कभी टीवी की चहेती थीं मोहिना कुमारी, अब महलों की रानी हैं! जानिए शादी के बाद कैसी ज़िंदगी जी रही हैं ये एक्ट्रेस

ग्लैमर वर्ल्ड में आपने कई स्टार किड्स को एंट्री लेते देखा होगा. लेकिन आज हम जिसकी बात करने वाले हैं. वो कोई स्टार नहीं बल्कि एक सच की राजकुमारी हैं. जिन्होंने ना सिर्फ डांस की दुनिया में अपना परचम लहराया बल्कि एक्टिंग से भी कई साल लोगों के दिलों पर राज किया. ये कोई और नहीं बल्कि ‘ये रिश्ता’ फेमस मोहिना कुमारी सिंह हैं. जो ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली है. मोहिना कल यानि 18 जुलाई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.  'डांस इंडिया डांस' से ग्लैमर वर्ल्ड में आई थीं मोहिना मोहिना सिंह की ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री साल 2012 में हुई थी. जब वो डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस शो के ऑडिशन में जब उन्होंने ये बताया कि वो रीवा की राजकुमारी हैं. तो हर कोई ये सुनकर हैरान रह गया था. फिर शो में मोहिना ने अपने डांस से जजेस को खूब इंप्रेस किया और उनका सिलेक्शन भी हो गया. वो शो तो नहीं जीत पाई लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपने डांस से खास पहचान बना ली थी.           View this post on Instagram                       A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) रेमो डिसूजा संग कोरियोग्राफी कर चुकी हैं मोहिना इसके बाद रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जुदेव की बेटी मोहिना कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और डांस की दुनिया में खूब नाम कमाया. मोहिना ने रेमो डिसूजा की सहायक कोरियोग्राफर बनकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'डेढ़ इश्किया' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों के गाने को कोरियोग्राफ किया. फिर एक दिन उन्हें खुद एक्टिंग का मौका मिला.           View this post on Instagram                       A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) मोहिना ने इस सीरियल से शुरू किया एक्टिंग करियर मोहिना कुमार का एक्टिंग सफर साल उन्होंने 2015 में डांस बेस्ड 'दिल दोस्ती डांस' से शुरू हुआ था. फिर उन्होंने पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक की बहन का रोल कई साल निभाया. इसके बाद मोहिना 'सिलसिला प्यार का' और 'नया अकबर बीरबल' में भी नजर आईं.           View this post on Instagram                       A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) शादी के बाद मोहिना कुमारी ने छोड़ दी थी एक्टिंग फिर साल 2019 में एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे और बिजनेसमैन सुयश रावत से शादी कर ली. इसके बाद मोहिना ने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया. आज एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ एक हैप्पी और रॉयल लाइफ जी रही हैं. वो दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं मोहिना बता दें कि मोहिना भले ही एक्टिंग छोड़ दी हो, लेकिन आज भी वो डांस से जुड़ी हुई हैं. अक्सर वो डांस करते हुए अपनी वीडियोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. जिसे फैंस खूब पसंद भी करते हैं. ये भी पढ़ें - फायरिंग के बाद वृंदावन पहुंचे सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद    

Jul 17, 2025 - 21:30
 0
कभी टीवी की चहेती थीं मोहिना कुमारी, अब महलों की रानी हैं! जानिए शादी के बाद कैसी ज़िंदगी जी रही हैं ये एक्ट्रेस

ग्लैमर वर्ल्ड में आपने कई स्टार किड्स को एंट्री लेते देखा होगा. लेकिन आज हम जिसकी बात करने वाले हैं. वो कोई स्टार नहीं बल्कि एक सच की राजकुमारी हैं. जिन्होंने ना सिर्फ डांस की दुनिया में अपना परचम लहराया बल्कि एक्टिंग से भी कई साल लोगों के दिलों पर राज किया. ये कोई और नहीं बल्कि ‘ये रिश्ता’ फेमस मोहिना कुमारी सिंह हैं. जो ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली है. मोहिना कल यानि 18 जुलाई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. 

'डांस इंडिया डांस' से ग्लैमर वर्ल्ड में आई थीं मोहिना

मोहिना सिंह की ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री साल 2012 में हुई थी. जब वो डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस शो के ऑडिशन में जब उन्होंने ये बताया कि वो रीवा की राजकुमारी हैं. तो हर कोई ये सुनकर हैरान रह गया था. फिर शो में मोहिना ने अपने डांस से जजेस को खूब इंप्रेस किया और उनका सिलेक्शन भी हो गया. वो शो तो नहीं जीत पाई लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपने डांस से खास पहचान बना ली थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

रेमो डिसूजा संग कोरियोग्राफी कर चुकी हैं मोहिना

इसके बाद रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जुदेव की बेटी मोहिना कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और डांस की दुनिया में खूब नाम कमाया. मोहिना ने रेमो डिसूजा की सहायक कोरियोग्राफर बनकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'डेढ़ इश्किया' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों के गाने को कोरियोग्राफ किया. फिर एक दिन उन्हें खुद एक्टिंग का मौका मिला.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

मोहिना ने इस सीरियल से शुरू किया एक्टिंग करियर

मोहिना कुमार का एक्टिंग सफर साल उन्होंने 2015 में डांस बेस्ड 'दिल दोस्ती डांस' से शुरू हुआ था. फिर उन्होंने पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक की बहन का रोल कई साल निभाया. इसके बाद मोहिना 'सिलसिला प्यार का' और 'नया अकबर बीरबल' में भी नजर आईं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

शादी के बाद मोहिना कुमारी ने छोड़ दी थी एक्टिंग

फिर साल 2019 में एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे और बिजनेसमैन सुयश रावत से शादी कर ली. इसके बाद मोहिना ने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया. आज एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ एक हैप्पी और रॉयल लाइफ जी रही हैं. वो दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं मोहिना

बता दें कि मोहिना भले ही एक्टिंग छोड़ दी हो, लेकिन आज भी वो डांस से जुड़ी हुई हैं. अक्सर वो डांस करते हुए अपनी वीडियोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. जिसे फैंस खूब पसंद भी करते हैं.

ये भी पढ़ें -

फायरिंग के बाद वृंदावन पहुंचे सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow