'कभी खुशी कभी गम' फेम मालविका राज बनीं मां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

'कभी खुशी कभी गम' एक्ट्रेस मालविका राज मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है जिसकी जानकारी खुद मालविका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी है. मालविका ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का किरदार निभाया था. मालविका राज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है- 'पिंक बो, नन्हे पैर की उंगलियां और उमड़ता प्यार. इस दुनिया में आपका वेलकम है बेबी गर्ल. 23.08.2025.' इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमारे दिलों से लेकर हमारी बाहों तक, हमारी बेबी गर्ल आ गई है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Malvika Raaj Bagga (@malvikaraaj) 10 साल की डेटिंग के बाद कपल ने की थी शादीमालविका राज और प्रणव बग्गा ने दस साल की डेटिंग के बाद 29 नवंबर, 2023 शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. इसी साल मई में कपल ने एक शानदार फोटोशूट की फोटोज शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. कपल्स को बधाई दे रहे फैंसमालविका राज और प्रणव बग्गा के पेरेंट्स बनने की खबर सुनकर फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल ने लिखा- 'आप लोगों को बधाई हो गाइज.' सिंगर बिस्मिल ने कमेंट किया- 'मैं बहुत खुश हूं. आप दोनों को बधाई.' इसके अलावा फैंस रेड हार्ट कमेंट करके मालविका और प्रणव को बधाई दे रहे हैं. मालविका राज का करियरमालविका राज बॉबी राज और रीना राज की बेटी हैं. मालविका ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु फिल्म 'जयदेव' (2017) में भी काम किया. इसके बाद मालविका हिंदी एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' (2021) में भी नजर आईं'

Aug 24, 2025 - 22:30
 0
'कभी खुशी कभी गम' फेम मालविका राज बनीं मां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

'कभी खुशी कभी गम' एक्ट्रेस मालविका राज मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है जिसकी जानकारी खुद मालविका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी है. मालविका ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का किरदार निभाया था.

मालविका राज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है- 'पिंक बो, नन्हे पैर की उंगलियां और उमड़ता प्यार. इस दुनिया में आपका वेलकम है बेबी गर्ल. 23.08.2025.' इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमारे दिलों से लेकर हमारी बाहों तक, हमारी बेबी गर्ल आ गई है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malvika Raaj Bagga (@malvikaraaj)


10 साल की डेटिंग के बाद कपल ने की थी शादी
मालविका राज और प्रणव बग्गा ने दस साल की डेटिंग के बाद 29 नवंबर, 2023 शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. इसी साल मई में कपल ने एक शानदार फोटोशूट की फोटोज शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं.

कपल्स को बधाई दे रहे फैंस
मालविका राज और प्रणव बग्गा के पेरेंट्स बनने की खबर सुनकर फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल ने लिखा- 'आप लोगों को बधाई हो गाइज.' सिंगर बिस्मिल ने कमेंट किया- 'मैं बहुत खुश हूं. आप दोनों को बधाई.' इसके अलावा फैंस रेड हार्ट कमेंट करके मालविका और प्रणव को बधाई दे रहे हैं.

मालविका राज का करियर
मालविका राज बॉबी राज और रीना राज की बेटी हैं. मालविका ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु फिल्म 'जयदेव' (2017) में भी काम किया. इसके बाद मालविका हिंदी एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' (2021) में भी नजर आईं'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow