अमृत ​​मान इंटरव्यू | चमकने के लिए जन्मे | दिलजीत दोसांझ और सिद्धू मूस वाला | संगीत,और बहुत कुछ

Naresh kathooria ने Ent live को बताया की कैसे वो एक writer से main lead character बने उन्होंने कहा की producers ने जब उन पर confidence दिखाया तो उन्होंने इसे करने का decision लिया। उनकी और उनकी टीम का मन था कि ये फिल्म रिलीज़ के पहले ही hit हो और ऐसा ही हुआ जब Punjab से उन्हें trailer और songs release के बाद एक अच्छा resposnse मिला। Sanjeev Attri ने अपने character के बारे में बताते हुए कहा की उनका role film में important है और बाकी details film देखने पर ही पता लगेंगी। Gurmeet Bangu की कमाल की acting skills को appreciate करते हुए Naresh ने कहा कि उन्होंने बहुत ही अच्छा character play किया है।आगे team ने बताया की इस film की shooting बहुत ही funny environment में हुई है मगर हां senior stars को respect देते हुए ,Naresh ने sugar daddy के बारे में बताते हुए कहा कि इतना भी age gap सही नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि वो तीनों film में trap करते हुए इतने आगे निकल जाते हैं कि उन्हें return होना possible नहीं लगता । Deedar Gill ने बताया कि specially geydi मारने नहीं जाते बस है drive पे जाते है। Sanjeev Attri ने answer किया कि उन्हें गेड़ी मारना बहुत पसंद है। वहीं Naresh ने कहा कि उन्हें wife और बेटी के साथ जाना पसंद है। Bollywood films में उन्होंने अब comedy missing बताई और Punjabi comedy ka reason उन्होंने खुश रहने को बताया।

Nov 11, 2025 - 13:30
 0
अमृत ​​मान इंटरव्यू | चमकने के लिए जन्मे | दिलजीत दोसांझ और सिद्धू मूस वाला | संगीत,और बहुत कुछ

Naresh kathooria ने Ent live को बताया की कैसे वो एक writer से main lead character बने उन्होंने कहा की producers ने जब उन पर confidence दिखाया तो उन्होंने इसे करने का decision लिया। उनकी और उनकी टीम का मन था कि ये फिल्म रिलीज़ के पहले ही hit हो और ऐसा ही हुआ जब Punjab से उन्हें trailer और songs release के बाद एक अच्छा resposnse मिला। Sanjeev Attri ने अपने character के बारे में बताते हुए कहा की उनका role film में important है और बाकी details film देखने पर ही पता लगेंगी। Gurmeet Bangu की कमाल की acting skills को appreciate करते हुए Naresh ने कहा कि उन्होंने बहुत ही अच्छा character play किया है।आगे team ने बताया की इस film की shooting बहुत ही funny environment में हुई है मगर हां senior stars को respect देते हुए ,Naresh ने sugar daddy के बारे में बताते हुए कहा कि इतना भी age gap सही नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि वो तीनों film में trap करते हुए इतने आगे निकल जाते हैं कि उन्हें return होना possible नहीं लगता । Deedar Gill ने बताया कि specially geydi मारने नहीं जाते बस है drive पे जाते है। Sanjeev Attri ने answer किया कि उन्हें गेड़ी मारना बहुत पसंद है। वहीं Naresh ने कहा कि उन्हें wife और बेटी के साथ जाना पसंद है। Bollywood films में उन्होंने अब comedy missing बताई और Punjabi comedy ka reason उन्होंने खुश रहने को बताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow