कैसे 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में हुई रजत बेदी की एंट्री? एक्टर ने खुद खोली पोल, आर्यन के सामने रखी थी शर्त
‘कोई मिल गया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर चुके एक्टर रजत बेदी इन दिनों सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा में हैं. ये आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर डेब्यू सीरीज है. जिसने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. हर कोई आर्यन के काम का फैन बन चुका है. हाल ही में रजत बेदी ने ये खुलासा किया कि उनकी सीरीज में एंट्री कैसे हुई. रजत बेदी ने बताया आर्यन से मुलाकात का किस्सा रजत बेदी ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बारे में बात की. जब उनसे सीरीज में एंट्री के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने बताया, उस वक्त मैं कनाडा में था. जब मुझे पता चला आर्यन मुझे ढूंढ रहा है, तो यकीन नहीं हो रहा था कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन मुझसे मिलना चाहते हैं. आर्यन शुरू से ही इस रोल के मुझे कास्ट करना चाहता था.’ View this post on Instagram A post shared by Rajat Bedi (@rajatbedi24) कैसे हुई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक्टर की एंट्री? एक्टर ने बताया, आर्यन जब छोटे थे तो उन्होंने 'कोई... मिल गया' फिल्म में मेरा काम देखा था. उनको मैं पसंद था इसलिए उन्होंने इस सीरीज में मुझे लिया. सीरीज में मेरी जिंदगी से बहुत सारे कनेक्शन सभी को दिखाई देंगे. आर्यन तो मुझसे मिलने से पहले बहुत नर्वस भी था क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या बोलेगा. लेकिन जब हम मिले तो उसने मेरा दिल जीत लिया. फिर मैंने शाहरुख सर को फोन करके पूछा कि आर्यन क्या बना रहा है. तो वो बोले देख लो, अगर तुम्हें करना है... मेरा बेटा कुछ बना रहा है..' View this post on Instagram A post shared by Rajat Bedi (@rajatbedi24) रजत ने रखी थी आर्यन के सामने शर्त रजत ने ये भी खुलासा किया कि, ‘ सीरीज में काम करने से पहल मैंने आर्यन के सामने एक शर्ती रखी थी. मैंने कहा कि अगर आप मेरे बेटे को अस्सिटेंट बना लोगे. तो मैं इस सीरीज में काम कर लूंगा. क्योंकि मेरा करियर आपके पापा के साथ शुरू हुआ था और मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे का आपके साथ शुरू हो. आर्यन ने इसके लिए तुरंत हां कह दिया..' ये भी पढ़ें - 'तलाक' से पहले संभला Tv एक्ट्रेस का रिश्ता?'सेपरेशन' के बीच हुईं प्रेग्नेंट,अब देती हैं कपल गोल्स

‘कोई मिल गया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर चुके एक्टर रजत बेदी इन दिनों सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा में हैं. ये आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर डेब्यू सीरीज है. जिसने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. हर कोई आर्यन के काम का फैन बन चुका है. हाल ही में रजत बेदी ने ये खुलासा किया कि उनकी सीरीज में एंट्री कैसे हुई.
रजत बेदी ने बताया आर्यन से मुलाकात का किस्सा
रजत बेदी ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बारे में बात की. जब उनसे सीरीज में एंट्री के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने बताया, उस वक्त मैं कनाडा में था. जब मुझे पता चला आर्यन मुझे ढूंढ रहा है, तो यकीन नहीं हो रहा था कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन मुझसे मिलना चाहते हैं. आर्यन शुरू से ही इस रोल के मुझे कास्ट करना चाहता था.’
View this post on Instagram
कैसे हुई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक्टर की एंट्री?
एक्टर ने बताया, आर्यन जब छोटे थे तो उन्होंने 'कोई... मिल गया' फिल्म में मेरा काम देखा था. उनको मैं पसंद था इसलिए उन्होंने इस सीरीज में मुझे लिया. सीरीज में मेरी जिंदगी से बहुत सारे कनेक्शन सभी को दिखाई देंगे. आर्यन तो मुझसे मिलने से पहले बहुत नर्वस भी था क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या बोलेगा. लेकिन जब हम मिले तो उसने मेरा दिल जीत लिया. फिर मैंने शाहरुख सर को फोन करके पूछा कि आर्यन क्या बना रहा है. तो वो बोले देख लो, अगर तुम्हें करना है... मेरा बेटा कुछ बना रहा है..'
View this post on Instagram
रजत ने रखी थी आर्यन के सामने शर्त
रजत ने ये भी खुलासा किया कि, ‘ सीरीज में काम करने से पहल मैंने आर्यन के सामने एक शर्ती रखी थी. मैंने कहा कि अगर आप मेरे बेटे को अस्सिटेंट बना लोगे. तो मैं इस सीरीज में काम कर लूंगा. क्योंकि मेरा करियर आपके पापा के साथ शुरू हुआ था और मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे का आपके साथ शुरू हो. आर्यन ने इसके लिए तुरंत हां कह दिया..'
ये भी पढ़ें -
'तलाक' से पहले संभला Tv एक्ट्रेस का रिश्ता?'सेपरेशन' के बीच हुईं प्रेग्नेंट,अब देती हैं कपल गोल्स
What's Your Reaction?






