Pitru Paksh 2025: संजय दत्त ने पेरेंट्स के लिए किया था पिंडदान, हॉलीवुड एक्टर भी हरिद्वार में करा चुके हैं बेटे का श्राद्ध
7 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो गया है और ये 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या को खत्म होगा. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज हमें धरती पर आशीर्वाद देने आते हैं. ऐसे में कई लोग अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं या पिंड दान करते हैं. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी पिंड दान कर चुके हैं. वहीं हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन ने भी भारत आकर अपने मृत बेटे का श्राद्ध कराया था. संजय दत्त ने साल 2024 अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पिंडदान किया था. एक्टर के पिता सुनील दत्त का 25 मई 2005 को निधन हो गया था. वहीं मां नरगिस दत्त ने 3 मई 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में संजय ने पिछले साल अपने पितरों सुनील दत्त और नरगिस दत्त का पिंडदान किया था. बच्चों को दी थी पिंडदान की नसीहतसंजय दत्त ने अपने ननिहाल में बिहार के गया में विधि-विधान के साथ इस पूरी प्रक्रिया को पूरा किया था. इस दौरान उनकी मान्यता दत्त और बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे. संजय दत्त ने अपने पेरेंट्स के लिए पिंडदान करने के बाद अपने बच्चों से खास अपील की थी. उन्होंने अपने बच्चों से कहा था कि उनकी मौत के बाद वो भी उनका इसी तरह से पिंडदान करें. हॉलीवुड एक्टर भी कर चुके हैं बेटे का श्राद्धअमेरिकी एक्टर सिल्वेस्टर स्टेनलॉन को फैंस रॉकी के नाम से भी जानते हैं. उनके बेटे की 2012 में मौत हो गई थी. पहले इसकी वजह ड्रग्स का ओवरडोज होना बताई गई थी. हालांकि बाद में कहा गया कि सिल्वेस्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. साल 2015 में सिल्वेस्टर ने ऋषिकेश के एक ज्योतिष को फोन पर बताया कि उन्हें सपने में अपना मृत बेटा नजर आता है. तब ज्योतिष ने उन्हें अपने बेटे का श्राद्ध कराने की सलाह दी थी. ज्योतिष की बात मानकर सिल्वेस्टर ने साल 2015 में सिल्वेस्टर ने हरिद्वार में अपने बेटे का विधि-विधान के साथ श्राद्ध किया था.

7 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो गया है और ये 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या को खत्म होगा. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज हमें धरती पर आशीर्वाद देने आते हैं. ऐसे में कई लोग अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं या पिंड दान करते हैं. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी पिंड दान कर चुके हैं. वहीं हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन ने भी भारत आकर अपने मृत बेटे का श्राद्ध कराया था.
संजय दत्त ने साल 2024 अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पिंडदान किया था. एक्टर के पिता सुनील दत्त का 25 मई 2005 को निधन हो गया था. वहीं मां नरगिस दत्त ने 3 मई 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में संजय ने पिछले साल अपने पितरों सुनील दत्त और नरगिस दत्त का पिंडदान किया था.
बच्चों को दी थी पिंडदान की नसीहत
संजय दत्त ने अपने ननिहाल में बिहार के गया में विधि-विधान के साथ इस पूरी प्रक्रिया को पूरा किया था. इस दौरान उनकी मान्यता दत्त और बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे. संजय दत्त ने अपने पेरेंट्स के लिए पिंडदान करने के बाद अपने बच्चों से खास अपील की थी. उन्होंने अपने बच्चों से कहा था कि उनकी मौत के बाद वो भी उनका इसी तरह से पिंडदान करें.
हॉलीवुड एक्टर भी कर चुके हैं बेटे का श्राद्ध
अमेरिकी एक्टर सिल्वेस्टर स्टेनलॉन को फैंस रॉकी के नाम से भी जानते हैं. उनके बेटे की 2012 में मौत हो गई थी. पहले इसकी वजह ड्रग्स का ओवरडोज होना बताई गई थी. हालांकि बाद में कहा गया कि सिल्वेस्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. साल 2015 में सिल्वेस्टर ने ऋषिकेश के एक ज्योतिष को फोन पर बताया कि उन्हें सपने में अपना मृत बेटा नजर आता है. तब ज्योतिष ने उन्हें अपने बेटे का श्राद्ध कराने की सलाह दी थी. ज्योतिष की बात मानकर सिल्वेस्टर ने साल 2015 में सिल्वेस्टर ने हरिद्वार में अपने बेटे का विधि-विधान के साथ श्राद्ध किया था.
What's Your Reaction?






