कंगना रनौत की तस्वीरें फोन में सेव करके रखते हैं तेज प्रताप, बोले- मेरी फेवरेट हैं वो

Tej Pratap Yadav Confession: तेज प्रताप यादव अक्सर ही अपने अनोखे अंदाज और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. राजनीति से इतर भी उनकी शख्सियत लोगों को आकर्षित करती है.  हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में पहली बार खुलकर अपने दिल की बात की है, लेकिन इस बार मामला राजनीति का नहीं, बल्कि उनके फिल्मी शौक का था.           View this post on Instagram                       A post shared by ABP News (@abpnewstv) कंगना की एक्टिंग कमाल की लगती है इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने जब तेज प्रताप से पूछा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के बताया, 'मेरी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना की गैंगस्टर, वो लम्हें, और मणिकर्णिका जैसी फिल्में बहुत पसंद हैं. साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि उन्हें एक्ट्रेस की एक्टिंग बेहद ही शानदार लगती है.'  बातों-बातों में जब उनसे बोला गया कि अब तो कंगना भी राजनीति में आ गई हैं, जिस पर तेज प्रताप ने मजाकिया अंदाज में कहा, हम नेता बने तो उन्होंने भी हमें देखकर ही नेता बनने का फैसला किया होगा. हां , हमें ही देखकर बनी होंगी वो नेता.  तेज प्रताप के इस मजाकिया अंदाज भरे जवाब से वहां मौजूद सभी लोग हंसी से लोट-पोट होने लग गए . फोन में रखी हैं कंगना की फिल्में  तेज प्रताप ने बताया कि वो कंगना के इतने बड़े फैन हैं कि उनकी फिल्में अपने फोन में भी डाउनलोड करके रखते हैं. यही ही नहीं, उनके पास कंगना की तस्वीरें भी सेव हैं.  जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ये सब छुपकर देखते हैं, तो तेज प्रताप ने कहा, नहीं-नहीं सबके सामने देखते हैं.  वहीं जब चिराग पासवान के म्यूजिक वीडियो का जिक्र किया गया, तो तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा, उनके साथ गाना आया होगा, अब अगली बार हमारी पिक्चर आ जाएगी. हमारी रील्स वायरल हो रहे हैं, तो एक्टिंग करना कौन सा बड़ा काम है? और जब पूछा गया कि अगर उन्हें कंगना के साथ फिल्म करने का मौका मिले , तो वो क्या रोल  निभाएंगे? जिस पर उन्होंने झट से जवाब दिया - हां और क्या, हीरो ही तो रहेंगे! राजनीतिक तंज पर भी फिल्मी अंदाज में होगा जवाब इंटरव्यू के आखिर में जब पत्रकार ने उन्हें याद दिलाया कि कंगना अक्सर इंडिया गठबंधन पर हमला बोलती हैं, तो तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा- अगर वो निशाना साधेंगी, तो हम भी कहेंगे कि कंगना जी, संयमित रहिए आप हमारी फेवरेट हिरोइन हैं.  तेज प्रताप ने इस इंटरव्यू में अपने हल्के-फुल्के अंदाज से ये साबित कर दिया कि राजनीति में भी कुछ चेहरे अपनी सादगी और बेबाकी से लोगों का दिल जीत सकते हैं. 

Jul 6, 2025 - 15:30
 0
कंगना रनौत की तस्वीरें फोन में सेव करके रखते हैं तेज प्रताप, बोले- मेरी फेवरेट हैं वो

Tej Pratap Yadav Confession: तेज प्रताप यादव अक्सर ही अपने अनोखे अंदाज और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. राजनीति से इतर भी उनकी शख्सियत लोगों को आकर्षित करती है. 

हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में पहली बार खुलकर अपने दिल की बात की है, लेकिन इस बार मामला राजनीति का नहीं, बल्कि उनके फिल्मी शौक का था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

कंगना की एक्टिंग कमाल की लगती है

इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने जब तेज प्रताप से पूछा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के बताया, 'मेरी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना की गैंगस्टर, वो लम्हें, और मणिकर्णिका जैसी फिल्में बहुत पसंद हैं. साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि उन्हें एक्ट्रेस की एक्टिंग बेहद ही शानदार लगती है.' 

बातों-बातों में जब उनसे बोला गया कि अब तो कंगना भी राजनीति में आ गई हैं, जिस पर तेज प्रताप ने मजाकिया अंदाज में कहा, हम नेता बने तो उन्होंने भी हमें देखकर ही नेता बनने का फैसला किया होगा. हां , हमें ही देखकर बनी होंगी वो नेता. 

तेज प्रताप के इस मजाकिया अंदाज भरे जवाब से वहां मौजूद सभी लोग हंसी से लोट-पोट होने लग गए .

फोन में रखी हैं कंगना की फिल्में 

तेज प्रताप ने बताया कि वो कंगना के इतने बड़े फैन हैं कि उनकी फिल्में अपने फोन में भी डाउनलोड करके रखते हैं. यही ही नहीं, उनके पास कंगना की तस्वीरें भी सेव हैं. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ये सब छुपकर देखते हैं, तो तेज प्रताप ने कहा, नहीं-नहीं सबके सामने देखते हैं. 

वहीं जब चिराग पासवान के म्यूजिक वीडियो का जिक्र किया गया, तो तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा, उनके साथ गाना आया होगा, अब अगली बार हमारी पिक्चर आ जाएगी. हमारी रील्स वायरल हो रहे हैं, तो एक्टिंग करना कौन सा बड़ा काम है? और जब पूछा गया कि अगर उन्हें कंगना के साथ फिल्म करने का मौका मिले , तो वो क्या रोल  निभाएंगे? जिस पर उन्होंने झट से जवाब दिया - हां और क्या, हीरो ही तो रहेंगे!

राजनीतिक तंज पर भी फिल्मी अंदाज में होगा जवाब

इंटरव्यू के आखिर में जब पत्रकार ने उन्हें याद दिलाया कि कंगना अक्सर इंडिया गठबंधन पर हमला बोलती हैं, तो तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा- अगर वो निशाना साधेंगी, तो हम भी कहेंगे कि कंगना जी, संयमित रहिए आप हमारी फेवरेट हिरोइन हैं. 

तेज प्रताप ने इस इंटरव्यू में अपने हल्के-फुल्के अंदाज से ये साबित कर दिया कि राजनीति में भी कुछ चेहरे अपनी सादगी और बेबाकी से लोगों का दिल जीत सकते हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow