Anupama Spoiler: अनुपमा की टीम को मिलेगा चोर का टैग, डांस रानीज पर होगी पत्थरबाजी, ये शख्स देगा साथ

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है. लेकिन, इस बीच भी काफी हंगामा हो रहा है. क्योंकि अनुपमा की जिंदगी में काफी शांति रहती ही नहीं है और अगर शांति हो जाए तो टीआरपी नहीं आती. ऐसे में मेकर्स ने अनुपमा को एक बार फिर से मुश्किल में डाल दिया है. अभी तक शो में देखने को मिला कि डांस रानीज से राखी बंधवाने के बाद अनुपमा अपने भाई के घर जाती है, जहां उसे उसकी भाभी खूब खरी-खोटी सुनाती है. ऐसे में वो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और शाह हाउस वापस आ जाती है. ऐसे में अनुपमा की कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं. अनुपमा की टीम को चोर बताएंगे लोग जल्द ही अनुपमा का एक वीडियो वायरल हो जाएगा, जिसमें पाखी और राही डांस रानीज को चोर कहती नजर आती हैं. ये वीडियो तोषू की वजह से वायरल होने वाली है. उसके बाद अनुपमा की हालत खराब हो जाएगी. अनुपमा के घर के बाहर भीड़ जमा हो जाएगी, लोग उसकी टीम को चोर बताने लगेंगे.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) शाह हाउस पर होगी पत्थरबाजी अनुपमा कहती है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता साथ ही उसे और उसकी टीम को खूब जलील करते हैं. गुस्से में लोग शाह हाउस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर देंगे. ऐसे में अनुपमा तोषू और पाखी की मदद मांगेगी. डांस कॉम्पिटिशन का अर्गेनाइजर इसी बीच वहां पहुंच जाएगा. पाखी-तोषू नहीं देंगे साथ वो कहेगा कि लोगों के कहने पर उसने अनुपमा की टीम को बाहर कर दिया है. डांस रानीज इस बात को सुन काफी दुखी हो जाएंगी. इस दौरान पाखी और तोषू भी अनुपमा का साथ नहीं देंगे. तोषू मीडिया के सामने कहेगा कि उसने कोई वीडियो बनाई ही नहीं थी. तोषू की बात सुन अनुपमा को काफी गुस्सा आएगा लेकिन वो कुछ कह नहीं पाएगी. फिनाले में मिलेगा अनुपमा को मौका अनुपमा को इस हाल में देख राही का दिल पसीज जाएगा और वो लोगों को सच्चाई बता देगी. वो बोलेगी कि एक गलतफहमी की वजह से डांस रानीज को चोर बताया गया था. राही के बोलने के बाद हर कोई शांत हो जाता है. ऐसे में डांस कॉम्पिटिशन के ऑर्गेनाइजर अनुपमा को फिर से फिनाले में मौका देने वाले हैं. ये भी पढ़ें:-शोले की शूटिंग के दौरान रिलेशनशिप में थे धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, एक्ट्र्रेस की बॉडी डबल का खुलासा, बोले- 'वे एक ही होटल में...'  

Aug 16, 2025 - 08:30
 0
Anupama Spoiler: अनुपमा की टीम को मिलेगा चोर का टैग, डांस रानीज पर होगी पत्थरबाजी, ये शख्स देगा साथ

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है. लेकिन, इस बीच भी काफी हंगामा हो रहा है. क्योंकि अनुपमा की जिंदगी में काफी शांति रहती ही नहीं है और अगर शांति हो जाए तो टीआरपी नहीं आती. ऐसे में मेकर्स ने अनुपमा को एक बार फिर से मुश्किल में डाल दिया है.

अभी तक शो में देखने को मिला कि डांस रानीज से राखी बंधवाने के बाद अनुपमा अपने भाई के घर जाती है, जहां उसे उसकी भाभी खूब खरी-खोटी सुनाती है. ऐसे में वो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और शाह हाउस वापस आ जाती है. ऐसे में अनुपमा की कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं.

अनुपमा की टीम को चोर बताएंगे लोग

जल्द ही अनुपमा का एक वीडियो वायरल हो जाएगा, जिसमें पाखी और राही डांस रानीज को चोर कहती नजर आती हैं. ये वीडियो तोषू की वजह से वायरल होने वाली है. उसके बाद अनुपमा की हालत खराब हो जाएगी. अनुपमा के घर के बाहर भीड़ जमा हो जाएगी, लोग उसकी टीम को चोर बताने लगेंगे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

शाह हाउस पर होगी पत्थरबाजी

अनुपमा कहती है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता साथ ही उसे और उसकी टीम को खूब जलील करते हैं. गुस्से में लोग शाह हाउस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर देंगे. ऐसे में अनुपमा तोषू और पाखी की मदद मांगेगी. डांस कॉम्पिटिशन का अर्गेनाइजर इसी बीच वहां पहुंच जाएगा.

पाखी-तोषू नहीं देंगे साथ

वो कहेगा कि लोगों के कहने पर उसने अनुपमा की टीम को बाहर कर दिया है. डांस रानीज इस बात को सुन काफी दुखी हो जाएंगी. इस दौरान पाखी और तोषू भी अनुपमा का साथ नहीं देंगे. तोषू मीडिया के सामने कहेगा कि उसने कोई वीडियो बनाई ही नहीं थी. तोषू की बात सुन अनुपमा को काफी गुस्सा आएगा लेकिन वो कुछ कह नहीं पाएगी.

फिनाले में मिलेगा अनुपमा को मौका

अनुपमा को इस हाल में देख राही का दिल पसीज जाएगा और वो लोगों को सच्चाई बता देगी. वो बोलेगी कि एक गलतफहमी की वजह से डांस रानीज को चोर बताया गया था. राही के बोलने के बाद हर कोई शांत हो जाता है. ऐसे में डांस कॉम्पिटिशन के ऑर्गेनाइजर अनुपमा को फिर से फिनाले में मौका देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:-शोले की शूटिंग के दौरान रिलेशनशिप में थे धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, एक्ट्र्रेस की बॉडी डबल का खुलासा, बोले- 'वे एक ही होटल में...'

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow