Friday Releases: थिएटर और OTT पर रिलीज होंगी ढेर सारी फिल्में-सीरीज, गलती से भी ना करें मिस
इस फ्राइडे थिएटर्स फुल रहने वाले हैं तो वहीं ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं. 'सैयारा', 'निकिता रॉय', 'तन्वी द ग्रेट' से लेकर इक्का और जूनियर जैसी साउथ फिल्में भी बड़े पर्दे पर आ रही हैं. ऐसे में 18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ न्यू ओटीटी रिलीज की लिस्ट देखकर दर्शक कंफ्यूज होने वाले हैं कि क्या पहले देखें और क्या बाद में देखें. थिएटर में रिलीज होंगी ये बॉलीवुड फिल्में सैयारामोहित सूरी के डायरेक्शन वाली रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनीत पद्दा रोमांस करती नजर आएंगी. निकिता रॉयसोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म 'निकिता रॉय' बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' से टकराएगी. कुश सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में होंगे. तन्वी द ग्रेट'तन्वी द ग्रेट' को अनुपम खेर ने डायरेक्शन किया है. इस फिल्म से शुभांगी दत्त बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में करण टैकर, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन भी खास किरदार अदा करते दिखेंगे. ये साउथ फिल्में भी थिएटर्स में देंगी दस्तक जूनियर18 जुलाई को थिएटर्स में बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की कई फिल्में भी दस्तक दे रही हैं. कीरीति की कन्नड़ फिल्म जूनियर भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म को राधाकृष्ण रेड्डी ने डायरेक्ट किया है जिसमें श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में हैं. इक्कायुवा राजकुमार की फिल्म इक्का भी इसी फ्राइडे सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. रोहित पडाकी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक कन्नड़ क्राइम ड्रामा है. फिल्म में युवा राजकुमार के साथ संपदा और संजना आनंद लीड रोल में दिखाई देंगी. ओटीटी पर रिलीज होंगी यो फिल्में कुबेराधनुष की तेलुगुृ-क्राइम ड्रामा फिल्म 'कुबेरा' भी 18 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. कुबेरा में धनुष के साथ नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं. भैरावमतेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'भैरावम' भी फ्राइडे को ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. साई श्रीनिवास बेलमकोंडा, नारा रोहित, अदिति शंकर और दिव्या पिल्लई स्टारर ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी. ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी ये नई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स सीजन 2के के मेनन की 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' इसी फ्राइडे को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी जिसमें के के मेनन के अलावा प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करण टैकर और सैयामी खेर दिखाई देंगे. वीर दास- फूल वॉल्युमकॉमेडियन वीर दास का कॉमेडी शो 'वीर दास- फूल वॉल्युम' भी 18 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम होगा. दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर एंंजॉय कर पाएंगे.

इस फ्राइडे थिएटर्स फुल रहने वाले हैं तो वहीं ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं. 'सैयारा', 'निकिता रॉय', 'तन्वी द ग्रेट' से लेकर इक्का और जूनियर जैसी साउथ फिल्में भी बड़े पर्दे पर आ रही हैं. ऐसे में 18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ न्यू ओटीटी रिलीज की लिस्ट देखकर दर्शक कंफ्यूज होने वाले हैं कि क्या पहले देखें और क्या बाद में देखें.
थिएटर में रिलीज होंगी ये बॉलीवुड फिल्में
- सैयारा
मोहित सूरी के डायरेक्शन वाली रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनीत पद्दा रोमांस करती नजर आएंगी. - निकिता रॉय
सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म 'निकिता रॉय' बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' से टकराएगी. कुश सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में होंगे. - तन्वी द ग्रेट
'तन्वी द ग्रेट' को अनुपम खेर ने डायरेक्शन किया है. इस फिल्म से शुभांगी दत्त बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में करण टैकर, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन भी खास किरदार अदा करते दिखेंगे.
ये साउथ फिल्में भी थिएटर्स में देंगी दस्तक
- जूनियर
18 जुलाई को थिएटर्स में बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की कई फिल्में भी दस्तक दे रही हैं. कीरीति की कन्नड़ फिल्म जूनियर भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म को राधाकृष्ण रेड्डी ने डायरेक्ट किया है जिसमें श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में हैं. - इक्का
युवा राजकुमार की फिल्म इक्का भी इसी फ्राइडे सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. रोहित पडाकी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक कन्नड़ क्राइम ड्रामा है. फिल्म में युवा राजकुमार के साथ संपदा और संजना आनंद लीड रोल में दिखाई देंगी.
ओटीटी पर रिलीज होंगी यो फिल्में
- कुबेरा
धनुष की तेलुगुृ-क्राइम ड्रामा फिल्म 'कुबेरा' भी 18 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. कुबेरा में धनुष के साथ नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं. - भैरावम
तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'भैरावम' भी फ्राइडे को ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. साई श्रीनिवास बेलमकोंडा, नारा रोहित, अदिति शंकर और दिव्या पिल्लई स्टारर ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी.
ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी ये नई वेब सीरीज
- स्पेशल ऑप्स सीजन 2
के के मेनन की 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' इसी फ्राइडे को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी जिसमें के के मेनन के अलावा प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करण टैकर और सैयामी खेर दिखाई देंगे. - वीर दास- फूल वॉल्युम
कॉमेडियन वीर दास का कॉमेडी शो 'वीर दास- फूल वॉल्युम' भी 18 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम होगा. दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर एंंजॉय कर पाएंगे.
What's Your Reaction?






