किसे हुआ पहली नजर का प्यार और शादी के लिए किसने मांगी मन्नत, कपिल के शो पर परिणीति-राघव ने किए मजेदार खुलासे
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आता है. जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस बार शो में गेस्ट बनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा पहुंचे. शो में दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई मजेदार खुलासे किए और उनके बीच मस्ती भरी नोकझोंक भी देखने को मिली है. यही वजह है कि शो का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा है. कपिल के शो पर राघव-परी ने जमकर की मस्ती ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ये मजेदार प्रोमो नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. प्रोमो की शुरुआत राघव और परी की एंट्री से होती हैं. जिसमें राघव नंगे पैर नजर आते हैं. ऐसे में कपिल का पहला सवाल होता है कि, ‘क्या उन्होंने परी से शादी के लिए मन्नत मांगी थी. जो नंगे पैर आए हैं. तो इसपर राघव कहते हैं कि मेरे जूते किसी ने चुरा लिए हैं.’ दरअसल कृष्णा ने राघव के जूते छुपाए होते हैं. View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in) इलेक्शन जीतना मुश्किल, या बीवी का दिल? इसके बाद शो में कपिल शर्मा, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बीच मजेदार सवाल और जवाबों को सिलसिला शुरू हो जाता है. कपिल परी के पति से ये भी पूछते हैं कि इलेक्शन जीतना मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना? फिर कपिल पूछते हैं राघव काम कितना मुश्किल है. तो परी कहती हैं कि, ‘सबसे मुश्किल काम है, राघव को उनके काम से निकालना.’ राघव और परी में से किसे हुआ पहली नजर का प्यार? परी के इस जवाब पर कपिल शर्मा एक्ट्रेस पर ही इल्जाम लगा देते हैं. वो कहते हैं कि, ‘इसका मतलब हमारे देश के नेता काम तो करना चाहते हैं, लेकिन बीवियां नहीं करने देतीं..’ कपिल के शो पर परिणीति चोपड़ा ये भी खुलासा करती हैं कि राघव चड्ढा को उनसे पहली नजर वाला प्यार हुआ था, उन्होंने तो सोचने के लिए काफी वक्त लिया था. बता दें कि शो का ये मजेदार एपिसोड इस शनिवार को टेलीकास्ट होने वाला है. ये भी पढ़ें - चांद बालियां हो, या हैवी झुमके, आलिया भट्ट की तरह करें स्टाइल, सिंपल लुक में लग जाएंगे चार चांद

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आता है. जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस बार शो में गेस्ट बनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा पहुंचे. शो में दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई मजेदार खुलासे किए और उनके बीच मस्ती भरी नोकझोंक भी देखने को मिली है. यही वजह है कि शो का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा है.
कपिल के शो पर राघव-परी ने जमकर की मस्ती
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ये मजेदार प्रोमो नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. प्रोमो की शुरुआत राघव और परी की एंट्री से होती हैं. जिसमें राघव नंगे पैर नजर आते हैं. ऐसे में कपिल का पहला सवाल होता है कि, ‘क्या उन्होंने परी से शादी के लिए मन्नत मांगी थी. जो नंगे पैर आए हैं. तो इसपर राघव कहते हैं कि मेरे जूते किसी ने चुरा लिए हैं.’ दरअसल कृष्णा ने राघव के जूते छुपाए होते हैं.
View this post on Instagram
इलेक्शन जीतना मुश्किल, या बीवी का दिल?
इसके बाद शो में कपिल शर्मा, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बीच मजेदार सवाल और जवाबों को सिलसिला शुरू हो जाता है. कपिल परी के पति से ये भी पूछते हैं कि इलेक्शन जीतना मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना? फिर कपिल पूछते हैं राघव काम कितना मुश्किल है. तो परी कहती हैं कि, ‘सबसे मुश्किल काम है, राघव को उनके काम से निकालना.’
राघव और परी में से किसे हुआ पहली नजर का प्यार?
परी के इस जवाब पर कपिल शर्मा एक्ट्रेस पर ही इल्जाम लगा देते हैं. वो कहते हैं कि, ‘इसका मतलब हमारे देश के नेता काम तो करना चाहते हैं, लेकिन बीवियां नहीं करने देतीं..’ कपिल के शो पर परिणीति चोपड़ा ये भी खुलासा करती हैं कि राघव चड्ढा को उनसे पहली नजर वाला प्यार हुआ था, उन्होंने तो सोचने के लिए काफी वक्त लिया था. बता दें कि शो का ये मजेदार एपिसोड इस शनिवार को टेलीकास्ट होने वाला है.
ये भी पढ़ें -
चांद बालियां हो, या हैवी झुमके, आलिया भट्ट की तरह करें स्टाइल, सिंपल लुक में लग जाएंगे चार चांद
What's Your Reaction?






