War 2 Vs Coolie Box Office Day 4: संडे को ‘वॉर 2’और ‘कुली’ में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस पर कमाई की दौड़ में कौन चल रही आगे?
ये इंडीपेंडेंस डे ब्लॉकबस्टर बैटल ग्राउंड में बदला हुआ नजर आया. दरअसल पर्दे पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की जबरदस्त भिड़ंत हुई. दोनों फिल्मों ने 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा उठाकर भारी भीड़ खींची. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में से किसने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन किया है? ‘कुली’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई‘कुली’ ने इंडीपेंडेंस डे वीकेंड पर जमकर कमाई की है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ‘कुली’ को यूं तो मिक्स्ड रिव्यू मिले लेकिन इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और ये बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. 20 मिनट के एक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स और लोकेश के ट्रेडमार्क थ्रिल के साथ, फिल्म तमिल बाजार पर हावी है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, कुली ने चौथे दिन यानी संडे को 35 करोड़ रुपये कमाए हैं. सी के साथ भारत में इसकी चार दिनों की कुल कमाई 194.25 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म अब 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुँच गई है. स्टार पावर के बावजूद वॉर 2 की कमाई में गिरावट जारीदूसरी ओर, अयान मुखर्जी की वॉर 2, वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. इस मूवी को लेकर फैंस में रिलीज से पहले ही जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. वहीं 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी अच्छी शुरुआत हुई. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा भी हुआ. लेकिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन गिर गया और ये रजनीकात की कुली से पिछ़ड़ गई है. दरअसल ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद, इस स्पाई थ्रिलर को अपने प्रीक्वल जैसा इम्पैक्ट ना न दिखाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. वहीं कमाई की बात करें को सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने चौथे दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में इसकी चार दिनों की कमाई अब 173.60 करोड़ रुपये हो गई हैय अच्छी शुरुआत के बावजूद, फिल्म ने कुली की तुलना में वीकेंड में ज़्यादा गिरावट दर्ज की है. रिकॉर्ड और ग्लोबल बॉक्स ऑफिसएक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए, कुली ने केवल तीन दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, और विजय की लियो फिल्म का सबसे तेज़ तमिल फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया गै. इंडस्ट्री के जानकार रजनीकांत के बेजोड़ करिश्मे और साउथ इंडियन मार्केट में उनके दबदबे को इसकी वजह मानते हैं. इस बीच, वॉर 2 अपनी कमाई को स्थिर रखने के लिए वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड है. हालाँकि इसे एक नया आयाम मिल सकता है, लेकिन ट्रेड एनालिस्टों का कहना है कि फिल्म के लिए कुली के आगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना मुश्किल होगाय बॉक्स ऑफिस पर कौन चल रहा आगे?कुली जिस तरह से कमाई कर रही है अगर यह सिलसिला जारी रहता है, तो यह लियो के भारत में 400 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड पर 605 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती है. वहीं वॉर 2 के पास अभी भी अपनी स्थिति सुधारने का मौका है, लेकिन फिलहाल, रजनीकांत स्टारर कुली स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस की दौड़ में मजबूती से आगे चल रही है. ये भी पढ़ें:-War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात

ये इंडीपेंडेंस डे ब्लॉकबस्टर बैटल ग्राउंड में बदला हुआ नजर आया. दरअसल पर्दे पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की जबरदस्त भिड़ंत हुई. दोनों फिल्मों ने 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा उठाकर भारी भीड़ खींची. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में से किसने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन किया है?
‘कुली’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई
‘कुली’ ने इंडीपेंडेंस डे वीकेंड पर जमकर कमाई की है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ‘कुली’ को यूं तो मिक्स्ड रिव्यू मिले लेकिन इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और ये बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. 20 मिनट के एक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स और लोकेश के ट्रेडमार्क थ्रिल के साथ, फिल्म तमिल बाजार पर हावी है.
- सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, कुली ने चौथे दिन यानी संडे को 35 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- सी के साथ भारत में इसकी चार दिनों की कुल कमाई 194.25 करोड़ रुपये हो गई है.
- फिल्म अब 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुँच गई है.
स्टार पावर के बावजूद वॉर 2 की कमाई में गिरावट जारी
दूसरी ओर, अयान मुखर्जी की वॉर 2, वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. इस मूवी को लेकर फैंस में रिलीज से पहले ही जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. वहीं 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी अच्छी शुरुआत हुई. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा भी हुआ. लेकिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन गिर गया और ये रजनीकात की कुली से पिछ़ड़ गई है. दरअसल ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद, इस स्पाई थ्रिलर को अपने प्रीक्वल जैसा इम्पैक्ट ना न दिखाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. वहीं कमाई की बात करें को
- सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने चौथे दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की.
- भारत में इसकी चार दिनों की कमाई अब 173.60 करोड़ रुपये हो गई हैय
- अच्छी शुरुआत के बावजूद, फिल्म ने कुली की तुलना में वीकेंड में ज़्यादा गिरावट दर्ज की है.
रिकॉर्ड और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस
एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए, कुली ने केवल तीन दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, और विजय की लियो फिल्म का सबसे तेज़ तमिल फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया गै. इंडस्ट्री के जानकार रजनीकांत के बेजोड़ करिश्मे और साउथ इंडियन मार्केट में उनके दबदबे को इसकी वजह मानते हैं. इस बीच, वॉर 2 अपनी कमाई को स्थिर रखने के लिए वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड है. हालाँकि इसे एक नया आयाम मिल सकता है, लेकिन ट्रेड एनालिस्टों का कहना है कि फिल्म के लिए कुली के आगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना मुश्किल होगाय
बॉक्स ऑफिस पर कौन चल रहा आगे?
कुली जिस तरह से कमाई कर रही है अगर यह सिलसिला जारी रहता है, तो यह लियो के भारत में 400 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड पर 605 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती है. वहीं वॉर 2 के पास अभी भी अपनी स्थिति सुधारने का मौका है, लेकिन फिलहाल, रजनीकांत स्टारर कुली स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस की दौड़ में मजबूती से आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें:-War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात
What's Your Reaction?






