कौन बनेगा करोड़पति 17: कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ के सवाल का दिया गलत जवाब, जीते सिर्फ 5 लाख
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 17 काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो में आए कंटेस्टेंट्स भी चर्चा में आ रहे हैं. हाल ही में रचित उप्पल हॉट सीट पर बैठे. उन्होंने 50 लाख तक के सवालों का सही जवाब दिया. लेकिन फिर भी 5 लाख रुपये ही जीत पाए. उन्होंने 1 करोड़ के सवाल का गलत जवाब दिया. क्या था 1 करोड़ के लिए सवाल?1 करोड़ के लिए सवाल था अब तक का सबसे गहरा अंडरवाटर रेस्क्यू 1973 में हुआ था. इसमें दो लोगों को बचाया गया था जो लगभग आधा किलोमीटर पानी के अंदर किस सबमर्सिबल में फंसे थे? इसके ऑप्शन थे- A. कोनसुले, B. PISCES III, C. DSV-2 एल्विन, D. Neptune IV. इसके लिए रचित ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसके बाद उनके पास बी और डी ऑप्शन बचे. रचित ने कहा- ये रिस्क काफी बड़ा है. लेकिन फिर वो डी ऑप्शन चुनते हैं. वहीं बिग बी कहते हैं कि अच्छा होता कि आप क्विट कर लेते. क्योंकि डी ऑप्शन गलत है. इसका सही जवाब PISCES III है और रचित सीधे 5 लाख पर पहुंच जाते हैं. 25 और 50 लाख के लिए सवाल वहीं 25 लाख के लिए सवाल था कि 2025 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली सबसे कम उम्र की विजेता कौन बनी? ऑप्शन थे- A. त्रिशा ठोसर, B. हर्षाली मल्होत्रा, C. सारा अर्जुन, D. ज़ायरा वसीम. इस सवाल के जवाब में उन्होंने ऑडियंस पोल लिया और सही जवाब दिया. इसका सही जवाब था त्रिशा ठोसर. 50 लाख रुपये के लिए सवाल था- इनमें से किस मिनरल को अपना मौजूदा नाम फ्रांस के एक गांव से मिला जहां इसे सबसे पहले खोजा गया था? ऑप्शन थे- A. मैग्नेटाइट, B. एप्सोमाइट, C. बॉक्साइट, D. डैनबुराइट. इसका रचि सही जवाब देते हैं ऑप्शनन सी. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने रचित से उनकी फादरहुड जर्नी के बारे में भी पूछा. अमिताभ ने पूछा था कि क्या पिता बनने के बाद उन्हें नींद आती है. इश पर उन्होंने कहा, 'जिंदगी बिल्कुल बदल गई है. लेकिन मेरी पत्नी का शुक्रिया है कि वो उसका ख्याल रखती है. जिससे मां गुजरती है, हम पिता उससे नहीं गुजर सकते हैं. पर्सनल काम बढ़ जाता है. घर के काम बढ़ जाते हैं. मैं अब घर में ज्यादा इंवॉल्व होने लगा हूं. लेकिन बच्चे का चेहरा देखने के बाद सारी थकान खत्म हो जाती है. मैं अपने पेरेंट्स का भी बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगा सपोर्ट के लिए.'
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 17 काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो में आए कंटेस्टेंट्स भी चर्चा में आ रहे हैं. हाल ही में रचित उप्पल हॉट सीट पर बैठे. उन्होंने 50 लाख तक के सवालों का सही जवाब दिया. लेकिन फिर भी 5 लाख रुपये ही जीत पाए. उन्होंने 1 करोड़ के सवाल का गलत जवाब दिया.
क्या था 1 करोड़ के लिए सवाल?
1 करोड़ के लिए सवाल था अब तक का सबसे गहरा अंडरवाटर रेस्क्यू 1973 में हुआ था. इसमें दो लोगों को बचाया गया था जो लगभग आधा किलोमीटर पानी के अंदर किस सबमर्सिबल में फंसे थे?
इसके ऑप्शन थे- A. कोनसुले, B. PISCES III, C. DSV-2 एल्विन, D. Neptune IV.
इसके लिए रचित ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसके बाद उनके पास बी और डी ऑप्शन बचे. रचित ने कहा- ये रिस्क काफी बड़ा है. लेकिन फिर वो डी ऑप्शन चुनते हैं. वहीं बिग बी कहते हैं कि अच्छा होता कि आप क्विट कर लेते. क्योंकि डी ऑप्शन गलत है. इसका सही जवाब PISCES III है और रचित सीधे 5 लाख पर पहुंच जाते हैं.
25 और 50 लाख के लिए सवाल
वहीं 25 लाख के लिए सवाल था कि 2025 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली सबसे कम उम्र की विजेता कौन बनी?
ऑप्शन थे- A. त्रिशा ठोसर, B. हर्षाली मल्होत्रा, C. सारा अर्जुन, D. ज़ायरा वसीम. इस सवाल के जवाब में उन्होंने ऑडियंस पोल लिया और सही जवाब दिया. इसका सही जवाब था त्रिशा ठोसर.
50 लाख रुपये के लिए सवाल था- इनमें से किस मिनरल को अपना मौजूदा नाम फ्रांस के एक गांव से मिला जहां इसे सबसे पहले खोजा गया था?
ऑप्शन थे- A. मैग्नेटाइट, B. एप्सोमाइट, C. बॉक्साइट, D. डैनबुराइट. इसका रचि सही जवाब देते हैं ऑप्शनन सी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने रचित से उनकी फादरहुड जर्नी के बारे में भी पूछा. अमिताभ ने पूछा था कि क्या पिता बनने के बाद उन्हें नींद आती है. इश पर उन्होंने कहा, 'जिंदगी बिल्कुल बदल गई है. लेकिन मेरी पत्नी का शुक्रिया है कि वो उसका ख्याल रखती है. जिससे मां गुजरती है, हम पिता उससे नहीं गुजर सकते हैं. पर्सनल काम बढ़ जाता है. घर के काम बढ़ जाते हैं. मैं अब घर में ज्यादा इंवॉल्व होने लगा हूं. लेकिन बच्चे का चेहरा देखने के बाद सारी थकान खत्म हो जाती है. मैं अपने पेरेंट्स का भी बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगा सपोर्ट के लिए.'
What's Your Reaction?