जब धर्मेंद्र की रोमांटिक बातों के बीच खर्राटें लेने लगी थीं हेमा मालिनी, मजेदार है किस्सा
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. इस कपल की लव स्टोरी भी बहुत अनोखी है. दोनों की फिल्म के सेट पर मुलाकात हुई और वहां से दोस्ती प्यार में बदल गई. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को इतना समय हो चुका है फिर भी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने एक बार खुलासा किया था कि पति से बात करते हुए ड्रीम गर्ल फोन पर ही खर्राटें लेने लगी थीं. जिसे सुनकर हर कोई हंसने लगा था. एक बार हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा के साथ कपिल शर्मा के शो में गई थीं. जहां पर दोनों मां-बेटियों ने खूब मस्ती की. ईशा ने बताया कि हेमा मालिनी को फोन पर कम बात करना पसंद है और एक बार वो धर्मेंद्र से बात करते हुए वो सो गई थीं. बात करते हुए सो गई थीं हेमा मालिनीईशा देओल ने द कपिल शर्मा शो में एक बार बताया था कि मुझमें पेशेंस नहीं है. मैं फोन पर 2 मिनट से ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं. मम्मा और मैं इस मामले में एकदम सेम हैं. जल्दी-जल्दी बात करके खत्म करो. मम्मी की एक स्टोरी है जिसमें वो पापा से फोन पर बात कर रहे थे. अचानक से पापा को मम्मी के खर्राटे सुनाई दिए. उसके बाद हेमा मालिनी ने किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा-ऐसा हुआ था कि मैं लंबे समय से काम कर रही थी. रातभर शूटिंग थी और मैं बहुत ज्यादा थकी हुई थी. हेमा मालिनी ने आगे कहा- 'प्यार भरी बातें भी एक लिमिट तक ठीक लगती हैं. उसके बाद गया तो आप बहुत बोरिंग फील करते हो. फिर हंसते हुए वो कहती हैं कि धरमजी सुनेंगे तो उन्हें ये खराब लगेगा.' ये भी पढ़ें: शिल्पा शिरोडकर ने क्यों छोड़ी थी फिल्में? एक्ट्रेस ने सालों बाद असल वजह का किया खुलासा, बोलीं- 'मुझे डबल MBA पति...'

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. इस कपल की लव स्टोरी भी बहुत अनोखी है. दोनों की फिल्म के सेट पर मुलाकात हुई और वहां से दोस्ती प्यार में बदल गई. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को इतना समय हो चुका है फिर भी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने एक बार खुलासा किया था कि पति से बात करते हुए ड्रीम गर्ल फोन पर ही खर्राटें लेने लगी थीं. जिसे सुनकर हर कोई हंसने लगा था.
एक बार हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा के साथ कपिल शर्मा के शो में गई थीं. जहां पर दोनों मां-बेटियों ने खूब मस्ती की. ईशा ने बताया कि हेमा मालिनी को फोन पर कम बात करना पसंद है और एक बार वो धर्मेंद्र से बात करते हुए वो सो गई थीं.
बात करते हुए सो गई थीं हेमा मालिनी
ईशा देओल ने द कपिल शर्मा शो में एक बार बताया था कि मुझमें पेशेंस नहीं है. मैं फोन पर 2 मिनट से ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं. मम्मा और मैं इस मामले में एकदम सेम हैं. जल्दी-जल्दी बात करके खत्म करो. मम्मी की एक स्टोरी है जिसमें वो पापा से फोन पर बात कर रहे थे. अचानक से पापा को मम्मी के खर्राटे सुनाई दिए. उसके बाद हेमा मालिनी ने किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा-ऐसा हुआ था कि मैं लंबे समय से काम कर रही थी. रातभर शूटिंग थी और मैं बहुत ज्यादा थकी हुई थी.
हेमा मालिनी ने आगे कहा- 'प्यार भरी बातें भी एक लिमिट तक ठीक लगती हैं. उसके बाद गया तो आप बहुत बोरिंग फील करते हो. फिर हंसते हुए वो कहती हैं कि धरमजी सुनेंगे तो उन्हें ये खराब लगेगा.'
ये भी पढ़ें: शिल्पा शिरोडकर ने क्यों छोड़ी थी फिल्में? एक्ट्रेस ने सालों बाद असल वजह का किया खुलासा, बोलीं- 'मुझे डबल MBA पति...'
What's Your Reaction?






