Anupama Spoiler: काव्या की वापसी से बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी, ईशानी देगी अपनी मां पाखी को जहर!
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में इन दिनों दिवाली का जश्न देखने को मिल रहा है. इस खास मौके पर अनुपमा अपनी फैमिली के संग खूब धूम मचा रही है. लेकिन, वो जल्द ही नई मुसीबत का सामना करने वाली है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा को देख बा खुश हो जाती है. वहीं, गौतम को देख राही गुस्सा होने लगती है. दूसरी तरफ माही ने गौतम पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. माही ने फैसला कर लिया है कि वो गौतम से शादी करके रहेगी. इसी बीच अनुपमा में बड़ा धमाका होने वाला है. दिवाली के मौके पर अनुपमा अपने परिवार के संग खूब डांस करने वाली है. राही को होगा प्रेम पर शक इतना ही नहीं बल्कि वो अंश और प्रार्थना पर खूब प्यार लुटाने वाली है. इस दौरान अनुपमा को उसका बेटा समर काफी याद आने वाला है. इसी बीच प्रेम पर राही को शक होने वाला है.राही को लगने लगेगा कि उसके पीठ पीछे प्रेम किसी के संग अफेयर में है. इस शक की वजह से राही और प्रेम के रिश्ते में जल्द ही दरार आने वाली है. अनुपमा को जल्द ही पता चलने वाला है कि माही अब गौतम के संग शादी करना चाहती है. माही की हरकतों को देख अनुपमा को गहरा सदमा लगने वाला है. अनुपमा फैसला करती है कि वो माही को ऐसी गलती नहीं करेगी. माही करेंगी सारी हदें पार ऐसे में वो माही को समझाने के लिए काव्या को बुलाने वाली है. जल्द ही काव्या धमाकेदार एंट्री मारने वाली है. काव्या को अनुपमा उसकी बेटी माही की हरकतों के बारे में बताएगी. हालांकि, माही अपने प्यार को हासिल करने के लिए सारी हदें पार करेगी. वहीं, गौतम तो सिर्फ माही को इस्तेमाल करेगा. इधर, पाखी को पता चलेगा कि उसकी बेटी ईशानी अपने जीजा राजा पर डोरे डाल रही है. ऐसे में वो रोकने की कोशिश करेगी. ऐसा होने के बाद ईशानी अपनी मां को जहर देने वाली है. ये भी पढ़ें:-
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में इन दिनों दिवाली का जश्न देखने को मिल रहा है. इस खास मौके पर अनुपमा अपनी फैमिली के संग खूब धूम मचा रही है. लेकिन, वो जल्द ही नई मुसीबत का सामना करने वाली है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा को देख बा खुश हो जाती है.
वहीं, गौतम को देख राही गुस्सा होने लगती है. दूसरी तरफ माही ने गौतम पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. माही ने फैसला कर लिया है कि वो गौतम से शादी करके रहेगी. इसी बीच अनुपमा में बड़ा धमाका होने वाला है. दिवाली के मौके पर अनुपमा अपने परिवार के संग खूब डांस करने वाली है.
राही को होगा प्रेम पर शक
इतना ही नहीं बल्कि वो अंश और प्रार्थना पर खूब प्यार लुटाने वाली है. इस दौरान अनुपमा को उसका बेटा समर काफी याद आने वाला है. इसी बीच प्रेम पर राही को शक होने वाला है.राही को लगने लगेगा कि उसके पीठ पीछे प्रेम किसी के संग अफेयर में है.
इस शक की वजह से राही और प्रेम के रिश्ते में जल्द ही दरार आने वाली है. अनुपमा को जल्द ही पता चलने वाला है कि माही अब गौतम के संग शादी करना चाहती है. माही की हरकतों को देख अनुपमा को गहरा सदमा लगने वाला है. अनुपमा फैसला करती है कि वो माही को ऐसी गलती नहीं करेगी.
माही करेंगी सारी हदें पार
ऐसे में वो माही को समझाने के लिए काव्या को बुलाने वाली है. जल्द ही काव्या धमाकेदार एंट्री मारने वाली है. काव्या को अनुपमा उसकी बेटी माही की हरकतों के बारे में बताएगी. हालांकि, माही अपने प्यार को हासिल करने के लिए सारी हदें पार करेगी.
वहीं, गौतम तो सिर्फ माही को इस्तेमाल करेगा. इधर, पाखी को पता चलेगा कि उसकी बेटी ईशानी अपने जीजा राजा पर डोरे डाल रही है. ऐसे में वो रोकने की कोशिश करेगी. ऐसा होने के बाद ईशानी अपनी मां को जहर देने वाली है.
ये भी पढ़ें:-
What's Your Reaction?