है, इस फैसले से घोर बेइज्जत हुई है. सिर्फ मलयाली ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को सच और हमारे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए.' 'द केरला स्टोरी' का बजट और कलेक्शन द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्शन के लिए भी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा लीड रोल में हैं. ये फिल्म 5 मई, 2023 को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. अदा शर्मा की फिल्म का बजट 15 से 20 करोड़ रुपए था और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर 286.5 करोड़ रुपए कमाए थे. रिलीज के समय भी फिल्म अपनी कहानी को लेकर विवादों में रही थी. 'द केरला स्टोरी' पर झूठे दावों का आरोप लगाया गया था. फिल्म में दिखाया गया था कि केरल से लापता हुईं 32,000 महिलाओं को कथित धर्मांतरण के बाद आतंकवाद में धकेला गया या उन्हें उन्हें सेक्स वर्कर के रूप में ISIS को बेच दिया गया. जिसे कई हलकों ने झूठा बताते हुए विरोध किया था

Aug 2, 2025 - 16:30
 0
'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड देने पर भड़के सीएम पिनाराई विजयन, कहा- 'घोर बेइज्जत किया गया है'

2023 की हिट फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटिगिरी और बेस्ट डायरेक्शन कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नेशनल फिल्म अवॉर्ड जूरी पर भड़क गए हैं. उन्होंने इसे ऐसे राज्य की बेइज्जत करना बताया है जो हमेशा से सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ रहा है.

सीएम पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसमें लिखा- 'केरल की छवि खराब करने और सांप्रदायिक नफरत के बीज बोने के साफ इरादे से, घोर गलत जानकारी फैलाने वाली एक फिल्म को सम्मानित करके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की जूरी ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा में निहित एक कथानक को वैधता दी है. '

'इस फैसले से घोर बेइज्जत हुई है...'
मुख्यमंत्री विजयन ने आगे लिखा- 'केरल, वो जमीन जो हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ सद्भाव और प्रतिरोध का प्रतीक रही है, इस फैसले से घोर बेइज्जत हुई है. सिर्फ मलयाली ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को सच और हमारे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए.'

'द केरला स्टोरी' का बजट और कलेक्शन

  • द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्शन के लिए भी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.
  • 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा लीड रोल में हैं. ये फिल्म 5 मई, 2023 को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था.
  • अदा शर्मा की फिल्म का बजट 15 से 20 करोड़ रुपए था और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर 286.5 करोड़ रुपए कमाए थे.
  • रिलीज के समय भी फिल्म अपनी कहानी को लेकर विवादों में रही थी.
  • 'द केरला स्टोरी' पर झूठे दावों का आरोप लगाया गया था. फिल्म में दिखाया गया था कि केरल से लापता हुईं 32,000 महिलाओं को कथित धर्मांतरण के बाद आतंकवाद में धकेला गया या उन्हें उन्हें सेक्स वर्कर के रूप में ISIS को बेच दिया गया. जिसे कई हलकों ने झूठा बताते हुए विरोध किया था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow