टीवी में जेंडर इक्वालिटी और महिलाओं के रोल को लेकर नायरा बनर्जी ने किया रिएक्ट, कहा ये

Nyrraa Banerjee On Women-Centric Show: टेलीविजन एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने छोटे पर्दे पर जेंडर भेदभाव से परे भूमिकाओं के बदलते स्वरूप पर बात की. उन्होंने महिला-केंद्रित शो की बढ़ती लोकप्रियता की सराहना की. हालांकि, एक्ट्रेस का मानना है कि वास्तविक रूप से जिंदगी के गाड़ी के ये दोनों पहिए जरूरी हैं. वुमेन-फोकस्ड शो को लेकर क्या बोलीं नायरा नायरा ने कहा, "सच्ची कहानियां दोनों जेंडर की भावनाओं को दिखाती हैं, क्योंकि परिवार और अच्छी कहानियां साझा अनुभवों पर बनती हैं." उन्होंने बताया, “पहले फिल्मों में महिलाएं सिर्फ सजावटी किरदार थीं. अब टीवी पर स्थिति उलट है, महिलाएं मुख्य भूमिकाओं में हैं और पुरुष पृष्ठभूमि में. मुझे लगता है कि दोनों को बराबर महत्व मिलना चाहिए. परिवार जोड़ों से बनते हैं और दोनों की भावनाएं मायने रखती हैं. टीवी भले ही महिलाओं को ज्यादा तवज्जो देता हो, लेकिन वास्तविक कहानियों में दोनों का योगदान जरूरी है.”           View this post on Instagram                       A post shared by Nyrraa M Banerji (@nyra_banerjee) अपने नए एल्बम को लेकर बोलीं नायरा नायरा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मैं तेरी हूं’ के बारे में भी बताया. इस गाने को अहान ने गाया और लिखा है. नायरा ने कहा, “इस गाने के बोल ‘मैं तेरी हूं’ ने मुझे बहुत प्रभावित किया. छह महीने पहले मैंने इसे सुना और तुरंत पसंद कर लिया, लेकिन व्यस्तता के कारण शूटिंग नहीं कर पाई. बाद में जब यह गाना फिर से मेरे पास आया, मैंने तुरंत हामी भर दी.” प्यार को लेकर क्या सोचती हैं नायरा ‘दिव्या दृष्टि’ फेम एक्ट्रेस ने सच्चे प्यार की परिभाषा पर भी बात की. उन्होंने कहा, “आज के इमोशन तौर से नाजुक दौर में सेल्फ-लव सबसे जरूरी है. मेटली और फिजीकली शांति बनाए रखना इंपॉर्टेंट है. मुझे प्यार और शादी का विचार पसंद है. दो लोग मिलकर जिंदगी बनाएं और दोस्तों की तरह एक साथ बूढ़े हों. मुझे उम्मीद है कि ऐसा प्यार आज भी मौजूद है.” एक्टिंग करियर की बात करें तो नायरा ने ‘दिव्या दृष्टि’ में लीड कैरेक्टर से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके अलावा, वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13’ और ‘बिग बॉस 18’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं.

Jul 1, 2025 - 15:30
 0
टीवी में जेंडर इक्वालिटी और महिलाओं के रोल को लेकर नायरा बनर्जी ने किया रिएक्ट, कहा ये

Nyrraa Banerjee On Women-Centric Show: टेलीविजन एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने छोटे पर्दे पर जेंडर भेदभाव से परे भूमिकाओं के बदलते स्वरूप पर बात की. उन्होंने महिला-केंद्रित शो की बढ़ती लोकप्रियता की सराहना की. हालांकि, एक्ट्रेस का मानना है कि वास्तविक रूप से जिंदगी के गाड़ी के ये दोनों पहिए जरूरी हैं.

वुमेन-फोकस्ड शो को लेकर क्या बोलीं नायरा

नायरा ने कहा, "सच्ची कहानियां दोनों जेंडर की भावनाओं को दिखाती हैं, क्योंकि परिवार और अच्छी कहानियां साझा अनुभवों पर बनती हैं." उन्होंने बताया, “पहले फिल्मों में महिलाएं सिर्फ सजावटी किरदार थीं. अब टीवी पर स्थिति उलट है, महिलाएं मुख्य भूमिकाओं में हैं और पुरुष पृष्ठभूमि में. मुझे लगता है कि दोनों को बराबर महत्व मिलना चाहिए. परिवार जोड़ों से बनते हैं और दोनों की भावनाएं मायने रखती हैं. टीवी भले ही महिलाओं को ज्यादा तवज्जो देता हो, लेकिन वास्तविक कहानियों में दोनों का योगदान जरूरी है.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nyrraa M Banerji (@nyra_banerjee)

अपने नए एल्बम को लेकर बोलीं नायरा

नायरा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मैं तेरी हूं’ के बारे में भी बताया. इस गाने को अहान ने गाया और लिखा है. नायरा ने कहा, “इस गाने के बोल ‘मैं तेरी हूं’ ने मुझे बहुत प्रभावित किया. छह महीने पहले मैंने इसे सुना और तुरंत पसंद कर लिया, लेकिन व्यस्तता के कारण शूटिंग नहीं कर पाई. बाद में जब यह गाना फिर से मेरे पास आया, मैंने तुरंत हामी भर दी.”

प्यार को लेकर क्या सोचती हैं नायरा

‘दिव्या दृष्टि’ फेम एक्ट्रेस ने सच्चे प्यार की परिभाषा पर भी बात की. उन्होंने कहा, “आज के इमोशन तौर से नाजुक दौर में सेल्फ-लव सबसे जरूरी है. मेटली और फिजीकली शांति बनाए रखना इंपॉर्टेंट है. मुझे प्यार और शादी का विचार पसंद है. दो लोग मिलकर जिंदगी बनाएं और दोस्तों की तरह एक साथ बूढ़े हों. मुझे उम्मीद है कि ऐसा प्यार आज भी मौजूद है.”

एक्टिंग करियर की बात करें तो नायरा ने ‘दिव्या दृष्टि’ में लीड कैरेक्टर से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके अलावा, वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13’ और ‘बिग बॉस 18’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow