एल्विश यादव को नहीं पहचान पाईं दिव्यांका त्रिपाठी तो नाराज हुए फैंस, ट्रोल्स को मजेदार अंदाज में दिया जवाब

लाफ्टर शेफ्स 2 खत्म होने वाला है. पिछले हफ्ते इस शो का सेमी फिनाले था जिसमें टीवी की बहुएं आईं थीं. शो में बहूओं ने महफिल सजा दी थी. इन्होंने शो में आकर अपने कुकिंग स्किल्स दिखाए थे. शो में खूब मस्ती हुई लेकिन इसके साथ ही एक हैरान कर देने वाली बात भी हुई. दिव्यांका त्रिपाठी यूट्यूबर एल्विश यादव को नहीं पहचान पाईं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांका ने एल्विश को समर्थ समझ लिया. दिव्यांका के एल्विश को नहीं पहचान पाने की वजह से उनके फैंस गुस्सा हो गए थे. अब दिव्यांका ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांका एल्विश से समर्थ समझकर मिलती हैं. एल्विश तुरंत एक्ट्रेस को बता देते हैं जिसके बाद दिव्यांका उनसे माफी भी मांगती हैं. दिव्यांका के एल्विश को नहीं पहचान पाने की वजह से सभी कंटेस्टेंट जोर-जोर से हंसने लगे. जिसके बाद उन्हें बहुत शर्मिदिंगी महसूस हुई. दिव्यांका ने ट्रोल को दिया मजेदार जवाबएल्विश को नहीं पहचान पाने की वजह से उनके फैंस ने दिव्यांका को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इन ट्रोल्स को दिव्यांका ने बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है. दिव्यांका ने लिखा- मैं एल्विश के सच्चे फैंस का शुक्रिया अदा करवा चाहती हूं, सच्चे फैंस हमेशा पहले अपने आइडल की इज्जत दिमाग में रखते हैं. ट्रोल्स को डबल थैंक्स मेरा इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए. मेरा इनर सिस्टम अपने आप ही तुम्हारी भद्दी भाषा को तुम्हारे और तुम्हारे परिवार की तरफ उछाल देता है. कर्मा. जिनका बर्ताव अच्छा होता है उन पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है. बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 खत्म होने वाला है. शो का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले है. जिसमें कई सेलेब्स आने वाले हैं और खूब मस्ती भी होने वाली है. ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की वो फिल्म जिसकी रूस में बिकी थी तीन करोड़ टिकट, एक्टर बन गए थे ‘आयरन मैन’, आप जानते हैं नाम?

Jul 22, 2025 - 09:30
 0
एल्विश यादव को नहीं पहचान पाईं दिव्यांका त्रिपाठी तो नाराज हुए फैंस, ट्रोल्स को मजेदार अंदाज में दिया जवाब

लाफ्टर शेफ्स 2 खत्म होने वाला है. पिछले हफ्ते इस शो का सेमी फिनाले था जिसमें टीवी की बहुएं आईं थीं. शो में बहूओं ने महफिल सजा दी थी. इन्होंने शो में आकर अपने कुकिंग स्किल्स दिखाए थे. शो में खूब मस्ती हुई लेकिन इसके साथ ही एक हैरान कर देने वाली बात भी हुई. दिव्यांका त्रिपाठी यूट्यूबर एल्विश यादव को नहीं पहचान पाईं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांका ने एल्विश को समर्थ समझ लिया. दिव्यांका के एल्विश को नहीं पहचान पाने की वजह से उनके फैंस गुस्सा हो गए थे. अब दिव्यांका ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांका एल्विश से समर्थ समझकर मिलती हैं. एल्विश तुरंत एक्ट्रेस को बता देते हैं जिसके बाद दिव्यांका उनसे माफी भी मांगती हैं. दिव्यांका के एल्विश को नहीं पहचान पाने की वजह से सभी कंटेस्टेंट जोर-जोर से हंसने लगे. जिसके बाद उन्हें बहुत शर्मिदिंगी महसूस हुई.

दिव्यांका ने ट्रोल को दिया मजेदार जवाब
एल्विश को नहीं पहचान पाने की वजह से उनके फैंस ने दिव्यांका को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इन ट्रोल्स को दिव्यांका ने बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है. दिव्यांका ने लिखा- मैं एल्विश के सच्चे फैंस का शुक्रिया अदा करवा चाहती हूं, सच्चे फैंस हमेशा पहले अपने आइडल की इज्जत दिमाग में रखते हैं. ट्रोल्स को डबल थैंक्स मेरा इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए. मेरा इनर सिस्टम अपने आप ही तुम्हारी भद्दी भाषा को तुम्हारे और तुम्हारे परिवार की तरफ उछाल देता है. कर्मा. जिनका बर्ताव अच्छा होता है उन पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है.


बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 खत्म होने वाला है. शो का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले है. जिसमें कई सेलेब्स आने वाले हैं और खूब मस्ती भी होने वाली है.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की वो फिल्म जिसकी रूस में बिकी थी तीन करोड़ टिकट, एक्टर बन गए थे ‘आयरन मैन’, आप जानते हैं नाम?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow