‘कुबेर’ के लिए कचरे के ढेर में धनुष ने की थी शूटिंग, रश्मिका संग बिताए 6-7 घंटे
Dhanush and Rashmika kuberaa Shooting : निर्देशक शेखर कम्मुला की मचअवेटेड फिल्मफिल्म 'कुबेर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच धनुष ने अपनी ‘कुबेर’ की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें और रश्मिका मंदाना को 6-7 घंटे तक कचरे के ढेर में शूटिंग करनी पड़ी. कचरे के ढेर में 6 से 7 घंटे की थी शूटिंग'कुबेर' में धनुष तेलुगू स्टार नागार्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है. मुंबई में फिल्म के गाने ‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ के रिलीज इवेंट में धनुष ने शूटिंग के अनुभव साझा किया और बताया कि उन्होंने और रश्मिका ने 6 से 7 घंटे कचरे के ढेर में शूटिंग की थी. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'रश्मिका को कोई परेशानी नहीं थी. वह कह रही थीं, मुझे तो कोई बदबू नहीं आ रही.' बिना मास्क पहने किया था शूटधनुष ने कहा, 'कुछ खबरों में पढ़ा कि हमने मास्क पहनकर शूटिंग की, लेकिन ऐसा नहीं था. यह कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन, उस जगह को देखना, जहां हम आमतौर पर नहीं जाते, बहुत कुछ सिखाता है. वहां पर काम करना एक अलग अनुभव देता है. आमतौर पर हम सब अपनी सुविधा और सुरक्षा के घेरे में रहते हैं. लेकिन, मैं साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं. आज भगवान की कृपा से यहां हूं. उस दुनिया को फिर से देखना मेरे लिए पुरानी यादों को ताजा करने जैसा था,' धनुष ने यह भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए कई मायनों में खास है, क्योंकि इसने उन्हें उनके बचपन की यादें ताजा कर दीं. एक्टिंग पर धनुष का जरियादो दशकों के करियर में अलग-अलग किरदार निभाने के सवाल पर धनुष ने कहा, “मैं सिर्फ एक प्रोसेसर की तरह हूं। मेरे निर्देशक मुझे डेटा देते हैं और मैं उसे प्रोसेस करता हूं। सारा श्रेय मेरे साथ काम करने वाले फिल्म निर्माताओं को जाता है।” ‘फिल्म की रिलीज डेट और उम्मीदेंकुबेर’ में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की तिकड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है.फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये भी पढ़ें:-'पब्लिसिटी स्टंट था', 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा संग अफेयर रूमर्स पर गोविंद नामदेव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे बताए बिना ही..'

Dhanush and Rashmika kuberaa Shooting : निर्देशक शेखर कम्मुला की मचअवेटेड फिल्मफिल्म 'कुबेर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच धनुष ने अपनी ‘कुबेर’ की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें और रश्मिका मंदाना को 6-7 घंटे तक कचरे के ढेर में शूटिंग करनी पड़ी.
कचरे के ढेर में 6 से 7 घंटे की थी शूटिंग
'कुबेर' में धनुष तेलुगू स्टार नागार्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है. मुंबई में फिल्म के गाने ‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ के रिलीज इवेंट में धनुष ने शूटिंग के अनुभव साझा किया और बताया कि उन्होंने और रश्मिका ने 6 से 7 घंटे कचरे के ढेर में शूटिंग की थी. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'रश्मिका को कोई परेशानी नहीं थी. वह कह रही थीं, मुझे तो कोई बदबू नहीं आ रही.'
बिना मास्क पहने किया था शूट
धनुष ने कहा, 'कुछ खबरों में पढ़ा कि हमने मास्क पहनकर शूटिंग की, लेकिन ऐसा नहीं था. यह कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन, उस जगह को देखना, जहां हम आमतौर पर नहीं जाते, बहुत कुछ सिखाता है. वहां पर काम करना एक अलग अनुभव देता है. आमतौर पर हम सब अपनी सुविधा और सुरक्षा के घेरे में रहते हैं. लेकिन, मैं साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं. आज भगवान की कृपा से यहां हूं. उस दुनिया को फिर से देखना मेरे लिए पुरानी यादों को ताजा करने जैसा था,'
धनुष ने यह भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए कई मायनों में खास है, क्योंकि इसने उन्हें उनके बचपन की यादें ताजा कर दीं.
एक्टिंग पर धनुष का जरिया
दो दशकों के करियर में अलग-अलग किरदार निभाने के सवाल पर धनुष ने कहा, “मैं सिर्फ एक प्रोसेसर की तरह हूं। मेरे निर्देशक मुझे डेटा देते हैं और मैं उसे प्रोसेस करता हूं। सारा श्रेय मेरे साथ काम करने वाले फिल्म निर्माताओं को जाता है।”
‘फिल्म की रिलीज डेट और उम्मीदें
कुबेर’ में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की तिकड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है.फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
What's Your Reaction?






