Vash Level 2 Box Office Day 2: 'कुली'-'वॉर 2' हुई फेल, इस हॉरर थ्रिलर फिल्म से थर्राया बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार

जानकी बोदीवाला हिट सुपरनैचुरल फिल्म ‘वश’ के मच अवेटेड सीक्वल के साथ लौट आई हैं. प्रीक्वल की तुलना में, ‘वश लेवल 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस गुजराती फिल्म को हिंदी दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है. हालांकि अब शुक्रवार को इसे सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ से मुकाबला करना पड़ेगा. लेकिन अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्पीड बनाए रखती है और वीकेंड में इसके कलेक्शन में उछाल आता है तो इस बात की बहुत ज्यादा पॉसिबिलीटी है कि ये अपने प्रीक्वल के कलेक्शन को पार कर जाएगी. उससे पहले चलिए यहां जानते हैं ‘वश लेवल 2’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है?  ‘वश लेवल 2’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई? ‘वश लेवल 2’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें फिल्म ने गुजराती भाषा में 85 लाख कमाए थे जबकि हिंदी में इसने 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वश लेवल 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 1 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘वश लेवल 2’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 2.30 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म को सिनेमाघरों में 8.60 प्रतिशत गुजराती दर्शकों ने देखा, जबकि इसे हिंदी में 13.73 प्रतिशत दर्शकों ने देखा. वश 2 के सुबह के शो (हिंदी) में 9.30 प्रतिशत, दोपहर के शो में 15.05 प्रतिशत, शाम के शो में 14.07 प्रतिशत और रात के शो में 16.48 प्रतिशत दर्शक थे. हिंदी की तुलना में गुजराती में दर्शक कम थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Big Box Series Pvt Ltd (@big_box_series) वॉर 2-कुली के आगे ‘वश लेवल 2’ कर रही अच्छा परफॉर्मदिलचस्प बात ये है कि ‘वश लेवल 2’ उस समय रिलीज हुई है जब सिनेमाघरों में पहले से बड़े बजट की बडी स्टार कास्ट वाली फिल्में वॉर 2 और कुली मौजूद हैं. इन दोनों फिल्मों के आगे भी ‘वश लेवल 2’ करोड़ो में कमाई कर रही है ये हैरानी की बात है. मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर ‘वश लेवल 2’ की कमाई में और तेजी आएगी.  ‘वश लेवल 2’ का बजट, स्टार कास्ट और प्लॉटबता दें कि ‘वश लेवल 2’ का बजट 5 से 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में जानकी बोदीवाला, हितु कनोडिया, जानकी बोदीवाला, हितेन कुमार और मोनल गज्जर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि आर्या अभी भी उस काली शक्ति से प्रभावित है जिसने 12 साल पहले उसे कंट्रोल किया था. उसके पिता को उसकी हालत का एहसास होता है. कई अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं और इस बार भी, उसे अपनी बेटी को बचाना है. कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित इस फिल्म को के.एस. एंटरटेनमेंट स्टूडियोज, अनंता बिज़नेसकॉर्प, पटेल प्रोसेसिंग स्टूडियोज और बिग बॉक्स सीरीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 15: तीसरे गुरुवार बुरी तरह लुढ़की 'वॉर 2', क्या 'टाइगर 3' का कर पाएगी शिकार, जानें- कलेक्शन  

Aug 29, 2025 - 09:30
 0
Vash Level 2 Box Office Day 2: 'कुली'-'वॉर 2' हुई फेल, इस हॉरर थ्रिलर फिल्म से थर्राया बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार

जानकी बोदीवाला हिट सुपरनैचुरल फिल्म ‘वश’ के मच अवेटेड सीक्वल के साथ लौट आई हैं. प्रीक्वल की तुलना में, ‘वश लेवल 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस गुजराती फिल्म को हिंदी दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है. हालांकि अब शुक्रवार को इसे सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ से मुकाबला करना पड़ेगा. लेकिन अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्पीड बनाए रखती है और वीकेंड में इसके कलेक्शन में उछाल आता है तो इस बात की बहुत ज्यादा पॉसिबिलीटी है कि ये अपने प्रीक्वल के कलेक्शन को पार कर जाएगी. उससे पहले चलिए यहां जानते हैं ‘वश लेवल 2’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है? 

वश लेवल 2’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
‘वश लेवल 2’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें फिल्म ने गुजराती भाषा में 85 लाख कमाए थे जबकि हिंदी में इसने 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है.

  • सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वश लेवल 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 1 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘वश लेवल 2’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 2.30 करोड़ रुपये हो गई है.

फिल्म को सिनेमाघरों में 8.60 प्रतिशत गुजराती दर्शकों ने देखा, जबकि इसे हिंदी में 13.73 प्रतिशत दर्शकों ने देखा. वश 2 के सुबह के शो (हिंदी) में 9.30 प्रतिशत, दोपहर के शो में 15.05 प्रतिशत, शाम के शो में 14.07 प्रतिशत और रात के शो में 16.48 प्रतिशत दर्शक थे. हिंदी की तुलना में गुजराती में दर्शक कम थे.

 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Big Box Series Pvt Ltd (@big_box_series)

वॉर 2-कुली के आगे ‘वश लेवल 2’ कर रही अच्छा परफॉर्म
दिलचस्प बात ये है कि ‘वश लेवल 2’ उस समय रिलीज हुई है जब सिनेमाघरों में पहले से बड़े बजट की बडी स्टार कास्ट वाली फिल्में वॉर 2 और कुली मौजूद हैं. इन दोनों फिल्मों के आगे भी ‘वश लेवल 2’ करोड़ो में कमाई कर रही है ये हैरानी की बात है. मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर ‘वश लेवल 2’ की कमाई में और तेजी आएगी.

 ‘वश लेवल 2’ का बजट, स्टार कास्ट और प्लॉट
बता दें कि ‘वश लेवल 2’ का बजट 5 से 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में जानकी बोदीवाला, हितु कनोडिया, जानकी बोदीवाला, हितेन कुमार और मोनल गज्जर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि आर्या अभी भी उस काली शक्ति से प्रभावित है जिसने 12 साल पहले उसे कंट्रोल किया था. उसके पिता को उसकी हालत का एहसास होता है. कई अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं और इस बार भी, उसे अपनी बेटी को बचाना है.

कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित इस फिल्म को के.एस. एंटरटेनमेंट स्टूडियोज, अनंता बिज़नेसकॉर्प, पटेल प्रोसेसिंग स्टूडियोज और बिग बॉक्स सीरीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 15: तीसरे गुरुवार बुरी तरह लुढ़की 'वॉर 2', क्या 'टाइगर 3' का कर पाएगी शिकार, जानें- कलेक्शन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow