दयाबेन को वापस बुला-बुलाकर थक गए जेठालाल, अब इस एक्ट्रेस ने संभाला जिम्मा, बोलीं- मेरी बात कराओ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से खबरों में हैं. शो में हाल ही में नए परिवार रत्न और रूपा ने एंट्री ली है. शो में सेलिब्रेशन का माहौल है. इसी बीच जेठालाल को दया की याद आ जाती है. तो रूप जेठालाल से कहती हैं कि वो टेंशन न लें वो दया को वापस लेकर आएंगी. शो में दिखाया गया था कि नया परिवार गृह प्रवेश करता है. पूरा गोकुलधाम उनके घर जाता है और सेलिब्रेट करता है. इसी दौरान नया परिवार सभी को घेवर खिलाता है. घेवर देखकर जेठालाल कहता है कि उनका दया भी बहुत अच्छा घेवर बनाती हैं. दयाबेन की कब होगी वापसी? फिर रूपा पूछती हैं कि मतलब आपकी पत्नी. वो पूछती हैं कि दया भाभी आए नहीं. वो कहां हैं? तो जेठालाल बोलते हैं कि वो कुछ समय से मायके में हैं. तो रूपा पूछती हैं कि कोई परेशानी हैं क्या? तो जेठालाल कहते हैं कि नहीं कोई परेशानी नहीं है. लेकिन जब भी वो यहां आने का सोचती है तो वहां कोई परेशानी आ जाती है. मेरा साला और सास उसे रोक लेते हैं. फिर रूपा कहती हैं- जेठा भाईसा आप टेंशन मत लीजिए. मैं आ गई हूं न. मैं दया भाभीसा से बात करूंगी. मैं उन्हें गोकुलधाम सोसायटी वापस बुला लूंगी. फिर रत्न कहते हैं- हां, मेरी रूपा बहुत मीठी है. उसकी बात को कोई मना ही नहीं कर सकता है. असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर किया रिएक्टबता दें कि हाल ही में शो के मेकर असित मोदी ने इंटरव्यू में दयाबेन की एंट्री को लेकर कहा, 'लोग अक्सर दयाबेन को लेकर सवाल करते हैं. जब दिशा वकानी ने 2017 में शो छोड़ा था तो मैं परेशान हो गया था. ये बात मैंने आजतक कही नहीं. दया और जेठा शो के लिए अहम किरदार हैं. मैंने लंबे समय तक दिशा को रिप्लेस करने के बारे में नहीं सोचा था. दिशा के साथ मेरा कोई मनमुटाव नहीं है. अब शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. पानी सिर के ऊपर चला गया है. अब दयाबेन को शो में वापस लाने का ये हाई टाइम है.' ये भी पढ़ें- ‘दारू पीती है, सिगरेट पीती है’, शिल्पा शेट्टी पर ऐसा था ससुर का रिएक्शन, अब पति राज ने खोला राज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से खबरों में हैं. शो में हाल ही में नए परिवार रत्न और रूपा ने एंट्री ली है. शो में सेलिब्रेशन का माहौल है. इसी बीच जेठालाल को दया की याद आ जाती है. तो रूप जेठालाल से कहती हैं कि वो टेंशन न लें वो दया को वापस लेकर आएंगी.
शो में दिखाया गया था कि नया परिवार गृह प्रवेश करता है. पूरा गोकुलधाम उनके घर जाता है और सेलिब्रेट करता है. इसी दौरान नया परिवार सभी को घेवर खिलाता है. घेवर देखकर जेठालाल कहता है कि उनका दया भी बहुत अच्छा घेवर बनाती हैं.
दयाबेन की कब होगी वापसी?
फिर रूपा पूछती हैं कि मतलब आपकी पत्नी. वो पूछती हैं कि दया भाभी आए नहीं. वो कहां हैं? तो जेठालाल बोलते हैं कि वो कुछ समय से मायके में हैं. तो रूपा पूछती हैं कि कोई परेशानी हैं क्या? तो जेठालाल कहते हैं कि नहीं कोई परेशानी नहीं है. लेकिन जब भी वो यहां आने का सोचती है तो वहां कोई परेशानी आ जाती है. मेरा साला और सास उसे रोक लेते हैं.
फिर रूपा कहती हैं- जेठा भाईसा आप टेंशन मत लीजिए. मैं आ गई हूं न. मैं दया भाभीसा से बात करूंगी. मैं उन्हें गोकुलधाम सोसायटी वापस बुला लूंगी. फिर रत्न कहते हैं- हां, मेरी रूपा बहुत मीठी है. उसकी बात को कोई मना ही नहीं कर सकता है.
असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर किया रिएक्ट
बता दें कि हाल ही में शो के मेकर असित मोदी ने इंटरव्यू में दयाबेन की एंट्री को लेकर कहा, 'लोग अक्सर दयाबेन को लेकर सवाल करते हैं. जब दिशा वकानी ने 2017 में शो छोड़ा था तो मैं परेशान हो गया था. ये बात मैंने आजतक कही नहीं. दया और जेठा शो के लिए अहम किरदार हैं. मैंने लंबे समय तक दिशा को रिप्लेस करने के बारे में नहीं सोचा था. दिशा के साथ मेरा कोई मनमुटाव नहीं है. अब शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. पानी सिर के ऊपर चला गया है. अब दयाबेन को शो में वापस लाने का ये हाई टाइम है.'
ये भी पढ़ें- ‘दारू पीती है, सिगरेट पीती है’, शिल्पा शेट्टी पर ऐसा था ससुर का रिएक्शन, अब पति राज ने खोला राज
What's Your Reaction?






