अमिताभ, कमल हासन से मिथुन चक्रवर्ती और ममूटी तक, किस एक्टर ने जीते कितने नेशनल अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई भाषाओं में सालान सैकड़ों फिल्में बनती हैं. इन इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंसेस से कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन एक्टर्स का नाम शामिल है. एक्टर्स जिन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस से जीते हैं नेशनल अवॉर्ड अलग-अलग भाषाओं में काम करने वाले इन अभिनेताओं ने ये अवार्ड अपने नाम किया है. आइए नजर डालते हैं आईएमडीबी पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नेशनल अवॉर्ड पाने वाले सभी एक्टर्स और उनकी फिल्मों पर. उत्तम कुमार ने बंगाली सिनेमा में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 1967 में नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किया. उन्हें 'एंथनी फिरंगी' और 'चिड़ियाखाना' में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिए इस अवार्ड्स से नवाजा गया. इतना ही नहीं उत्तम कुमार पहले एक्टर थे जिनको एक ही साल में दो फिल्मों के लिए अवार्ड मिला.  अगला नाम मिथुन चक्रवर्ती का है जिन्होंने अपने डेब्यू फिल्म में ही नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. उस समय उनकी उम्र महज 26 साल थी. अभिनेता को मृगया(1976), ताहादेर कौथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1995) के लिए नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे.   हिंदी सिनेमा में इन अभिनेताओं का रहा विशेष योगदानसंजीव कुमार ने 1983 में 'दस्तक' और 'कोशिश' के लिए दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. इन फिल्मों के लिए ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह को भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. बाकी के एक्टर्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं1. नसीरुद्दीन शाह – स्पर्श, पार और इकबाल के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड 2. ओम पुरी- आरोहण, अर्ध सत्य के लिए 2 नेशनल अवॉर्ड 3. शशि कपूर- दीवार के लिए 1 नेशनल अवॉर्ड4. अमिताभ बच्चन- अग्निपथ, ब्लैक, पा और पीकू के लिए 4 नेशनल अवॉर्ड 5. नाना पाटेकर- परिंदा, क्रांतिवीर, अग्नि साक्षी के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड 6. अजय देवगन- जख्म, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, तान्हाजी के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड इसके साथ ही हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन अदाकारी के लिए अनिल कपूर, सैफ अली खान, इरफान खान, राजकुमार राव, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और मनोज बाजपेई ने भी एक-एक नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन कलाकारों ने दिखाई अपनी अनोखी प्रतिभाकमल हासन को 'मूंदरम पिरई', 'नायकन', 'थेवर मगन' और 'इंडियन' फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं. इसके अलावा ममूटी को 'ओरु वडक्कन वीरगाथा' और 'मथिलुकल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. इसके बाद, 1994 में, उन्हें "विधेयन" और "पोंथन माडा" के लिए दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.

Jul 20, 2025 - 19:30
 0
अमिताभ, कमल हासन से मिथुन चक्रवर्ती और ममूटी तक, किस एक्टर ने जीते कितने नेशनल अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई भाषाओं में सालान सैकड़ों फिल्में बनती हैं. इन इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंसेस से कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन एक्टर्स का नाम शामिल है.

एक्टर्स जिन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस से जीते हैं नेशनल अवॉर्ड 
अलग-अलग भाषाओं में काम करने वाले इन अभिनेताओं ने ये अवार्ड अपने नाम किया है. आइए नजर डालते हैं आईएमडीबी पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नेशनल अवॉर्ड पाने वाले सभी एक्टर्स और उनकी फिल्मों पर.

  • उत्तम कुमार ने बंगाली सिनेमा में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 1967 में नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किया. उन्हें 'एंथनी फिरंगी' और 'चिड़ियाखाना' में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिए इस अवार्ड्स से नवाजा गया. इतना ही नहीं उत्तम कुमार पहले एक्टर थे जिनको एक ही साल में दो फिल्मों के लिए अवार्ड मिला. 
  • अगला नाम मिथुन चक्रवर्ती का है जिन्होंने अपने डेब्यू फिल्म में ही नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. उस समय उनकी उम्र महज 26 साल थी. अभिनेता को मृगया(1976), ताहादेर कौथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1995) के लिए नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे.


 

हिंदी सिनेमा में इन अभिनेताओं का रहा विशेष योगदान
संजीव कुमार ने 1983 में 'दस्तक' और 'कोशिश' के लिए दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. इन फिल्मों के लिए ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह को भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. बाकी के एक्टर्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं
1. नसीरुद्दीन शाह – स्पर्श, पार और इकबाल के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड 
2. ओम पुरी- आरोहण, अर्ध सत्य के लिए 2 नेशनल अवॉर्ड 
3. शशि कपूर- दीवार के लिए 1 नेशनल अवॉर्ड
4. अमिताभ बच्चन- अग्निपथ, ब्लैक, पा और पीकू के लिए 4 नेशनल अवॉर्ड 
5. नाना पाटेकर- परिंदा, क्रांतिवीर, अग्नि साक्षी के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड 
6. अजय देवगन- जख्म, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, तान्हाजी के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड 
इसके साथ ही हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन अदाकारी के लिए अनिल कपूर, सैफ अली खान, इरफान खान, राजकुमार राव, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और मनोज बाजपेई ने भी एक-एक नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है.



साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन कलाकारों ने दिखाई अपनी अनोखी प्रतिभा
कमल हासन को 'मूंदरम पिरई', 'नायकन', 'थेवर मगन' और 'इंडियन' फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं. इसके अलावा ममूटी को 'ओरु वडक्कन वीरगाथा' और 'मथिलुकल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. इसके बाद, 1994 में, उन्हें "विधेयन" और "पोंथन माडा" के लिए दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow