जब उड़ी टपु और बबीता जी की सगाई की अफवाह, Bhavya Gandhi के पास आने लगे थे कॉल्स, ऐसी हो गई थी हालत
Bhavya Gandhi Reaction: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है. शो में काम कर चुके राज आंनदकत और मुनमुन दत्ता के अफेयर की खबरें काफी वायरल हुई थीं. ऐसी भी खबरें आई थीं कि उन्होंने सगाई कर ली थी. हालांकि, ये सब अफवाह थी. इन खबरों मे ंकोई सच्चाई नहीं थी. एक्टर्स ने इन्हें पूरी तरह नकारा था. शो में राज ने टपु का रोल निभाया था. वहीं मुनमुन दत्ता शो में बबीता जी का रोल प्ले कर रही हैं. अब शो में छोटे टपु का रोल निभा चुके भव्य गांधी ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. भव्य ने बताया कि जब ये अफवाहें आई तो उन्हें काफी फोन आए थे. भव्य गांधी ने किया रिएक्ट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भव्य ने कहा, 'पहली बात तो जिस टपु की बात हो रही थी वो मैं नहीं था और ये अफवाहें बड़ौदा में भी थी. मेरी मां और मुझे उस दौरान इस बारे में बहुत सारे कॉल आए. मुझे उन्हें साफ करना पड़ा कि हां, मैंने टपु का किरदार निभाया था, लेकिन वो मैं नहीं हूं.' इसके अलावा भव्य ने बताया कि उन्हें ये शो कैसे मिला था. भव्य ने कहा, 'टपु के रोल के लिए 500 बच्चों ने ऑडिशन दिया था और मैं भी उनमें से एक था. मैं शो का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. टपु मेरी जिंदगी और एक्टिंग जर्नी का अहम हिस्सा है.' बता दें कि शो में सबसे पहले भव्य ने टपु का रोल प्ले किया था. उन्होंने कई सालों तक ये रोल प्ले किया था. भव्य को टपु के रोल में फैंस ने खूब पसंद किया. भव्य की शो से एग्जिट के बाद राज आनंदकत ने शो में टपु के रोल में एंट्री ली थी. हालांकि, अब वो भी शो का हिस्सा नहीं हैं. अब शो में नीतीश भलूनी टपु का रोल प्ले कर रहे हैं. ये भी पढ़ें- हाउसफुल-5 में Akshay Kumar के साथ काम करके कैसा लगा? चित्रांगदा सिंह ने शेयर किया एक्सपीरियंस

Bhavya Gandhi Reaction: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है. शो में काम कर चुके राज आंनदकत और मुनमुन दत्ता के अफेयर की खबरें काफी वायरल हुई थीं. ऐसी भी खबरें आई थीं कि उन्होंने सगाई कर ली थी. हालांकि, ये सब अफवाह थी. इन खबरों मे ंकोई सच्चाई नहीं थी. एक्टर्स ने इन्हें पूरी तरह नकारा था.
शो में राज ने टपु का रोल निभाया था. वहीं मुनमुन दत्ता शो में बबीता जी का रोल प्ले कर रही हैं. अब शो में छोटे टपु का रोल निभा चुके भव्य गांधी ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. भव्य ने बताया कि जब ये अफवाहें आई तो उन्हें काफी फोन आए थे.
भव्य गांधी ने किया रिएक्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भव्य ने कहा, 'पहली बात तो जिस टपु की बात हो रही थी वो मैं नहीं था और ये अफवाहें बड़ौदा में भी थी. मेरी मां और मुझे उस दौरान इस बारे में बहुत सारे कॉल आए. मुझे उन्हें साफ करना पड़ा कि हां, मैंने टपु का किरदार निभाया था, लेकिन वो मैं नहीं हूं.'
इसके अलावा भव्य ने बताया कि उन्हें ये शो कैसे मिला था. भव्य ने कहा, 'टपु के रोल के लिए 500 बच्चों ने ऑडिशन दिया था और मैं भी उनमें से एक था. मैं शो का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. टपु मेरी जिंदगी और एक्टिंग जर्नी का अहम हिस्सा है.'
बता दें कि शो में सबसे पहले भव्य ने टपु का रोल प्ले किया था. उन्होंने कई सालों तक ये रोल प्ले किया था. भव्य को टपु के रोल में फैंस ने खूब पसंद किया. भव्य की शो से एग्जिट के बाद राज आनंदकत ने शो में टपु के रोल में एंट्री ली थी. हालांकि, अब वो भी शो का हिस्सा नहीं हैं. अब शो में नीतीश भलूनी टपु का रोल प्ले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हाउसफुल-5 में Akshay Kumar के साथ काम करके कैसा लगा? चित्रांगदा सिंह ने शेयर किया एक्सपीरियंस
What's Your Reaction?






