'अनुपमा' के सेट पर रुपाली गांगुली करती हैं गलत बर्ताव? रणदीप राय ने बताया पूरा सच
अनुपमा टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो में रुपाली गांगुली अनुपमा की भूमिका में नजर आ रही है. हाल ही में कई कलाकारों ने इस शो को छोड़ दिया. कुछ वक्त पहले ही रणदीप राय का ट्रैक भी शो में खत्म हुआ है. अनुपमा में रणदीप राय को आर्यन की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. हालांकि, बाद में आर्यन की मौत हो जाती है. शो छोड़ने के बाद कुछ कलाकारों ने रुपाली गांगुली को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं. ऐसे में रुपाली को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसी बीच रणदीप राय ने रुपाली गांगुली के बारे में न्यूज 18 से बात की है. मुझे अमेजिंग लगीं इस दौरान उनसे रुपाली के व्यवहार और रूड होने की अफवाहों के बारे में पूछा गया. एक्टर ने कहा,' यार मेरे साथ तो बहुत अमेजिंग थीं, मुझे तो लगा ही नहीं.' रणदीप ने कहा कि मुझसे ऐसा ही सवाल पहले भी पूछा गया था. लेकिन, सेट पर मुझे ऐसा कुछ फील नहीं हुआ View this post on Instagram A post shared by Rndeep Rai (@randeepraii) class="cf0">. वो बहुत स्वीट हैं कभी सेट पर ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कुछ हुआ है. कभी नहीं लगा कि कोई गिले-शिकवे हुए हों. सबने बहुत अच्छे से काम किया. लोग बोलते हैं क्योंकि मार्केट में जब कोई चीज हिट होती है तो बज्ज बन जाता है. ये भी एक वजह हो सकती है. रणदीप ने कहा कि रुपाली उनके साथ बहुत स्वीट थीं. उनका कहना था कि बाकी सबके साथ भी रुपाली बेहद स्वीट थीं.अभी तक सुधांशु पांडे, पारस कलनावत, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा जैसे कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच सबकुछ ठीक नहीं था, इसलिए उन्होंने शो को छोड़ दिया. हालांकि, सुधांशु ने कहा कि उनके और रुपाली के बीच सब कुछ सामान्य है, कोई खटास नहीं है. ये भी पढ़ें:-'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रेप केस में जमानत मिलने के बाद आशीष कपूर ने दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई

अनुपमा टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो में रुपाली गांगुली अनुपमा की भूमिका में नजर आ रही है. हाल ही में कई कलाकारों ने इस शो को छोड़ दिया. कुछ वक्त पहले ही रणदीप राय का ट्रैक भी शो में खत्म हुआ है. अनुपमा में रणदीप राय को आर्यन की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.
हालांकि, बाद में आर्यन की मौत हो जाती है. शो छोड़ने के बाद कुछ कलाकारों ने रुपाली गांगुली को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं. ऐसे में रुपाली को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसी बीच रणदीप राय ने रुपाली गांगुली के बारे में न्यूज 18 से बात की है.
मुझे अमेजिंग लगीं
इस दौरान उनसे रुपाली के व्यवहार और रूड होने की अफवाहों के बारे में पूछा गया. एक्टर ने कहा,' यार मेरे साथ तो बहुत अमेजिंग थीं, मुझे तो लगा ही नहीं.' रणदीप ने कहा कि मुझसे ऐसा ही सवाल पहले भी पूछा गया था. लेकिन, सेट पर मुझे ऐसा कुछ फील नहीं हुआ
class="cf0">.
वो बहुत स्वीट हैं
कभी सेट पर ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कुछ हुआ है. कभी नहीं लगा कि कोई गिले-शिकवे हुए हों. सबने बहुत अच्छे से काम किया. लोग बोलते हैं क्योंकि मार्केट में जब कोई चीज हिट होती है तो बज्ज बन जाता है. ये भी एक वजह हो सकती है. रणदीप ने कहा कि रुपाली उनके साथ बहुत स्वीट थीं.
उनका कहना था कि बाकी सबके साथ भी रुपाली बेहद स्वीट थीं.अभी तक सुधांशु पांडे, पारस कलनावत, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा जैसे कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच सबकुछ ठीक नहीं था, इसलिए उन्होंने शो को छोड़ दिया. हालांकि, सुधांशु ने कहा कि उनके और रुपाली के बीच सब कुछ सामान्य है, कोई खटास नहीं है.
ये भी पढ़ें:-'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रेप केस में जमानत मिलने के बाद आशीष कपूर ने दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई
What's Your Reaction?






