एकता कपूर के क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने इन 5 एक्टर की चमका दी किस्मत, आज कर रहे ये काम

एकता कपूर का क्योंकि सास भी कभी बहू थी आइकॉनिक शो है. शो का अब नया सीजन आने वाला है. एक बार स्मृति ईरानी इस शो में दिखेंगी. शो का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ गया है. इस शो ने कई एक्टर्स की किस्मत बदल दी. आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में. स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी ने इस शो से घर-घर में पहचान बनाई. आज भी लोग उन्हें तुलसी के नाम से जानते हैं. शो में वो लीड रोल में थीं. ये शो 2000 में शुरू हुआ था. इस शो के 1800 से ज्यादा एपिसोड आए थे. शो को रिकॉर्ड रेटिंग मिली थी. उस वक्त 22.4 रेटिंग मिली थी.  इस शो के बाद स्मृति ने पॉलिटिक्स की तरफ रुख किया. वो 2014 में मानव संसाधन विकास मंत्री बनी. अब वो एक बार फिर शो में दिखेंगी. खबरें हैं कि वो शो के लिए 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड ले रही हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by StarPlus (@starplus) अमर उपाध्याय अमर उपाध्याय ने1993 में करियर की शुरुआत की थी. लेकिन पहचान 2000 में मिली. इससे पहले वो शोज में एपिसोडिक रोल में दिखे. इस शो में वो लीड रोल में थे. इस शो ने उन्हें बहुत प्यार दिया. शो के बाद वो पॉपुलर शोज कसौटी जिंदगी की, साथिया- प्यार का नया एहसास, विरास, चांद के पार चलो जैसे शोज में दिखे. उन्हें हाल ही में शो डोरी में देखा गया.           View this post on Instagram                       A post shared by Amar Upadhyay (@amarupadhyay_official) मौनी रॉय एक्ट्रेस मौनी रॉय आज इंडस्ट्री का चमकता सितारा है. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शो में कृष्णा तुलसी का रोल प्ले किया था. शो के बाद मौनी ने कई बेहतरीन शोज में काम किया. उन्हें टीवी की ओरिजनल नागिन भी कहा जाता है. वो देवों के देव...महादेव में सति के रोल में दिखी थीं.  अब वो फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्हें ब्रह्मास्त्र, गोल्ड, मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में दिखीं. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो Salakaar  और है जवानी तो इश्क होना है में दिखेंगी.           View this post on Instagram                       A post shared by mon (@imouniroy) करिश्मा तन्ना करिश्मा तन्ना ने भी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से करियर शुरू किया था. इस शो में वो इंदिरा गांधी/ इंदिरा विरानी के रोल में दिखी थीं. शो में वो 2001 से 2005 तक नजर आईं. इस शो ने उन्हें नाम दिलाया. शो के बाद वो कहीं तो मिलेंगे, मंशा, कुसूम, रात होने को है, फियर फैक्टर, आहट, कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट, कहो ना यार है, बालवीर, बिग बॉस 8 जैसे शोज में दिखे. उन्होंने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. वो संजू जैसी फिल्मों में दिखीं. अब वो ओटीटी वर्ल्ड में काम कर रही हैं. उनकी स्कूप बहुत चर्चा में रही.           View this post on Instagram                       A post shared by Karishma K Tanna (@karishmaktanna) शबीर अहलुवालिया शबीर ने 1999 में हिप हिप हुर्रे से करियर शुरू किया था. लेकिन उनके करियर की गाड़ी बढ़ी क्योंकि सास भी कभी बहू थी से. ये शो 2000 में आया था. इस शो में वो अनिकेत मेहरा के रोल में थे.  इस शो के बाद शबीर ने कई बड़े शोज किए. वो संजीवनी, कहीं तो होगा, कहानी घर घर की, काव्यंजलि, कसम से, ओमी, कयामत जैसे शोज किए. उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में 2014 से 2021 तक काम किया. ये शो सालों तक टीआरपी में नंबर वन रहा. इन दिनों वो उफ्फ...ये लव है मुश्किल में दिख रहे हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Shabir Ahluwalia (@shabirahluwalia) ये भी पढ़ें- Ajay Devgn ने की थी अक्षय कुमार की ठुकराई हुई ये फिल्म, संवर गया था एक्टर का करियर

Jul 10, 2025 - 13:30
 0
एकता कपूर के क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने इन 5 एक्टर की चमका दी किस्मत, आज कर रहे ये काम

एकता कपूर का क्योंकि सास भी कभी बहू थी आइकॉनिक शो है. शो का अब नया सीजन आने वाला है. एक बार स्मृति ईरानी इस शो में दिखेंगी. शो का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ गया है. इस शो ने कई एक्टर्स की किस्मत बदल दी. आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में.

