YouTube से इतनी कमाई करते हैं Payal Malik- Armaan Malik, बॉलीवुड स्टार्स रह जाएंगे पीछे
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों की वजह से खबरों में रहते हैं. अरमान मलिक की पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है. दोनों पत्नियां साथ में रहती हैं. अरमान की पूरी फैमिली यूट्यूब पर व्लॉग बनाती है. वो यूट्यूब के जरिए ही तगड़ी कमाई करते हैं. अब तो अरमान मलिक का बेटा चिकू भी यूट्यूब पर वीडियो बनाता है. अरमान ने चीकू का स्कूल छुड़वा दिया है. अरमान मलिक ने यूट्यूब के जरिए तगड़ी कमाई कर ली है. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और यूट्यूब से कमाई के बारे में. कितनी कमाई करते हैं अरमान मलिक?अरमान मलिक ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी कमाई को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी नेटवर्थ 100-200 करोड़ है. उनके 10 फ्लेट हैं. 4 फ्लैट में वो, उनके बच्चे और पत्नियां रहती हैं. बाकी के 6 में उनके यहां काम करने वाले. अरमान मलिक का एक मलिक व्लॉग नाम का मैन चैनल है. इस पर 8.28 सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा इनके फैमिली फिटनेस, चिरायू पायल मलिक, मलिक किड्स मस्ती, नंबर वन रिकॉर्ड, मलिक किड्स और मलिक फिटनेस नाम से भी यूट्यूब पर चैनल हैं. सभी पर उनकी फैमिली से जुड़े कंटेंट होते हैं. नंबर वन रिकॉर्ड पर वो अपने म्यूजिक वीडियोज डालते हैं. View this post on Instagram A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53) विवादों में पायल मलिकबता दें कि कुछ समय पहले पायल मलिक ने काली मां बनकर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो के लिए उनकी आलोचना की गई. विवाद बढ़ने के बाद पायल मलिक माफी मांगी. पायल मलिक ने मां काली के मंदिर में जाकर सेवा की और माफी मांगी. इस दौरान पायल काफी इमोशनल भी हो गई थीं. अरमान मलिक को अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में भी देखा गया था. ये भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Collection Day 6: 'सैयारा' की चपेट में आई अक्षय कुमार की ये फिल्म, अब अजय देवगन हैं अगला निशाना

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों की वजह से खबरों में रहते हैं. अरमान मलिक की पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है. दोनों पत्नियां साथ में रहती हैं. अरमान की पूरी फैमिली यूट्यूब पर व्लॉग बनाती है. वो यूट्यूब के जरिए ही तगड़ी कमाई करते हैं. अब तो अरमान मलिक का बेटा चिकू भी यूट्यूब पर वीडियो बनाता है. अरमान ने चीकू का स्कूल छुड़वा दिया है. अरमान मलिक ने यूट्यूब के जरिए तगड़ी कमाई कर ली है.
आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और यूट्यूब से कमाई के बारे में.
कितनी कमाई करते हैं अरमान मलिक?
अरमान मलिक ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी कमाई को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी नेटवर्थ 100-200 करोड़ है. उनके 10 फ्लेट हैं. 4 फ्लैट में वो, उनके बच्चे और पत्नियां रहती हैं. बाकी के 6 में उनके यहां काम करने वाले.
अरमान मलिक का एक मलिक व्लॉग नाम का मैन चैनल है. इस पर 8.28 सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा इनके फैमिली फिटनेस, चिरायू पायल मलिक, मलिक किड्स मस्ती, नंबर वन रिकॉर्ड, मलिक किड्स और मलिक फिटनेस नाम से भी यूट्यूब पर चैनल हैं. सभी पर उनकी फैमिली से जुड़े कंटेंट होते हैं. नंबर वन रिकॉर्ड पर वो अपने म्यूजिक वीडियोज डालते हैं.
View this post on Instagram
विवादों में पायल मलिक
बता दें कि कुछ समय पहले पायल मलिक ने काली मां बनकर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो के लिए उनकी आलोचना की गई. विवाद बढ़ने के बाद पायल मलिक माफी मांगी. पायल मलिक ने मां काली के मंदिर में जाकर सेवा की और माफी मांगी. इस दौरान पायल काफी इमोशनल भी हो गई थीं.
अरमान मलिक को अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में भी देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Collection Day 6: 'सैयारा' की चपेट में आई अक्षय कुमार की ये फिल्म, अब अजय देवगन हैं अगला निशाना
What's Your Reaction?






