Anupama Spoiler: मीडिया के सामने अनुपमा की इज्जत उतारेगी राही, प्रेम करने वाला है ये बड़ा काम

'अनुपमा' की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. पिछले काफी वक्त से शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. वहीं, शो के मेकर्स डांस फिनाले के ट्रैक को भी काफी लंबा खींच रहे है. अभी तक शो में देखने को मिला कि देविका की वापसी से अनुपमा बेहद खुश है. साथ ही अनुपमा ये घोषणा करती है कि फिनाले में देविका उसकी टीम में परफॉर्म करेगी. लेकिन, अनुपमा को इसी बीच ये भी पता चलता है कि देविका बीमार है और जल्द ही उसकी डेथ हो सकती है. शो की कहानी में एक और तूफान आने वाला है जिसके बाद अनुपमा की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी. अनुपमा-राही में होगी कड़ी टक्कर देविका की बीमारी के बारे में जान अनुपमा परेशान हो जाएगी वो अपनी फ्रेंड की मदद करने का फैसला लेगी. दूसरी तरफ वसुंधरा को पराग की बातों से काफी तकलीफ होता है, उसे एहसास होगा कि अब वो परिवार से काफी दूर हो गई है. वहीं, फिनाले का दिन आ जाएगा जहां अनुपमा और राही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. राही की बातें सुन देविका होगी हैरान राही मीडिया के सामने अनुपमा को काफी जलील करेगी. साथ ही ये भी कहेगी कि अनुपमा फिनाले में रहना डिजर्व नहीं करती. क्योंकि फिनाले से ठीक पहले वो अपनी टीम मेट को ऐसे नहीं बदल सकती, उसकी बातें सुन देविका हैरान रह जाएगी. इन सब के बाद भी अनुपमा फिनाले में जबरदस्त डांस करने वाली है. इसी बीच प्रेम घोषणा करने वाला है कि वो नए बिजनेस की शुरुआत करेगा. प्रेम अब अपने शेफ बनने के सपने को पूरा करेगा. वहीं, राही अब मां बनने का फैसला करेगी. उसे जल्द ही पता चलेगा कि वो प्रेग्नेंट हैं. ये भी पढ़ें:-Lokah Chapter-1 OTT Release: 'कुली' की बॉक्स ऑफिस पर बैंड बजाने के बाद 'लोका चैप्टर 1' ओटीटी पर होगी रिलीज, जान लीजिए पूरी डिटेल्स

Sep 3, 2025 - 11:30
 0
Anupama Spoiler: मीडिया के सामने अनुपमा की इज्जत उतारेगी राही, प्रेम करने वाला है ये बड़ा काम

'अनुपमा' की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. पिछले काफी वक्त से शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. वहीं, शो के मेकर्स डांस फिनाले के ट्रैक को भी काफी लंबा खींच रहे है. अभी तक शो में देखने को मिला कि देविका की वापसी से अनुपमा बेहद खुश है.

साथ ही अनुपमा ये घोषणा करती है कि फिनाले में देविका उसकी टीम में परफॉर्म करेगी. लेकिन, अनुपमा को इसी बीच ये भी पता चलता है कि देविका बीमार है और जल्द ही उसकी डेथ हो सकती है. शो की कहानी में एक और तूफान आने वाला है जिसके बाद अनुपमा की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी.

अनुपमा-राही में होगी कड़ी टक्कर

देविका की बीमारी के बारे में जान अनुपमा परेशान हो जाएगी वो अपनी फ्रेंड की मदद करने का फैसला लेगी. दूसरी तरफ वसुंधरा को पराग की बातों से काफी तकलीफ होता है, उसे एहसास होगा कि अब वो परिवार से काफी दूर हो गई है. वहीं, फिनाले का दिन आ जाएगा जहां अनुपमा और राही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.

राही की बातें सुन देविका होगी हैरान

राही मीडिया के सामने अनुपमा को काफी जलील करेगी. साथ ही ये भी कहेगी कि अनुपमा फिनाले में रहना डिजर्व नहीं करती. क्योंकि फिनाले से ठीक पहले वो अपनी टीम मेट को ऐसे नहीं बदल सकती, उसकी बातें सुन देविका हैरान रह जाएगी.

इन सब के बाद भी अनुपमा फिनाले में जबरदस्त डांस करने वाली है. इसी बीच प्रेम घोषणा करने वाला है कि वो नए बिजनेस की शुरुआत करेगा. प्रेम अब अपने शेफ बनने के सपने को पूरा करेगा. वहीं, राही अब मां बनने का फैसला करेगी. उसे जल्द ही पता चलेगा कि वो प्रेग्नेंट हैं.

ये भी पढ़ें:-Lokah Chapter-1 OTT Release: 'कुली' की बॉक्स ऑफिस पर बैंड बजाने के बाद 'लोका चैप्टर 1' ओटीटी पर होगी रिलीज, जान लीजिए पूरी डिटेल्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow