एक्स वाइफ चारु के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे सुष्मिता सेन के भाई? 'एलिमनी' के पैसे का गलत यूज करने का लगाया आरोप
Rajeev Sen lashed out at Charu Asopa: टीवी एक्टर राजीव सेन और चारु असोपा के बीच झगड़े बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में चारु मुंबई छोड़कर बीकानेर में शिफ्ट हुईं. वहां पर उन्होंने अपना घर बनवाया. राजीव ने कहा था कि चारु जियाना से उसे दूर रखना चाहती है. इस पर चारु ने कहा था कि उन्होंने कभी भी राजीव और जियाना को मिलने से नहीं रोका है. अब राजीव ने नए व्लॉग में चारु पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने एलिमनी के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है. इसी के साथ राजीव ने कहा कि वो अब चुप नहीं बैठेंगे. राजीव ने कहा कि चारु ने उनकी निगेटिव इमेज सेट की है. राजीव ने चारु के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का हिंट भी दिया. राजीव ने कहा, 'आपने मेरे खिलाफ कई इंटरव्यूज दिए और मैंने कुछ नहीं कहा. अब मैं चुप नहीं बैठूंगा.' राजीव ने चारु पर लगाए ये आरोप इसके अलावा राजीव ने कहा, 'आपको मेरे बारे में निगेटिव बोलना बंद करना चाहिए. मेरे बारे में आपने अगर एक भी बात शेयर की तो मैं उसका जवाब दूंगा. मुझे हमेशा इसी बात का डर था कि पैसे का सही इस्तेमाल होना बहुत जरुरी और सही जगह पर लगे. जियाना की पढ़ाई पर लगे. बाकी अगर आपको बात आगे बढ़ानी है तो हम तैयार हैं. इसमें से कंटेंट आपको निकालना है तो बिल्कुल करिए. अब फैसला थर्ड पार्टी करेगी.' राजीव ने आगे कहा, 'चारु ने मुझ पर इल्जाम लगाया था कि मैं उसकी प्रेग्नेंसी के वक्त साथ नहीं था. ऐसा नहीं है. मैं उसके साथ था. मेरे पास व्लॉग्स हैं ये साबित करने के लिए. वो ही थी जो मुझसे भाग रही थी. ऐसा मत बोलिए कि मैं 4 महीने साथ नहीं था. ये सच नहीं है.' वहीं जब चारु मुंबई से बीकानेर शिफ्ट हो रही थीं तब राजीव ने उन्हें मुंबई में ही रहने के लिए कहा था. राजीव ने कहा था कि वो यहां किराए का घर ले लें, किराया वो खुद भर देंगे. लेकिन चारु ने मना कर दिया. चारु का कहना था कि वो अपनी बेटी को किराए का नहीं ब्लकि अपने खुद के घर में बढ़ते हुए देखना चाहती हैं. ये भी पढ़ें- श्रीदेवी-जया प्रदा से करीना-प्रियंका तक, एक्ट्रेसेस के बीच हुई कैट फाइट

Rajeev Sen lashed out at Charu Asopa: टीवी एक्टर राजीव सेन और चारु असोपा के बीच झगड़े बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में चारु मुंबई छोड़कर बीकानेर में शिफ्ट हुईं. वहां पर उन्होंने अपना घर बनवाया. राजीव ने कहा था कि चारु जियाना से उसे दूर रखना चाहती है. इस पर चारु ने कहा था कि उन्होंने कभी भी राजीव और जियाना को मिलने से नहीं रोका है.
अब राजीव ने नए व्लॉग में चारु पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने एलिमनी के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है. इसी के साथ राजीव ने कहा कि वो अब चुप नहीं बैठेंगे.
राजीव ने कहा कि चारु ने उनकी निगेटिव इमेज सेट की है. राजीव ने चारु के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का हिंट भी दिया. राजीव ने कहा, 'आपने मेरे खिलाफ कई इंटरव्यूज दिए और मैंने कुछ नहीं कहा. अब मैं चुप नहीं बैठूंगा.'
राजीव ने चारु पर लगाए ये आरोप
इसके अलावा राजीव ने कहा, 'आपको मेरे बारे में निगेटिव बोलना बंद करना चाहिए. मेरे बारे में आपने अगर एक भी बात शेयर की तो मैं उसका जवाब दूंगा. मुझे हमेशा इसी बात का डर था कि पैसे का सही इस्तेमाल होना बहुत जरुरी और सही जगह पर लगे. जियाना की पढ़ाई पर लगे. बाकी अगर आपको बात आगे बढ़ानी है तो हम तैयार हैं. इसमें से कंटेंट आपको निकालना है तो बिल्कुल करिए. अब फैसला थर्ड पार्टी करेगी.'
राजीव ने आगे कहा, 'चारु ने मुझ पर इल्जाम लगाया था कि मैं उसकी प्रेग्नेंसी के वक्त साथ नहीं था. ऐसा नहीं है. मैं उसके साथ था. मेरे पास व्लॉग्स हैं ये साबित करने के लिए. वो ही थी जो मुझसे भाग रही थी. ऐसा मत बोलिए कि मैं 4 महीने साथ नहीं था. ये सच नहीं है.'
वहीं जब चारु मुंबई से बीकानेर शिफ्ट हो रही थीं तब राजीव ने उन्हें मुंबई में ही रहने के लिए कहा था. राजीव ने कहा था कि वो यहां किराए का घर ले लें, किराया वो खुद भर देंगे. लेकिन चारु ने मना कर दिया. चारु का कहना था कि वो अपनी बेटी को किराए का नहीं ब्लकि अपने खुद के घर में बढ़ते हुए देखना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी-जया प्रदा से करीना-प्रियंका तक, एक्ट्रेसेस के बीच हुई कैट फाइट
What's Your Reaction?






