जाह्नवी कपूर क्यों पैदा करना चाहती हैं 3 बच्चे? 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस ने किया खुलासा- बोलीं- 'वो डबल ढोलकी...'

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इस फिल्म का दोनों स्टार्स ने खूब प्रमोशन भी किया है. इसी सिलसिले में वे  कपिल शर्मा के "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में भी पहुंचे थे. वहीं बातचीत के दौरान, कपिल ने बताया कि जाह्नवी अपने पति के साथ तीन बच्चे पैदा करना चाहती हैं और साउथ में बसना चाहती हैं. फिर उन्होंने जाह्नवी से पूछा कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला जवाब दिया. क्यों तीन बच्चे पैदा करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर? बता दें कि जाह्नवी से पूछा गया था कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अच्छा होता है. तीन, पहले तो, मेरे लिए लकी नंबर है. और दूसरी बात यह है कि लड़ाई झगड़े हमेशा अक्सर दो लोगों के बीच होते हैं," जान्हवी ने आगे कहा, "ऐसी सिचुएशन में एक का सपोर्ट जरूरी होता है. एक बहन या लड़का जो भी होगा, वो डबल ढोलकी होगा. दोनों साइड से खेलेगा. दोनों को सपोर्ट मिलेगा. तो मैंने बहुत सोच समझ के ये प्लानिंग की है." जाह्नवी की ये बात सुन सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैरान रह गए. जाह्नवी अपने पति-तीन बच्चों संग तिरुपति में बसना चाहती हैंबता दें कि जाह्नवी कपूर ने एक बार कोमल नाहटा के शो में कहा था, "मेरी प्लानिंग है कि मैं शादी करके अपने पति और तीन बच्चों के साथ तिरुमाला तिरुपति में बस जाऊं. हम रोज़ केले के पत्तों पर खाना खाएंगे और 'गोविंदा गोविंदा' सुनेंगे. मेरे बालों में मोगरा होगा और मणि रत्नम का म्यूजिक सुनेंगे. मेरे पति लुंगी पहनेंगे और में उनकी तेल चम्पी करूंगी.” जाह्नवी कपूर का तिरुपति से एक ख़ास रिश्ता है क्योंकि वह हर साल अपने जन्मदिन और अपनी दिवंगत माँ श्रीदेवी की जयंती पर मंदिर जाती हैं. इस बातचीत के दौरान करण जौहर भी वहा थे वे एक्ट्रेस की बातों से सहमत नहीं दिखे थे. उन्होंने पूछा, "लुंगी पहने एक आदमी का केले के पत्तों पर खाना खाने में क्या रोमांटिक है?" जान्हवी ने हंसते हुए जवाब दिया, "यह रोमांटिक है." शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवीवहीं बता दें कि जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों स्कूल के दोस्त हैं. हालांकि पहले इनका ब्रेकअप भी हो गया था लेकिन फिर बाद में इनका पैचअप हो गया. कुछ टाइम पहले ही जाह्नवी ने शिखर संग अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था तब से ये दोनों खुल्लम खुल्ला एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.  ये भी पढ़ें:-मलाइका अरोड़ा की इन 10 ग्लैमरस तस्वीरों पर फिदा ना हो जाएं तो कहना, 51 की उम्र में भी 25 की लगती हैं एक्ट्रेस

Aug 30, 2025 - 15:30
 0
जाह्नवी कपूर क्यों पैदा करना चाहती हैं 3 बच्चे? 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस ने किया खुलासा- बोलीं- 'वो डबल ढोलकी...'

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इस फिल्म का दोनों स्टार्स ने खूब प्रमोशन भी किया है. इसी सिलसिले में वे  कपिल शर्मा के "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में भी पहुंचे थे. वहीं बातचीत के दौरान, कपिल ने बताया कि जाह्नवी अपने पति के साथ तीन बच्चे पैदा करना चाहती हैं और साउथ में बसना चाहती हैं. फिर उन्होंने जाह्नवी से पूछा कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला जवाब दिया.

क्यों तीन बच्चे पैदा करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर?
बता दें कि जाह्नवी से पूछा गया था कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अच्छा होता है. तीन, पहले तो, मेरे लिए लकी नंबर है. और दूसरी बात यह है कि लड़ाई झगड़े हमेशा अक्सर दो लोगों के बीच होते हैं," जान्हवी ने आगे कहा, "ऐसी सिचुएशन में एक का सपोर्ट जरूरी होता है. एक बहन या लड़का जो भी होगा, वो डबल ढोलकी होगा. दोनों साइड से खेलेगा. दोनों को सपोर्ट मिलेगा. तो मैंने बहुत सोच समझ के ये प्लानिंग की है." जाह्नवी की ये बात सुन सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैरान रह गए.


जाह्नवी अपने पति-तीन बच्चों संग तिरुपति में बसना चाहती हैं
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने एक बार कोमल नाहटा के शो में कहा था, "मेरी प्लानिंग है कि मैं शादी करके अपने पति और तीन बच्चों के साथ तिरुमाला तिरुपति में बस जाऊं. हम रोज़ केले के पत्तों पर खाना खाएंगे और 'गोविंदा गोविंदा' सुनेंगे. मेरे बालों में मोगरा होगा और मणि रत्नम का म्यूजिक सुनेंगे. मेरे पति लुंगी पहनेंगे और में उनकी तेल चम्पी करूंगी.”

जाह्नवी कपूर का तिरुपति से एक ख़ास रिश्ता है क्योंकि वह हर साल अपने जन्मदिन और अपनी दिवंगत माँ श्रीदेवी की जयंती पर मंदिर जाती हैं. इस बातचीत के दौरान करण जौहर भी वहा थे वे एक्ट्रेस की बातों से सहमत नहीं दिखे थे. उन्होंने पूछा, "लुंगी पहने एक आदमी का केले के पत्तों पर खाना खाने में क्या रोमांटिक है?" जान्हवी ने हंसते हुए जवाब दिया, "यह रोमांटिक है."

शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवी
वहीं बता दें कि जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों स्कूल के दोस्त हैं. हालांकि पहले इनका ब्रेकअप भी हो गया था लेकिन फिर बाद में इनका पैचअप हो गया. कुछ टाइम पहले ही जाह्नवी ने शिखर संग अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था तब से ये दोनों खुल्लम खुल्ला एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. 

ये भी पढ़ें:-मलाइका अरोड़ा की इन 10 ग्लैमरस तस्वीरों पर फिदा ना हो जाएं तो कहना, 51 की उम्र में भी 25 की लगती हैं एक्ट्रेस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow