Kyunki Saas Bhi Kbhi Bahu Thi की आखिरी एपिसोड का खुला सबसे बड़ा राज, सीजन 2 से पहले जान लें कहानी
एकता कपूर एक बार फिर से क्योंकि सास भी कभी बहू थी को टीवी पर वापस ला रही हैं. ऐसे में स्मृति ईरानी जिन्होंने शो में तुलसी की भूमिका निभाई थी, वो चर्चा में छा गई हैं. टीवी पर जल्द ही सीजन 2 का प्रीमियर भी होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने शो के टीजर को शेयर किया था. आपको बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 स्टार प्लस पर 29 जुलाई से 10.30 बजे शुरू होने जा रहा है और आप इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. शो में एक बार फिर से स्मृति ईरानी को तुलसी की भूमिका में देखा जाएगा तो वहीं अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में दिखाई देंगे. क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आखिरी एपिसोड में क्या हुआ? आपको बता दें पहले सीजन का आखिरी एपिसोड 6 नवंबर 2008 को प्रसारित किया गया था. नए सीजन की वापसी के साथ दर्शक के जानने को बेताब हैं कि शो के आखिरी एपिसोड में क्य़ा हुआ था. बता दें आखिरी एपिसोड में अंबा विरानी यानी बा की वसीयत पर फोकस किया गया था. View this post on Instagram A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi ???? (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi) शो में बा का निधन हो जाता है और उसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. दरअसल बा की वसीयत पर किसका अधिकार होगा इस पर सस्पेंस दिखाया जाता है. इसी बीच तुलसी को एक धमकी से भरा खत मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि अगर पूरी प्रॉपर्टी पार्थ के नाम नहीं हुई तो पार्थ को मार दिया जाएगा. मिल जाता है तुलसी का पोता? बता दें शो में पार्थ को करण और नंदिनी के बेटे के तौर पर दिखाया गया है, जो बचपन में खो गया होता है. तुलसी उस लेटर को देखकर दंग रह जाती है और अपने पोते को ढूंढने निकलती है. इसी बीच तुलसी की दोस्त पार्वती अग्रवाल उसे बताती है कि उसी ने पार्थ नाम के बच्चे को पाला है और लेटर भी उसी ने भेजा था. तुलसी इस खुलासे के बाद हैरान हो जाती है और यही एपिसोड को खत्म कर दिया जाता है. अब नए सीजन के पहले एपिसोड में क्या होने वाला है ये तो 29 जुलाई को ही पता चल पाएगा. ये भी पढ़ें:-फोन चेक करता था, मेरे गहने ले लिए, मेरी कार रख दी गिरवी, किया शारीरिक शोषण, Tv की इस एक्ट्रेस ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

एकता कपूर एक बार फिर से क्योंकि सास भी कभी बहू थी को टीवी पर वापस ला रही हैं. ऐसे में स्मृति ईरानी जिन्होंने शो में तुलसी की भूमिका निभाई थी, वो चर्चा में छा गई हैं. टीवी पर जल्द ही सीजन 2 का प्रीमियर भी होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने शो के टीजर को शेयर किया था.
आपको बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 स्टार प्लस पर 29 जुलाई से 10.30 बजे शुरू होने जा रहा है और आप इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. शो में एक बार फिर से स्मृति ईरानी को तुलसी की भूमिका में देखा जाएगा तो वहीं अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में दिखाई देंगे.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आखिरी एपिसोड में क्या हुआ?
आपको बता दें पहले सीजन का आखिरी एपिसोड 6 नवंबर 2008 को प्रसारित किया गया था. नए सीजन की वापसी के साथ दर्शक के जानने को बेताब हैं कि शो के आखिरी एपिसोड में क्य़ा हुआ था. बता दें आखिरी एपिसोड में अंबा विरानी यानी बा की वसीयत पर फोकस किया गया था.
View this post on Instagram
शो में बा का निधन हो जाता है और उसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. दरअसल बा की वसीयत पर किसका अधिकार होगा इस पर सस्पेंस दिखाया जाता है. इसी बीच तुलसी को एक धमकी से भरा खत मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि अगर पूरी प्रॉपर्टी पार्थ के नाम नहीं हुई तो पार्थ को मार दिया जाएगा.
मिल जाता है तुलसी का पोता?
बता दें शो में पार्थ को करण और नंदिनी के बेटे के तौर पर दिखाया गया है, जो बचपन में खो गया होता है. तुलसी उस लेटर को देखकर दंग रह जाती है और अपने पोते को ढूंढने निकलती है. इसी बीच तुलसी की दोस्त पार्वती अग्रवाल उसे बताती है कि उसी ने पार्थ नाम के बच्चे को पाला है और लेटर भी उसी ने भेजा था.
तुलसी इस खुलासे के बाद हैरान हो जाती है और यही एपिसोड को खत्म कर दिया जाता है. अब नए सीजन के पहले एपिसोड में क्या होने वाला है ये तो 29 जुलाई को ही पता चल पाएगा.
What's Your Reaction?






