War 2 Box Office Collection Day 11: ‘वॉर 2’ की कमाई में दूसरे संडे आई तेजी, क्या बन पाई साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?
ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन उसने सिनेमाघरों में इसकी परफॉर्मेंस काफी निराशाजनर रही है. हालांकि पहले हफ्ते में कमाई के लिए जद्दोजहद करने के बाद वीकेंड पर इसके कलेक्शन में उछाल भी आया है. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे कितना कलेक्शन किया है? ‘वॉर 2’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई? सिनेमाई दुनिया में हर सीक्वल कामयाब नहीं होता. यशराज फिल्म्स (YRF) की स्पाई यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज फिल्म का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’, सितारों से सजे कलाकारों और एक्शन से भरपूर विजुअल्स और खूब प्रमोशन के साथ सिनेमाघरों में उतरी थी लेकिन शुरुआती बज के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ही साबित हुई . हालांकि फिल्म ने पहले हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे बावजूद इसके ये अपनी लागत (400 करोड़) नहीं वसूल पाई. लेकिन दूसरे वीकेंड पर ‘वॉर 2’ ने अपनी रफ्तार बढ़ाई है और इसी के साथ इसकी कमाई में तेजी भी आई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘वॉर 2’ ने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ कमाए थे. इसके बाद इसकी कमाई में दूसरे शुक्रवार 20 फीसदी की गिरावट आई और इसने 4 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन दूसरे शनिवार ‘वॉर 2’ ने 56.25 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 6.25 करोड़ की कमाई की. वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार 6.50 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 221 करोड़ रुपये हो गई है. ‘वॉर 2’ साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन पाई? ‘वॉर 2’ अब 2025 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए ‘महावतार नरसिम्हा’ से मुकाबला कर रही है. इस भारतीय एनिमेटेड एपिक एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा होने के बाद भी गदर मचाया हुआ है. महावतार नरसिम्हा की 31 दिनों की कुल कमाई 230 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं वॉर 2 की कुल कमाई बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ हो पाई है. ऐसे में ये दूसरे संडे को महावतार नरसिम्हा को पीछे छोड़ने से चूक गई है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘वॉर 2’ महावतार नरसिम्हा को वीकडेज में मात दे कर साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन पाती है या नहीं. क्या बजट वसूल पाएगी ‘वॉर 2’? ‘वॉर 2’ की कमाई में दूसरे वीकेंड पर बेशक तेजी देखी गई लेकिन ये अभी भी अपने बजट वसलूने से काफी दूसर है. वहीं वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आनी तय है. ऐसे में इसका अपनी लागत निकालना मुश्किल लग रहा है. ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड नहीं, साउथ एक्टर संग आखिरी फिल्म करेंगे 'हेरा-फेरी 3' डायरेक्टर प्रियदर्शन, 100वीं मूवी करते ही होंगे रिटायर

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन उसने सिनेमाघरों में इसकी परफॉर्मेंस काफी निराशाजनर रही है. हालांकि पहले हफ्ते में कमाई के लिए जद्दोजहद करने के बाद वीकेंड पर इसके कलेक्शन में उछाल भी आया है. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे कितना कलेक्शन किया है?
‘वॉर 2’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
सिनेमाई दुनिया में हर सीक्वल कामयाब नहीं होता. यशराज फिल्म्स (YRF) की स्पाई यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज फिल्म का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’, सितारों से सजे कलाकारों और एक्शन से भरपूर विजुअल्स और खूब प्रमोशन के साथ सिनेमाघरों में उतरी थी लेकिन शुरुआती बज के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ही साबित हुई . हालांकि फिल्म ने पहले हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे बावजूद इसके ये अपनी लागत (400 करोड़) नहीं वसूल पाई. लेकिन दूसरे वीकेंड पर ‘वॉर 2’ ने अपनी रफ्तार बढ़ाई है और इसी के साथ इसकी कमाई में तेजी भी आई है.
- फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘वॉर 2’ ने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ कमाए थे.
- इसके बाद इसकी कमाई में दूसरे शुक्रवार 20 फीसदी की गिरावट आई और इसने 4 करोड़ का कलेक्शन किया.
- लेकिन दूसरे शनिवार ‘वॉर 2’ ने 56.25 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 6.25 करोड़ की कमाई की.
- वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार 6.50 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 221 करोड़ रुपये हो गई है.
‘वॉर 2’ साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन पाई?
‘वॉर 2’ अब 2025 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए ‘महावतार नरसिम्हा’ से मुकाबला कर रही है. इस भारतीय एनिमेटेड एपिक एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा होने के बाद भी गदर मचाया हुआ है. महावतार नरसिम्हा की 31 दिनों की कुल कमाई 230 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं वॉर 2 की कुल कमाई बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ हो पाई है. ऐसे में ये दूसरे संडे को महावतार नरसिम्हा को पीछे छोड़ने से चूक गई है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘वॉर 2’ महावतार नरसिम्हा को वीकडेज में मात दे कर साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन पाती है या नहीं.
क्या बजट वसूल पाएगी ‘वॉर 2’?
‘वॉर 2’ की कमाई में दूसरे वीकेंड पर बेशक तेजी देखी गई लेकिन ये अभी भी अपने बजट वसलूने से काफी दूसर है. वहीं वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आनी तय है. ऐसे में इसका अपनी लागत निकालना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड नहीं, साउथ एक्टर संग आखिरी फिल्म करेंगे 'हेरा-फेरी 3' डायरेक्टर प्रियदर्शन, 100वीं मूवी करते ही होंगे रिटायर
What's Your Reaction?






