अब कहां है टीवी का सुपरहीरो ‘बालवीर’, एक्टिंग से दूर रह कर रहे हैं ये काम
छोट पर्दे के शो 'बालवीर' ने अपने वक्त में दर्शकों को खूब दिल जीता था. आज भी ये फैंस की फेवरेट शोज की लिस्ट में शुमार है. इसमें बालवीर का किरदार एक्टर देव जोशी ने निभाया था. जिनकी मासूमियत और एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया था. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि देव अब एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. चलिए जानते हैं अब वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं… पायलट बनना चाहते हैं देव जोशी देव जोशी अब 24 साल के हो चुके हैं. उन्होंने फिलहाल अपने सपना पूरा करने के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया है. दरअसल देव एक पायलट बनकर आसमान में उड़ान भरना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों एक्टर इसकी ट्रैनिंग ले रहे हैं. इसलिए ही वो अब छोटे पर्दे से दूर हो चुके हैं. View this post on Instagram A post shared by Dev Joshi (@devjoshi28) छोटी सी उम्र में देव जोशी ने रचा ली है शादी वहीं देव जोशी अब शादीशुदा भी हैं. जी हां एक्टर ने 24 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड आरती से शादी भी कर ली है. दोनों ने अचानक शादी कर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया था. उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. जिनपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था. बता दें कि आरती से देव की मुलाकात यूरोप में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी. वो नेपाल की रहने वाली हैं. View this post on Instagram A post shared by Dev Joshi (@devjoshi28) आखिरी बार किसी शो में दिखे थे देव जोशी देव जोशी अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. जहां देव की पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार देव को ‘बालवीर रिटर्न्स’ में देखा गया था. उनका ये शो भी सुपरहिट रहा था. इस शो में देव जोशी के साथ कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. ये भी पढ़ें - कपिल शर्मा के शो पर बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, शूटिंग के बीच करवाया अस्पताल में भर्ती

छोट पर्दे के शो 'बालवीर' ने अपने वक्त में दर्शकों को खूब दिल जीता था. आज भी ये फैंस की फेवरेट शोज की लिस्ट में शुमार है. इसमें बालवीर का किरदार एक्टर देव जोशी ने निभाया था. जिनकी मासूमियत और एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया था. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि देव अब एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. चलिए जानते हैं अब वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं…
पायलट बनना चाहते हैं देव जोशी
देव जोशी अब 24 साल के हो चुके हैं. उन्होंने फिलहाल अपने सपना पूरा करने के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया है. दरअसल देव एक पायलट बनकर आसमान में उड़ान भरना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों एक्टर इसकी ट्रैनिंग ले रहे हैं. इसलिए ही वो अब छोटे पर्दे से दूर हो चुके हैं.
View this post on Instagram
छोटी सी उम्र में देव जोशी ने रचा ली है शादी
वहीं देव जोशी अब शादीशुदा भी हैं. जी हां एक्टर ने 24 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड आरती से शादी भी कर ली है. दोनों ने अचानक शादी कर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया था. उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. जिनपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था. बता दें कि आरती से देव की मुलाकात यूरोप में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी. वो नेपाल की रहने वाली हैं.
View this post on Instagram
आखिरी बार किसी शो में दिखे थे देव जोशी
देव जोशी अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. जहां देव की पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार देव को ‘बालवीर रिटर्न्स’ में देखा गया था. उनका ये शो भी सुपरहिट रहा था. इस शो में देव जोशी के साथ कई बड़े स्टार्स नजर आए थे.
ये भी पढ़ें -
कपिल शर्मा के शो पर बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, शूटिंग के बीच करवाया अस्पताल में भर्ती
What's Your Reaction?






