Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में होगा बड़ा हंगामा, राही के पति को इस तरह जाल में फंसा अपना बनाएगी माही

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में काफी ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाली है. क्योंकि अनुपमा अब वापस अहमदाबाद आ गई है. सीरियल के दर्शकों अब समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर शो में आगे क्या होने वाला है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर डांस कॉम्पिटिशन का विनर कौन बनेगा. अभी तक शो में देखने को मिला कि अहमदाबाद पहुंचने से पहले अनुपमा काफी रोती है. उसको वो दिन याद आ जाते हैं, जब उसे बेइज्जत करके शहर से बाहर निकाला गया था. वहीं, राही खूब डांस प्रैक्टिस करती है. शो में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है.राही मंदिर में अनुपमा से टकराने वाली है. माही और अनुपमा के झगड़े का फायदा उठाएगी राही  जहां वो अनुज के नाम पर अपना हक जताती हुई नजर आएगी. वहीं, अनुपमा भी राही को याद दिलवाएगी कि वो अनुज की वाइफ है.जिसके बाद मां-बेटी में काफी झगड़ा होगा.इधर, माही अनुपमा और राही के झगड़े का फायदा उठाने की कोशिश करेगी. खतरे में पड़ेगा राही का सिंदूर धोखे से वो प्रेम को शराब पिलाएगी. ऐसे में नशे में प्रेम माही के काफी क्लोज हो जाएगा. इस वजह से एक बार फिर राही का सिंदूर खतरे में पड़ने वाला है.वहीं, अनुपमा को हराने के लिए पराग नई चाल चलेगा और वोट खरीद लेगा. पराग यहीं नहीं रुकने वाला बल्कि फिनाले में भी वो अनुपमा को काफी नीचा दिखाएगा.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) अनुपमा के पैरों में गिरेगा तोषू अहमदाबाद आने के बाद जब अनुपमा शाह हाउस पहुंचेगी तो बा उसे खरी-खोटी सुनाने वाली है. लेकिन, तोषू इस बार अनुपमा के पैरों में गिर जाएगा.अनुपमा की इमेज खराब करने के लिए पराग सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करवा देगा. माही फिनाले में राही को धोखा देगी. वहीं, डांस के दौरान राही की तबियत बिगड़ जाएगी और वो बेहोश होकर गिर जाएगी. उसके बाद राही कॉम्पिटिशन से बाहर हो जाएगी और अनुपमा जीत जाएगी. हालांकि, वो अपनी जीत राही के संग शेयर करेगी. ये भी पढ़ें:-बिना जिम और डाइटिंग के कपिल शर्मा ने कैसे 63 दिनों में घटाया 11 किलों वजन? जानें- कौन सा खास रूल किया था फॉलो

Jul 29, 2025 - 11:30
 0
Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में होगा बड़ा हंगामा, राही के पति को इस तरह जाल में फंसा अपना बनाएगी माही

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में काफी ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाली है. क्योंकि अनुपमा अब वापस अहमदाबाद आ गई है. सीरियल के दर्शकों अब समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर शो में आगे क्या होने वाला है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर डांस कॉम्पिटिशन का विनर कौन बनेगा.

अभी तक शो में देखने को मिला कि अहमदाबाद पहुंचने से पहले अनुपमा काफी रोती है. उसको वो दिन याद आ जाते हैं, जब उसे बेइज्जत करके शहर से बाहर निकाला गया था. वहीं, राही खूब डांस प्रैक्टिस करती है. शो में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है.राही मंदिर में अनुपमा से टकराने वाली है.

माही और अनुपमा के झगड़े का फायदा उठाएगी राही

 जहां वो अनुज के नाम पर अपना हक जताती हुई नजर आएगी. वहीं, अनुपमा भी राही को याद दिलवाएगी कि वो अनुज की वाइफ है.जिसके बाद मां-बेटी में काफी झगड़ा होगा.इधर, माही अनुपमा और राही के झगड़े का फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

खतरे में पड़ेगा राही का सिंदूर

धोखे से वो प्रेम को शराब पिलाएगी. ऐसे में नशे में प्रेम माही के काफी क्लोज हो जाएगा. इस वजह से एक बार फिर राही का सिंदूर खतरे में पड़ने वाला है.वहीं, अनुपमा को हराने के लिए पराग नई चाल चलेगा और वोट खरीद लेगा. पराग यहीं नहीं रुकने वाला बल्कि फिनाले में भी वो अनुपमा को काफी नीचा दिखाएगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

अनुपमा के पैरों में गिरेगा तोषू

अहमदाबाद आने के बाद जब अनुपमा शाह हाउस पहुंचेगी तो बा उसे खरी-खोटी सुनाने वाली है. लेकिन, तोषू इस बार अनुपमा के पैरों में गिर जाएगा.अनुपमा की इमेज खराब करने के लिए पराग सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करवा देगा.

माही फिनाले में राही को धोखा देगी. वहीं, डांस के दौरान राही की तबियत बिगड़ जाएगी और वो बेहोश होकर गिर जाएगी. उसके बाद राही कॉम्पिटिशन से बाहर हो जाएगी और अनुपमा जीत जाएगी. हालांकि, वो अपनी जीत राही के संग शेयर करेगी.

ये भी पढ़ें:-बिना जिम और डाइटिंग के कपिल शर्मा ने कैसे 63 दिनों में घटाया 11 किलों वजन? जानें- कौन सा खास रूल किया था फॉलो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow