अदिति शर्मा संग अफेयर रूमर्स पर सामर्थ्य गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं लकी हूं कि वो मेरी लाइफ में है'
लंबे समय से अदिति शर्मा और सामर्थ्य गुप्ता के अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं. अदिति से अलग हो चुके उनके पति अभिनीत कौशिक ने भी अदिति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए सामर्थ्य का नाम लिया था. अब एक्टर ने खुद अदिति के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है. सामर्थ्य ने खुलासा किया है कि वो खुशकिस्त है कि उनकी जिंदगी में अदिति जैसी दोस्त हैं. जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सामर्थ्य गुप्ता ने अदिति के साथ अफेयर की अफवाहों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा- 'सच तो ये है कि हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी थी. हमने साथ काम किया और अच्छे दोस्त बन गए. और वो दोस्ती आज भी बरकरार है. मैं अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को पाकर शुक्रगुजार हूं.' 'अपनी नियत साफ रखने और अच्छा...'सामर्थ्य गुप्ता ने आगे कहा- 'जहां तक कंट्रोवर्सी की बात है, मैं अपनी जिंदगी में बहुत प्राइवेट इंसान हूं. मैं अपनी फैमिली के लिए बहुत डेडिकेटेड हूं. उन्होंने मुझे अपनी नियत साफ रखने और अच्छा काम करने की सीख दी है. मैं कम बोलता हूं, लेकिन परफॉर्म ज्यादा करता हूं. हम (सामर्थ्य और अदिति) अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं.' बता दें इससे पहले एक इंटरव्यू में सामर्थ्य ने अभिनीत पर आरोप लगाया था कि वो शो अपोलेना के सेट पर आकर अदिति को और उन्हें परेशान किया करते थे. क्या है मामला?इसी साल मार्च में अभिनीत कौशिक ने दावा किया था कि अदिति शर्मा ने उन पर शादी का दबाव बनाया था. जिसके बाद दोनों ने चोरी-छुपे शादी कर ली थी. लेकिन शादी के चार महीने बाद ही अदिति अभिनीत से तलाक मांगने लगीं. तब अभिनीत ने अदिति पर को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग एक्स्ट्रा मैरियल अफेयर के आरोप भी लगाए थे. अदित शर्मा और सामर्थ्य गुप्ता ने शो 'अपोलेना' में साथ काम किया था. इन दिनों सामर्थ्य 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में नजर आ रहे हैं.

लंबे समय से अदिति शर्मा और सामर्थ्य गुप्ता के अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं. अदिति से अलग हो चुके उनके पति अभिनीत कौशिक ने भी अदिति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए सामर्थ्य का नाम लिया था. अब एक्टर ने खुद अदिति के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है. सामर्थ्य ने खुलासा किया है कि वो खुशकिस्त है कि उनकी जिंदगी में अदिति जैसी दोस्त हैं.
जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सामर्थ्य गुप्ता ने अदिति के साथ अफेयर की अफवाहों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा- 'सच तो ये है कि हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी थी. हमने साथ काम किया और अच्छे दोस्त बन गए. और वो दोस्ती आज भी बरकरार है. मैं अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को पाकर शुक्रगुजार हूं.'
'अपनी नियत साफ रखने और अच्छा...'
सामर्थ्य गुप्ता ने आगे कहा- 'जहां तक कंट्रोवर्सी की बात है, मैं अपनी जिंदगी में बहुत प्राइवेट इंसान हूं. मैं अपनी फैमिली के लिए बहुत डेडिकेटेड हूं. उन्होंने मुझे अपनी नियत साफ रखने और अच्छा काम करने की सीख दी है. मैं कम बोलता हूं, लेकिन परफॉर्म ज्यादा करता हूं. हम (सामर्थ्य और अदिति) अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं.' बता दें इससे पहले एक इंटरव्यू में सामर्थ्य ने अभिनीत पर आरोप लगाया था कि वो शो अपोलेना के सेट पर आकर अदिति को और उन्हें परेशान किया करते थे.
क्या है मामला?
इसी साल मार्च में अभिनीत कौशिक ने दावा किया था कि अदिति शर्मा ने उन पर शादी का दबाव बनाया था. जिसके बाद दोनों ने चोरी-छुपे शादी कर ली थी. लेकिन शादी के चार महीने बाद ही अदिति अभिनीत से तलाक मांगने लगीं. तब अभिनीत ने अदिति पर को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग एक्स्ट्रा मैरियल अफेयर के आरोप भी लगाए थे. अदित शर्मा और सामर्थ्य गुप्ता ने शो 'अपोलेना' में साथ काम किया था. इन दिनों सामर्थ्य 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में नजर आ रहे हैं.
What's Your Reaction?






