दीपिका कक्कड़ के बाद अब शोएब इब्राहिम को हुई ये बीमारी, बोले- 'इससे ही पापा को हैमरेज हुआ था'

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कुछ समय पहले ही सर्जरी हुई थी जिसमें उनका लिवर ट्यूमर निकाला गया था. हालांकि एक्ट्रेस अब भी लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. वहीं अब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया है कि काफी समय से उनकी भी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. ऐसे में एक्टर ने फुल बॉडी टेस्ट कराया जिसमें एक बीमारी डायग्नॉज हुई है. शोएब इब्राहिम ने हाल ही में नया यूट्यूब व्लॉग शेयर किया है. इसमें वो दीपिका कक्कड़ के साथ अपनी कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं. पहले एक्टर बताते हैं कि वो दीपिका के नए फोटोशूट के लिए जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें बीपी की प्रॉब्लम शुरू हो गई है. शोएब को आ रहे थे चक्करशोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में कहा- 'पिछले 8-10 दिनों से नहीं, बल्कि एक डेढ़ महीने से थोड़ा-सा मुझे बीपी का इशू चल रहा है. पहले ऐसा लगता है ना कि चलो ठीक है थोड़ा अभी माहौल ऐसा है, वक्त ऐसा है जब ये (दीपिका) हॉस्पिटल में थी, तो कभी-कभी ऊपर-नीचे चीजें होती रहती हैं, लेकिन फिर 8-10 दिन से थोड़ा-सा ज्यादा हो गया था और ऐसा होता है ना कि अचानक से आपका सर हल्का सा घूमता है. आप उठ रहे हो, बैठ रहे हो, यहां वहां देख रहे हो तो आपका हल्का सा सर चकराता है कुछ सेकंड के लिए, एक सेकंड भी नहीं बोलेंगे उसको.' ब्लड प्रेशर की दवाएं ले रहे हैं शोएबशोएब ने आगे कहा- 'मैंने हमारे जो डॉक्टर हैं डॉक्टर तुषार शाह, वो सब उनको दिखाया. उन्होंने सारे टेस्ट बोले, फुल बॉडी चेकअप, सारे ब्लड टेस्ट, फिर किडनी फंक्शन. लिवर फंक्शन टू डी, स्ट्रेस टेस्ट. एक आधा हफ्ते ये पूरा सब चलता रहा लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह बाकी सब ठीक है. लेकिन बीपी की दवा जो है वो डॉक्टर ने शुरू कर दी है और कोई भी चीज है पहले से कर लेते हैं क्योंकि पापा को भी बीपी है मम्मी को भी बीपी है.' 'उनको हैमरेज हुआ था उसी वजह से...'एक्टर फिर कहते हैं- 'कभी-कभी चीजें हेरिडिटरी भी होती हैं. स्ट्रेस वगैरह एक वो एक अलग चीज है. लेकिन कभी-कभी ये सब सबरिडिटरी भी होता है, अम्मी को भी है, पापा को भी है और पापा को बीपी की वजह से ही 2013 में सबसे पहला जो उनको हैमरेज हुआ था उसी वजह से हुआ था. क्योंकि उन्होंने उस चीज की लापरवाही करी थी. उनको डॉक्टर ने बताया था कि आपको बीपी है. आपको टैबलेट शुरू करनी चाहिए, तो उन्होंने नहीं किया था. तो वो एक होता है ना कि मन में वो डर हो जाता है कि नहीं यार, अभी कोई चीज है, कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.' दीपिका कक्कड़ ने दी खास सलाहशोएब बोलते हैं- 'एक छोटी सी टैबलेट है, लेने में कुछ नहीं होता. कभी उसमें ईगो नहीं लाना चाहिए . जैसे बहुत से लोग होते हैं कि नहीं नहीं हम अभी आदत नहीं डालेंगे दवाई की. ऐसा नहीं करना चाहिए.' इसके बाद दीपिका कहती हैं- 'कहते हैं ना प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर (इलाज से बेहतर है बचाव) तो अगर एक अर्ली स्टेज पर आपको कोई भी बीमारी पता चले और उस एक टैबलेट से उसे संभाला जा सकता है.' 'पूरे 10-12 दिन बीपी को पूरा मॉनिटर किया'आखिर में शोएब कहते हैं- 'ऐसा नहीं है कि एकदम से बीपी की दवाई डॉक्टर ने स्टार्ट कर दी है. पूरे 10-12 दिन बीपी को पूरा मॉनिटर किया है. सुबह मतलब दिन में तीन-तीन चार-चार बार रेस्टिंग पर भी, स्टैंडिंग पर भी, बैठे हुए भी, लेटे हुए भी सो तुरंत सोके उठते भी नॉर्मल भी. तो वो इस कंक्लूजन पर पहुंचे कि भाई बीपी की दवा शुरू कर देनी चाहिए अभी. तो इस वजह से 8-10 दिन थोड़ा सा उसी में मैं पूरा लगा हुआ था.'

Aug 4, 2025 - 22:30
 0
दीपिका कक्कड़ के बाद अब शोएब इब्राहिम को हुई ये बीमारी, बोले- 'इससे ही पापा को हैमरेज हुआ था'

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कुछ समय पहले ही सर्जरी हुई थी जिसमें उनका लिवर ट्यूमर निकाला गया था. हालांकि एक्ट्रेस अब भी लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. वहीं अब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया है कि काफी समय से उनकी भी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. ऐसे में एक्टर ने फुल बॉडी टेस्ट कराया जिसमें एक बीमारी डायग्नॉज हुई है.

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में नया यूट्यूब व्लॉग शेयर किया है. इसमें वो दीपिका कक्कड़ के साथ अपनी कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं. पहले एक्टर बताते हैं कि वो दीपिका के नए फोटोशूट के लिए जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें बीपी की प्रॉब्लम शुरू हो गई है.

शोएब को आ रहे थे चक्कर
शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में कहा- 'पिछले 8-10 दिनों से नहीं, बल्कि एक डेढ़ महीने से थोड़ा-सा मुझे बीपी का इशू चल रहा है. पहले ऐसा लगता है ना कि चलो ठीक है थोड़ा अभी माहौल ऐसा है, वक्त ऐसा है जब ये (दीपिका) हॉस्पिटल में थी, तो कभी-कभी ऊपर-नीचे चीजें होती रहती हैं, लेकिन फिर 8-10 दिन से थोड़ा-सा ज्यादा हो गया था और ऐसा होता है ना कि अचानक से आपका सर हल्का सा घूमता है. आप उठ रहे हो, बैठ रहे हो, यहां वहां देख रहे हो तो आपका हल्का सा सर चकराता है कुछ सेकंड के लिए, एक सेकंड भी नहीं बोलेंगे उसको.'

ब्लड प्रेशर की दवाएं ले रहे हैं शोएब
शोएब ने आगे कहा- 'मैंने हमारे जो डॉक्टर हैं डॉक्टर तुषार शाह, वो सब उनको दिखाया. उन्होंने सारे टेस्ट बोले, फुल बॉडी चेकअप, सारे ब्लड टेस्ट, फिर किडनी फंक्शन. लिवर फंक्शन टू डी, स्ट्रेस टेस्ट. एक आधा हफ्ते ये पूरा सब चलता रहा लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह बाकी सब ठीक है. लेकिन बीपी की दवा जो है वो डॉक्टर ने शुरू कर दी है और कोई भी चीज है पहले से कर लेते हैं क्योंकि पापा को भी बीपी है मम्मी को भी बीपी है.'

'उनको हैमरेज हुआ था उसी वजह से...'
एक्टर फिर कहते हैं- 'कभी-कभी चीजें हेरिडिटरी भी होती हैं. स्ट्रेस वगैरह एक वो एक अलग चीज है. लेकिन कभी-कभी ये सब सबरिडिटरी भी होता है, अम्मी को भी है, पापा को भी है और पापा को बीपी की वजह से ही 2013 में सबसे पहला जो उनको हैमरेज हुआ था उसी वजह से हुआ था. क्योंकि उन्होंने उस चीज की लापरवाही करी थी. उनको डॉक्टर ने बताया था कि आपको बीपी है. आपको टैबलेट शुरू करनी चाहिए, तो उन्होंने नहीं किया था. तो वो एक होता है ना कि मन में वो डर हो जाता है कि नहीं यार, अभी कोई चीज है, कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.'

दीपिका कक्कड़ ने दी खास सलाह
शोएब बोलते हैं- 'एक छोटी सी टैबलेट है, लेने में कुछ नहीं होता. कभी उसमें ईगो नहीं लाना चाहिए . जैसे बहुत से लोग होते हैं कि नहीं नहीं हम अभी आदत नहीं डालेंगे दवाई की. ऐसा नहीं करना चाहिए.' इसके बाद दीपिका कहती हैं- 'कहते हैं ना प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर (इलाज से बेहतर है बचाव) तो अगर एक अर्ली स्टेज पर आपको कोई भी बीमारी पता चले और उस एक टैबलेट से उसे संभाला जा सकता है.'

'पूरे 10-12 दिन बीपी को पूरा मॉनिटर किया'
आखिर में शोएब कहते हैं- 'ऐसा नहीं है कि एकदम से बीपी की दवाई डॉक्टर ने स्टार्ट कर दी है. पूरे 10-12 दिन बीपी को पूरा मॉनिटर किया है. सुबह मतलब दिन में तीन-तीन चार-चार बार रेस्टिंग पर भी, स्टैंडिंग पर भी, बैठे हुए भी, लेटे हुए भी सो तुरंत सोके उठते भी नॉर्मल भी. तो वो इस कंक्लूजन पर पहुंचे कि भाई बीपी की दवा शुरू कर देनी चाहिए अभी. तो इस वजह से 8-10 दिन थोड़ा सा उसी में मैं पूरा लगा हुआ था.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow