जानें कौन हैं AI मॉम? बिग बॉस 19 में मचाएंगी धमाल, कंटेस्टेंट्स का कर देंगी बुरा हाल
सलमान खान का शो बिग बॉस नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस का प्रीमियर अगस्त के मिड में कलर्स चैनल पर होगा.शो के मेकर्स बिग बॉस 19 के लिए एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट को अप्रोच करते हुए नजर आ रहे हैं. मेकर्स चाहते हैं कि उनका शो टीआरपी में टॉप पर रहे. कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें थी कि UAE की वायरल AI डॉल हबुबू शो में नजर आएगी. रिपोर्ट के अनुसार अब बिग बॉस 19 के मेकर्स इंडिया की AI मॉम को शो में लाने की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये AI मॉम कौन हैं.इस आर्टिकल के जरिए जानिए. दरअसल, कुछ लोगों ने मिलकर AI के जरिए एक ऐसी महिला को बनाया है,जिसे AI मॉम कहा जाता है.इस AI इन्फ्लुएंसर का नाम काव्या मेहरा रखा गया है.एनडीटीवी के अनुसार काव्या मेहरा को बिग बॉस मेकर्स ने अप्रोच किया है. View this post on Instagram A post shared by Kavya Mehra (@therealkavyamehra) अगर AI मॉम नेशनल टीवी पर नजर आती है तो ये एक नए अध्याय की शुरुआत होगा. हालांकि, AI मॉम शो में नजर आएंगी या नहीं आएंगी ये तो शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता चल पाएगा. कई आर्टिस्टों के ने मिलकर AI इंफ्लुएंसर काव्या का इजात किया है, जो सिर्फ एक डिजिटल अवतार ही नहीं बल्कि मॉडर्न मदरहुड की प्रतीक मानी जा रही है. वो एक ऐसी AI है जिसमें इंसान की सभी भावनाएं कूट-कूटकर भरी हुई है. काव्या सिर्फ एक AI सुपरमॉम ही नहीं हैं, बल्कि वो इंस्टाग्राम पर पेटिंग और स्किनकेयर को लेकर लोगों को इंफ्लुएंस करती हैं. अगर उनके बायो पर गौर करें तो वो लोगों को ब्यूटी, ट्रेवल, वेलनेस, टेक और लाइफस्टाइल के बारे में सिखाती हैं. इंस्टाग्राम पर AI मॉम काव्या मेहरा के 4 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ये भी पढ़ें:- 'क्योंकि सास भी कभी बहू 2' में 'तुलसी विरानी' का नया घर है बेहद आलीशान, सेट की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

सलमान खान का शो बिग बॉस नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस का प्रीमियर अगस्त के मिड में कलर्स चैनल पर होगा.शो के मेकर्स बिग बॉस 19 के लिए एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट को अप्रोच करते हुए नजर आ रहे हैं.
मेकर्स चाहते हैं कि उनका शो टीआरपी में टॉप पर रहे. कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें थी कि UAE की वायरल AI डॉल हबुबू शो में नजर आएगी. रिपोर्ट के अनुसार अब बिग बॉस 19 के मेकर्स इंडिया की AI मॉम को शो में लाने की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये AI मॉम कौन हैं.इस आर्टिकल के जरिए जानिए.
दरअसल, कुछ लोगों ने मिलकर AI के जरिए एक ऐसी महिला को बनाया है,जिसे AI मॉम कहा जाता है.इस AI इन्फ्लुएंसर का नाम काव्या मेहरा रखा गया है.एनडीटीवी के अनुसार काव्या मेहरा को बिग बॉस मेकर्स ने अप्रोच किया है.
View this post on Instagram
अगर AI मॉम नेशनल टीवी पर नजर आती है तो ये एक नए अध्याय की शुरुआत होगा. हालांकि, AI मॉम शो में नजर आएंगी या नहीं आएंगी ये तो शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता चल पाएगा. कई आर्टिस्टों के ने मिलकर AI इंफ्लुएंसर काव्या का इजात किया है, जो सिर्फ एक डिजिटल अवतार ही नहीं बल्कि मॉडर्न मदरहुड की प्रतीक मानी जा रही है.
वो एक ऐसी AI है जिसमें इंसान की सभी भावनाएं कूट-कूटकर भरी हुई है. काव्या सिर्फ एक AI सुपरमॉम ही नहीं हैं, बल्कि वो इंस्टाग्राम पर पेटिंग और स्किनकेयर को लेकर लोगों को इंफ्लुएंस करती हैं. अगर उनके बायो पर गौर करें तो वो लोगों को ब्यूटी, ट्रेवल, वेलनेस, टेक और लाइफस्टाइल के बारे में सिखाती हैं. इंस्टाग्राम पर AI मॉम काव्या मेहरा के 4 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें:- 'क्योंकि सास भी कभी बहू 2' में 'तुलसी विरानी' का नया घर है बेहद आलीशान, सेट की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
What's Your Reaction?






