Bigg Boss 19: सलमान खान पर जोक मारना प्रणित को पड़ा भारी, वीकेंड का वार में भाईजान ने लगाई क्लास

सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है. इस शो का पहला हफ्ता काफी शानदार रहा है. शो में काफी सारे नए चेहरे देखने को मिले हैं जिन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है. आज इस शो का पहला वीकेंड का वार होने वाला है. जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट की तारीफ करते नजर आएंगे तो कुछ को जोर से फटकार भी पड़ने वाली है. सलमान खान का पारा स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर भी फूटने वाला है. बिग बॉस 19 वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आ गया है. जिसमें सलमान खान शुरू में तो मस्ती के मूड में नजर आते हैं मगर वो धीरे-धीरे सब कंटेस्टेंट पर आते हुए भड़कने लगते हैं. सलमान के गुस्से का पहले ही वीकेंड का वार में शिकार हुए कॉमेडियन प्रणित मोरे. प्रणित ने पिछले एक हफ्ते में सलमान खान पर कई जोक्स मारे होंगे जिसकी वजह से सलमान को गुस्सा आ गया. प्रणित पर आया सलमान को गुस्सा सलमान खान अचानक से प्रणित का नाम लेते हैं और कहते हैं- 'मुझे पता है आपने मुझपर क्या-क्या बोला है, क्या-क्या जोक किए हैं. जो सही नहीं हैं. जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह अंदर होता तो आप कैसे रिएक्ट करते. आपको लोगों को हंसवाना था, मेरा नाम यूज करके, आपने वो किया. मुझे लगता है आपको बिलो द बेल्ट नहीं जाना चाहिए.' सलमान की इस डांट के बाद प्रणित नीचे मुंह करके बैठे रहे.'           View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) बता दें प्रणित के अलावा वीकेंड के वार में बसीर को भी डांट पड़ने वाली है. वहीं शो में तान्या मित्तल की खूब तारीफ हो रही है. कंटेस्टेंट उन्हें फेक कह रहे हैं मगर ऑडियंस उन्हें काफी पसंद कर रही है. तान्या की बिग बॉस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर क्यों पैदा करना चाहती हैं 3 बच्चे? 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस ने किया खुलासा- बोलीं- 'वो डबल ढोलकी...'

Aug 30, 2025 - 15:30
 0
Bigg Boss 19: सलमान खान पर जोक मारना प्रणित को पड़ा भारी, वीकेंड का वार में भाईजान ने लगाई क्लास

सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है. इस शो का पहला हफ्ता काफी शानदार रहा है. शो में काफी सारे नए चेहरे देखने को मिले हैं जिन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है. आज इस शो का पहला वीकेंड का वार होने वाला है. जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट की तारीफ करते नजर आएंगे तो कुछ को जोर से फटकार भी पड़ने वाली है. सलमान खान का पारा स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर भी फूटने वाला है.

बिग बॉस 19 वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आ गया है. जिसमें सलमान खान शुरू में तो मस्ती के मूड में नजर आते हैं मगर वो धीरे-धीरे सब कंटेस्टेंट पर आते हुए भड़कने लगते हैं. सलमान के गुस्से का पहले ही वीकेंड का वार में शिकार हुए कॉमेडियन प्रणित मोरे. प्रणित ने पिछले एक हफ्ते में सलमान खान पर कई जोक्स मारे होंगे जिसकी वजह से सलमान को गुस्सा आ गया.

प्रणित पर आया सलमान को गुस्सा

सलमान खान अचानक से प्रणित का नाम लेते हैं और कहते हैं- 'मुझे पता है आपने मुझपर क्या-क्या बोला है, क्या-क्या जोक किए हैं. जो सही नहीं हैं. जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह अंदर होता तो आप कैसे रिएक्ट करते. आपको लोगों को हंसवाना था, मेरा नाम यूज करके, आपने वो किया. मुझे लगता है आपको बिलो द बेल्ट नहीं जाना चाहिए.' सलमान की इस डांट के बाद प्रणित नीचे मुंह करके बैठे रहे.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें प्रणित के अलावा वीकेंड के वार में बसीर को भी डांट पड़ने वाली है. वहीं शो में तान्या मित्तल की खूब तारीफ हो रही है. कंटेस्टेंट उन्हें फेक कह रहे हैं मगर ऑडियंस उन्हें काफी पसंद कर रही है. तान्या की बिग बॉस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर क्यों पैदा करना चाहती हैं 3 बच्चे? 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस ने किया खुलासा- बोलीं- 'वो डबल ढोलकी...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow