Twinkle Khanna Net Worth: बिना फिल्में किए भी करोड़पति हैं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना, कमाई में माधुरी, कैटरीना और काजोल से आगे

ट्विंकल खन्ना बेशक अक्षय कुमार की वाइफ हैं. लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कभी फिल्मों में काम करने वाली ट्विंकल अब प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और ऑथर हैं. ट्विंकल अभी तक कई बुक लिख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. ट्विंकल ने अपने करियर में बेशक गिनी-चुनी फिल्में ही की हों लेकिन उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. 29 दिसंबर 1973 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के घर ट्विंकल का जन्म हुई. ट्विंकल जब 12वीं क्लास में पढ़ती थीं, उस दौरान वो चार्ट्ड अकाउंटेट बनना चाह रही थीं. बाद में अपने पेरेंट्स के नक्शे-कदम पर चलते हुए उन्होंने इंडस्ट्री ज्वॉइन कर ली. ट्विंकल ने बॉबी देओल के साथ 1995 में बरसात से बॉलीवुड में कदम रखा. उसके बाद उन्हें 'जान', 'इतिहास', 'जब प्यार किसी से होता है', 'बादशाह', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'जोरू का गुलाम' जैसी फिल्मों में देखा गया.           View this post on Instagram                       A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) हालांकि, अक्षय कुमार के संग शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. ट्विंकल ने बतौर प्रोड्यूसर 'तीस मार खां', 'थैंक्यू', 'पटियाला हाउस', 'खिलाड़ी 686' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया. 2015 में उन्होंने Mrs Funnybones नाम से पहली बुक लिखी. उसके बाद और भी कई किताबें प्रकाशित हुईं. ट्विंकल कॉलम भी लिखा करती हैं. किसी भी मुद्दे पर वो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. Koimoi के अनुसार ट्विंकल की नेटवर्थ 350 करोड़ रुपए है. ट्विंकल ने अपने करियर में सिर्फ 16 फिल्में की हैं फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं और नेटवर्थ के मामले में माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और काजोल जैसी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है.           View this post on Instagram                       A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) माधुरी दीक्षित नेटवर्थ माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में 70 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. माधुरी अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस के साथ-साथ अपने एक्सप्रेशन से लोगों को दीवाना बना देती हैं. Siasat के अनुसार माधुरी की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपए है. काजोल नेटवर्थ काजोल 90 के दश्क की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं. एक्ट्रेस अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. हाल ही में उन्हें मां में देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार काजोल की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी 249 करोड़ रुपए के आसपास है. कैटरीना कैफ नेटवर्थ कैटरीना कैफ सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि बिजनेस से भी मोटी कमाई करती हैं. एक्ट्रेस ने कई ब्रांड्स में भी इंवेस्ट कर रखा है. एक्ट्रेस अपने ब्यूटी ब्रांड से सालाना 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं. एक्ट्रेस किसी भी फिल्म के लिए 15 से 21 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं. The Indian Express के अनुसार कैटरीना की नेटवर्थ 240 करोड़ रुपए है. ये भी पढ़ें:-'बिग बॉस' की इस एक्स कंटेस्टेंट पर बनाया गया लिपकिस करने का प्रेशर, छलका दर्द  

Sep 10, 2025 - 16:30
 0
Twinkle Khanna Net Worth: बिना फिल्में किए भी करोड़पति हैं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना, कमाई में माधुरी, कैटरीना और काजोल से आगे

ट्विंकल खन्ना बेशक अक्षय कुमार की वाइफ हैं. लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कभी फिल्मों में काम करने वाली ट्विंकल अब प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और ऑथर हैं. ट्विंकल अभी तक कई बुक लिख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.

ट्विंकल ने अपने करियर में बेशक गिनी-चुनी फिल्में ही की हों लेकिन उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. 29 दिसंबर 1973 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के घर ट्विंकल का जन्म हुई. ट्विंकल जब 12वीं क्लास में पढ़ती थीं, उस दौरान वो चार्ट्ड अकाउंटेट बनना चाह रही थीं.

बाद में अपने पेरेंट्स के नक्शे-कदम पर चलते हुए उन्होंने इंडस्ट्री ज्वॉइन कर ली. ट्विंकल ने बॉबी देओल के साथ 1995 में बरसात से बॉलीवुड में कदम रखा. उसके बाद उन्हें 'जान', 'इतिहास', 'जब प्यार किसी से होता है', 'बादशाह', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'जोरू का गुलाम' जैसी फिल्मों में देखा गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

हालांकि, अक्षय कुमार के संग शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. ट्विंकल ने बतौर प्रोड्यूसर 'तीस मार खां', 'थैंक्यू', 'पटियाला हाउस', 'खिलाड़ी 686' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया. 2015 में उन्होंने Mrs Funnybones नाम से पहली बुक लिखी.

उसके बाद और भी कई किताबें प्रकाशित हुईं. ट्विंकल कॉलम भी लिखा करती हैं. किसी भी मुद्दे पर वो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. Koimoi के अनुसार ट्विंकल की नेटवर्थ 350 करोड़ रुपए है. ट्विंकल ने अपने करियर में सिर्फ 16 फिल्में की हैं फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं और नेटवर्थ के मामले में माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और काजोल जैसी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

माधुरी दीक्षित नेटवर्थ

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में 70 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. माधुरी अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस के साथ-साथ अपने एक्सप्रेशन से लोगों को दीवाना बना देती हैं. Siasat के अनुसार माधुरी की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपए है.

काजोल नेटवर्थ

काजोल 90 के दश्क की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं. एक्ट्रेस अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. हाल ही में उन्हें मां में देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार काजोल की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी 249 करोड़ रुपए के आसपास है.

कैटरीना कैफ नेटवर्थ

कैटरीना कैफ सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि बिजनेस से भी मोटी कमाई करती हैं. एक्ट्रेस ने कई ब्रांड्स में भी इंवेस्ट कर रखा है. एक्ट्रेस अपने ब्यूटी ब्रांड से सालाना 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं. एक्ट्रेस किसी भी फिल्म के लिए 15 से 21 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं. The Indian Express के अनुसार कैटरीना की नेटवर्थ 240 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें:-'बिग बॉस' की इस एक्स कंटेस्टेंट पर बनाया गया लिपकिस करने का प्रेशर, छलका दर्द

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow