'कुली' उस लिस्ट में हुई शामिल, जिसमें शाहरुख खान 2023 में शामिल हुए थे, 'वॉर 2' दूर-दूर तक कहीं नहीं
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. ये ओपनिंग डे कलेक्शन वर्ल्डवाइड के मामले में 6वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. चलिए जानते हैं ‘कुली’ ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ‘कुली’ शामिल हुई वर्ल्डवाइड हाईइएस्ट कमाई करने वाली फिल्मों में दरअसल साल 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के बाद से कोई भी बॉलीवुड फिल्म वर्ल्डवाइड हाईइएस्ट कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई है.ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार फिल्म का ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150.50 करोड़ रहा है. वहीं ‘कुली’ के साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ तो अभी तक सिर्फ 80 करोड़ ही कमा पाई है. बता दें कि रजनीकांत ना सिर्फ इस लिस्ट में शामिल हुए उनकी फिल्म ने 4 बड़ी फिल्मों लियो, सालार, देवरा और जवान को पीछे धकेलते हुए 6वां नंबर भी हासिल कर लिया है. ये हैं वर्ल्डवाइड हाईइएस्ट कमाई करने वाली इंडियन फिल्में पुष्पा 2- 257 करोड़ बाहुबली 2- 200 करोड़ आरआरआर- 189 करोड़ केजीएफ 2- 161 करोड़ कल्कि 2898 एडी- 161 करोड़ कुली- 150.50 करोड़ लियो- 144 करोड़ सालार- 143 करोड़ देवरा- 134 करोड़ जवान- 127 करोड़ ‘कुली’ की स्टारकास्ट के बारे में साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत के अलावा ‘कुली’ में कई बड़े एक्टर्स ने काम किया है. इस लिस्ट में नागार्जुन, आमिर खान, कमल हासन, श्रुति हासन और सत्यराज का नाम शामिल है. आमिर खान ने इस फिल्म में दमदार कैमियो किया है. उनका रोल भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बताते चलें कि ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ और दूसरे दिन 53.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन 118.5 करोड़ हो गया है. ये भी पढ़ें - प्रियंका चोपड़ा ने सास-ससुर की 40वीं एनिवर्सरी पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, सिल्क गाउन में पति निक संग दिए रोमांटिक पोज

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. ये ओपनिंग डे कलेक्शन वर्ल्डवाइड के मामले में 6वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. चलिए जानते हैं ‘कुली’ ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
‘कुली’ शामिल हुई वर्ल्डवाइड हाईइएस्ट कमाई करने वाली फिल्मों में
दरअसल साल 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के बाद से कोई भी बॉलीवुड फिल्म वर्ल्डवाइड हाईइएस्ट कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई है.ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार फिल्म का ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150.50 करोड़ रहा है. वहीं ‘कुली’ के साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ तो अभी तक सिर्फ 80 करोड़ ही कमा पाई है. बता दें कि रजनीकांत ना सिर्फ इस लिस्ट में शामिल हुए उनकी फिल्म ने 4 बड़ी फिल्मों लियो, सालार, देवरा और जवान को पीछे धकेलते हुए 6वां नंबर भी हासिल कर लिया है.
ये हैं वर्ल्डवाइड हाईइएस्ट कमाई करने वाली इंडियन फिल्में
- पुष्पा 2- 257 करोड़
- बाहुबली 2- 200 करोड़
- आरआरआर- 189 करोड़
- केजीएफ 2- 161 करोड़
- कल्कि 2898 एडी- 161 करोड़
- कुली- 150.50 करोड़
- लियो- 144 करोड़
- सालार- 143 करोड़
- देवरा- 134 करोड़
- जवान- 127 करोड़
‘कुली’ की स्टारकास्ट के बारे में
साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत के अलावा ‘कुली’ में कई बड़े एक्टर्स ने काम किया है. इस लिस्ट में नागार्जुन, आमिर खान, कमल हासन, श्रुति हासन और सत्यराज का नाम शामिल है. आमिर खान ने इस फिल्म में दमदार कैमियो किया है. उनका रोल भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बताते चलें कि ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ और दूसरे दिन 53.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन 118.5 करोड़ हो गया है.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






