Navratri 2025: भूमि पेडनेकर से विद्या बालन तक, बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने फैंस को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
नवरात्रि 2025 की आज से यानी 22 सितंबर से शुरुआत हो गई है. पूरे देश में मा दुर्गा का स्वागत किया जा रहा है. मंदिरो में और घरों में माता के जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी नवरात्रि के पहले दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को त्योहार की शुभकामनांए दी हैं. इनमें मनोज बाजपेयी से लेकर अनुपम खेर, कंगना रनौत सहित बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं. मनोज बाजपेयी ने दी नवरात्रि कि शुभकामनाएंमनोज बाजपेयी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर फैंस को नवरात्रि के त्योहार की शुभकानाएं देते हुए पोस्ट की हैं. द फैमिली मैन एक्टर ने लिखा है, "नवरात्रि की शुभकमनाएं. ये नौ दिन माई दुर्गा का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं." नवरात्रि की शुभकामनाएँ ????????ये नौ दिन माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।#Navratri2025 #HappyNavratri pic.twitter.com/8Hqq4pj6Ag — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 22, 2025 अनुपम खेर ने भी नवरात्रि कि शुभकामनाएं दीअनुपम खेर ने लिखा, "आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकमनाएं, बहुत बहुत बधाई. माता रानी हमेशा आपको खुश रखें. आपकी रक्षा करें. जय शेरा वाली माता की. हैप्पी नवरात्रि " आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई! माता रानी सदैव आपको खुश रखे। आपकी रक्षा करें! जय शेरा वाली माता की! Happy #Navratri ❤️???????????? pic.twitter.com/bmeHp53t36 — Anupam Kher (@AnupamPKher) September 22, 2025 कंगना रनौत ने भी दी खास अंदाज में शुभकामनाएंबॉलीवुड एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने भी एक्स पर पोस्ट कर फैंस को नवरात्रि का त्योहार विश किया. कंगना रनौत ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः शारदीय नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.” या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।शारदीय नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #Navratri pic.twitter.com/8cPBjr73EN — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 22, 2025 View this post on Instagram A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) विद्या बालन ने नवरात्रि के पहले दिन की तस्वीरें की शेयरविद्या बालन ने नवरात्रि के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सफ़ेद साड़ी पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की . फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं नवरात्रि के पहले दिन की तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी नवरात्रि, नवरात्रि पहला दिन." View this post on Instagram A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) भूमि पेडनेकर ने किए बावे वाली माता महाकाली दरबार में दर्शनभूमि पेडनेकर ने जम्मू में बावे वाली माता महाकाली दरबार में दर्शन करते हुए पहले दिन की कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा, "नवरात्रि के पहले दिन, जम्मू स्थित पवित्र बावे वाली माता महाकाली दरबार से, मां काली का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन में शक्ति, ऊर्जा और नई सफलताएँ लेकर आए." View this post on Instagram A post shared by Bhumi Satish Pednekkar (@bhumisatishpednekkar) हिमांशी खुराना ने माता की पूजा करते शेयर की तस्वीरेंबिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने घर पर मां दुर्गा की पूजा करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस माता की मूर्ति के आगे बैठी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो में वे मातो को माला पहनाते हुए भी दिख रही हैं. इसके साथ हिमांशी ने कैप्शन में लिखा है, " हैप्पी नवरात्रि." View this post on Instagram A post shared by Himanshi Khurana ???? (@iamhimanshikhurana)

नवरात्रि 2025 की आज से यानी 22 सितंबर से शुरुआत हो गई है. पूरे देश में मा दुर्गा का स्वागत किया जा रहा है. मंदिरो में और घरों में माता के जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी नवरात्रि के पहले दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को त्योहार की शुभकामनांए दी हैं. इनमें मनोज बाजपेयी से लेकर अनुपम खेर, कंगना रनौत सहित बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं.
मनोज बाजपेयी ने दी नवरात्रि कि शुभकामनाएं
मनोज बाजपेयी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर फैंस को नवरात्रि के त्योहार की शुभकानाएं देते हुए पोस्ट की हैं. द फैमिली मैन एक्टर ने लिखा है, "नवरात्रि की शुभकमनाएं. ये नौ दिन माई दुर्गा का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं."
नवरात्रि की शुभकामनाएँ ????????
ये नौ दिन माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।#Navratri2025 #HappyNavratri pic.twitter.com/8Hqq4pj6Ag — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 22, 2025
अनुपम खेर ने भी नवरात्रि कि शुभकामनाएं दी
अनुपम खेर ने लिखा, "आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकमनाएं, बहुत बहुत बधाई. माता रानी हमेशा आपको खुश रखें. आपकी रक्षा करें. जय शेरा वाली माता की. हैप्पी नवरात्रि "
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई! माता रानी सदैव आपको खुश रखे। आपकी रक्षा करें! जय शेरा वाली माता की! Happy #Navratri ❤️???????????? pic.twitter.com/bmeHp53t36 — Anupam Kher (@AnupamPKher) September 22, 2025
कंगना रनौत ने भी दी खास अंदाज में शुभकामनाएं
बॉलीवुड एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने भी एक्स पर पोस्ट कर फैंस को नवरात्रि का त्योहार विश किया. कंगना रनौत ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः शारदीय नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.”
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
शारदीय नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #Navratri pic.twitter.com/8cPBjr73EN — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 22, 2025
View this post on Instagram
विद्या बालन ने नवरात्रि के पहले दिन की तस्वीरें की शेयर
विद्या बालन ने नवरात्रि के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सफ़ेद साड़ी पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की . फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं नवरात्रि के पहले दिन की तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी नवरात्रि, नवरात्रि पहला दिन."
View this post on Instagram
भूमि पेडनेकर ने किए बावे वाली माता महाकाली दरबार में दर्शन
भूमि पेडनेकर ने जम्मू में बावे वाली माता महाकाली दरबार में दर्शन करते हुए पहले दिन की कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा, "नवरात्रि के पहले दिन, जम्मू स्थित पवित्र बावे वाली माता महाकाली दरबार से, मां काली का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन में शक्ति, ऊर्जा और नई सफलताएँ लेकर आए."
View this post on Instagram
हिमांशी खुराना ने माता की पूजा करते शेयर की तस्वीरें
बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने घर पर मां दुर्गा की पूजा करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस माता की मूर्ति के आगे बैठी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो में वे मातो को माला पहनाते हुए भी दिख रही हैं. इसके साथ हिमांशी ने कैप्शन में लिखा है, " हैप्पी नवरात्रि."
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