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने इस शो से घर-घर में पहचान बनाई. आज भी लोग उन्हें तुलसी के नाम से जानते हैं. शो में वो लीड रोल में थीं. ये शो 2000 में शुरू हुआ था. इस शो के 1800 से ज्यादा एपिसोड आए थे. शो को रिकॉर्ड रेटिंग मिली थी. उस वक्त 22.4 रेटिंग मिली थी. 

इस शो के बाद स्मृति ने पॉलिटिक्स की तरफ रुख किया. वो 2014 में मानव संसाधन विकास मंत्री बनी. अब वो एक बार फिर शो में दिखेंगी. खबरें हैं कि वो शो के लिए 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड ले रही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अमर उपाध्याय

अमर उपाध्याय ने1993 में करियर की शुरुआत की थी. लेकिन पहचान 2000 में मिली. इससे पहले वो शोज में एपिसोडिक रोल में दिखे. इस शो में वो लीड रोल में थे. इस शो ने उन्हें बहुत प्यार दिया. शो के बाद वो पॉपुलर शोज कसौटी जिंदगी की, साथिया- प्यार का नया एहसास, विरास, चांद के पार चलो जैसे शोज में दिखे. उन्हें हाल ही में शो डोरी में देखा गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amar Upadhyay (@amarupadhyay_official)

मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय आज इंडस्ट्री का चमकता सितारा है. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शो में कृष्णा तुलसी का रोल प्ले किया था. शो के बाद मौनी ने कई बेहतरीन शोज में काम किया. उन्हें टीवी की ओरिजनल नागिन भी कहा जाता है. वो देवों के देव...महादेव में सति के रोल में दिखी थीं. 

अब वो फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्हें ब्रह्मास्त्र, गोल्ड, मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में दिखीं. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो Salakaar  और है जवानी तो इश्क होना है में दिखेंगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने भी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से करियर शुरू किया था. इस शो में वो इंदिरा गांधी/ इंदिरा विरानी के रोल में दिखी थीं. शो में वो 2001 से 2005 तक नजर आईं. इस शो ने उन्हें नाम दिलाया. शो के बाद वो कहीं तो मिलेंगे, मंशा, कुसूम, रात होने को है, फियर फैक्टर, आहट, कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट, कहो ना यार है, बालवीर, बिग बॉस 8 जैसे शोज में दिखे. उन्होंने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. वो संजू जैसी फिल्मों में दिखीं. अब वो ओटीटी वर्ल्ड में काम कर रही हैं. उनकी स्कूप बहुत चर्चा में रही.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karishma K Tanna (@karishmaktanna)

शबीर अहलुवालिया

शबीर ने 1999 में हिप हिप हुर्रे से करियर शुरू किया था. लेकिन उनके करियर की गाड़ी बढ़ी क्योंकि सास भी कभी बहू थी से. ये शो 2000 में आया था. इस शो में वो अनिकेत मेहरा के रोल में थे. 

इस शो के बाद शबीर ने कई बड़े शोज किए. वो संजीवनी, कहीं तो होगा, कहानी घर घर की, काव्यंजलि, कसम से, ओमी, कयामत जैसे शोज किए. उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में 2014 से 2021 तक काम किया. ये शो सालों तक टीआरपी में नंबर वन रहा. इन दिनों वो उफ्फ...ये लव है मुश्किल में दिख रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shabir Ahluwalia (@shabirahluwalia)

ये भी पढ़ें- Ajay Devgn ने की थी अक्षय कुमार की ठुकराई हुई ये फिल्म, संवर गया था एक्टर का करियर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow