Shefali Jariwala's Death Left Parag Tyagi in Tears; His Emotions Flow Unstoppable in Memories
हाल ही में Shefali Jariwala, जो ''Kaanta Laga'' girl के नाम से मशहूर हैं ,उनकी अचानक मौत ने पूरे Entertainment जगत को झटका दिया है. पर सबसे ज्यादा झटका उनके पति Parag Tyagi को लगा वह पूरी तरह से टूट चुके हैं. parag अपने जजबात को नहीं रोक पाए और उनकी आखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने Shefali के साथ बिताए हर पल को याद करते हुए कहा की उनकी जिंदगी में एक बड़ा खालीपन आ गया है. shefali और parag का रिश्ता बहुत गहरा था , दोनों Nach Baliye जैसे shows में भी एक साथ दिखे थे. fans भी इस खबर से सदमे में हैं. पर parag का दर्द उनकी हर बात में साफ झलक आ रहा है.

हाल ही में Shefali Jariwala, जो ''Kaanta Laga'' girl के नाम से मशहूर हैं ,उनकी अचानक मौत ने पूरे Entertainment जगत को झटका दिया है. पर सबसे ज्यादा झटका उनके पति Parag Tyagi को लगा वह पूरी तरह से टूट चुके हैं. parag अपने जजबात को नहीं रोक पाए और उनकी आखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने Shefali के साथ बिताए हर पल को याद करते हुए कहा की उनकी जिंदगी में एक बड़ा खालीपन आ गया है. shefali और parag का रिश्ता बहुत गहरा था , दोनों Nach Baliye जैसे shows में भी एक साथ दिखे थे. fans भी इस खबर से सदमे में हैं. पर parag का दर्द उनकी हर बात में साफ झलक आ रहा है.
What's Your Reaction?






